पुलिस लाईन से मोटर पम्प का तार चोरी करने वाला आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अनूपपुर
कोतवाली पुलिस अनूपपुर द्वारा पुलिस लाईन, अनूपपुर में पानी सप्लाई हेतु लगी विद्युत मोटर के इलेक्ट्रिक केबिल को चोरी करने वाले आरोपी सियासरण कोल निवासी मानपुर अनूपपुर को गिरफ्तार कर चोरी किया गया इलेक्ट्रिक केबिल जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 03 नवंबर 2025 को राजेश पाल पिता प्रीतम पाल उम्र करीब 30 साल निवासी पुलिस कालोनी, पुलिस लाईन, अनूपपुर के द्वारा थाना कोतवाली अनूपपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि पुलिस लाईन के आवासीय क्वार्टरों में पानी की सप्लाई हेतु कुंआ में लगे विद्युत मोटर के इलेक्ट्रिक केबिल को पम्प हाऊस से करीब 40 मीटर इलेक्ट्रिक केबिल अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है जो उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 514/25 धारा 331(4),305 (ए) बी.एन.एस. पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना की गई।
टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक शेख रसीद आरक्षक अब्दुल कलीम, दीपक बुन्देला की टीम के द्वारा आरोपी सिवासरण कोल पिता मंगल कोल उम्र 28 साल निवासी ग्राम मानपुर थाना कोतवाली अनूपपुर को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया 40 मीटर इलेक्ट्रिक केबिल कीमती 2000 रूपये एवं तार काटने में प्रयुक्त लोहे का प्लास जप्त किया गया है। पुलिस लाईन, अनूपपुर में रहने वाले पुलिस परिवारजनो ने थाना कोतवाली की त्वरित कार्यवाही हेतु आभार व्यक्त किया है।
