युवती की तस्वीर का दुरुपयोग कर बनाई फर्जी आईडी 2 आरोपी गिरफ्तार


शहडोल

थाना सोहागपुर में एक युवती द्वारा आवेदन प्रस्तुत कर सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘इंस्टाग्राम’ पर उसकी व्यक्तिगत छवि को क्षति पहुँचाने के उद्देश्य से बनाई गई फर्जी आईडी की शिकायत की गई थी।

शिकायत में बताया गया कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सोशल मीडिया पर युवती की तस्वीरों का दुरुपयोग करते हुए फर्जी आईडी बनाई गई, जिसमें फरियादिया की आपत्तिजनक फोटो व वीडियो पोस्ट कर सामाजिक छवि को ठेस पहुँचाई गई। इन फर्जी आईडी के माध्यम से युवती के परिजनों और जान-पहचान के लोगों को जोड़ा गया और लगातार अश्लील सामग्री प्रसारित की जा रही थी। आवेदन पर थाना सोहागपुर पुलिस द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए साइबर सेल की तकनीकी सहायता से आरोपियों की पहचान की गई और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों में मो. इमरान खान पिता वसीम खान, उम्र 23 वर्ष, निवासी पान तलैय्या, जबलपुर, श्रेय रजक पिता सुरेश रजक, उम्र 19 वर्ष, निवासी ग्राम बिलहरी, थाना अधारताल, जबलपुर, उक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध आईटी एक्ट एवं भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर न्यायालय पेश किया गया।

बस से ओवरटेक के कारण स्विफ्ट कार भिड़ी, घायल अस्पताल में भर्ती


शहडोल

जिले के गोहपारू थाना अंतर्गत ग्राम असवारी के पास एक मोड़ पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक तेज़ रफ्तार स्विफ्ट कार ओवरटेक करते समय सामने से आ रहे वाहन से जा भिड़ी। हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया, हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई, यह राहत की बात रही।

खबर है कि गोहपारू-असवारी मार्ग पर एक बस को तेज़ी से ओवरटेक करने की कोशिश में स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा से आ रहे वाहन से टकरा गई। दुर्घटना इतनी ज़ोरदार थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया और घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। गनीमत रही कि दुर्घटना के समय बस और सामने से आ रहे वाहन दोनों के चालकों ने संतुलन बनाए रखा, जिससे किसी प्रकार की बड़ी जनहानि टल गई। घटना की जानकारी मिलते ही गोहपारू थाना पुलिस मौके पर पहुँची और स्थिति का जायज़ा लिया।

स्थानीय लोगों के अनुसार असवारी मोड़ पर पहले भी कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं और बार-बार चेतावनी के बावजूद तेज़ रफ्तार व ओवरटेक की प्रवृत्ति हादसों का कारण बन रही है। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

अवैध रेत उत्तखनन, परिवहन पर ट्रैक्टर जप्त


अनूपपुर

मुखबिर द्वारा सूचना मिली की की तिपान नदी गोबरी घाट मे एक आईसर 333 नीले कलर का ट्रेक्टर बिना नम्बर का चालक नदी के किनारे ट्रेक्टर खडा करके रेता चोरी करके लोड कर लिया है, और लेकर निकलने वाला है, सूचना पर पुलिस टीम जैसे ही तिपान नदी गोबरी घाट के पास पहुंचे की ट्रेक्टर का चालक पुलिस की गाडी आते देखकर ट्रेक्टर ट्राली खडी कर दूसरी तरफ भाग गया, जिसका पीछा किया गया तो वह जंगल मे घुस गया और जंगल झाडियो एवं अंधेरा का फायदा उठाकर दूर निकल गया, तब तिपान नदी गोबरी घाट से नीले रंग का एक आईसर 333 कम्पनी का ट्रेक्टर जिसके पीछे ट्राली लगी थी तथा ट्राली मे 03 घन मीटर चोरी का रेता लोड था, बिना नम्बर का ट्रेक्टर जिसका चेचिस नम्बर S324E50330 लिखा था उक्त ट्रेक्टर ट्राली को अवैध रेत लोड कर परिवहन करते पाये जाने पर मौके जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया, जप्तशुदा ट्रेक्टर ट्राली के वापस थाना सुरक्षार्थ लाया गया, उक्त ट्रेक्टर चालक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपराध धारा 303(2) बीएनएस, 4/21 खनिज अधिनियम का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।                 

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget