अवैध रेत उत्तखनन, परिवहन पर ट्रैक्टर जप्त
अनूपपुर
मुखबिर द्वारा सूचना मिली की की तिपान नदी गोबरी घाट मे एक आईसर 333 नीले कलर का ट्रेक्टर बिना नम्बर का चालक नदी के किनारे ट्रेक्टर खडा करके रेता चोरी करके लोड कर लिया है, और लेकर निकलने वाला है, सूचना पर पुलिस टीम जैसे ही तिपान नदी गोबरी घाट के पास पहुंचे की ट्रेक्टर का चालक पुलिस की गाडी आते देखकर ट्रेक्टर ट्राली खडी कर दूसरी तरफ भाग गया, जिसका पीछा किया गया तो वह जंगल मे घुस गया और जंगल झाडियो एवं अंधेरा का फायदा उठाकर दूर निकल गया, तब तिपान नदी गोबरी घाट से नीले रंग का एक आईसर 333 कम्पनी का ट्रेक्टर जिसके पीछे ट्राली लगी थी तथा ट्राली मे 03 घन मीटर चोरी का रेता लोड था, बिना नम्बर का ट्रेक्टर जिसका चेचिस नम्बर S324E50330 लिखा था उक्त ट्रेक्टर ट्राली को अवैध रेत लोड कर परिवहन करते पाये जाने पर मौके जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया, जप्तशुदा ट्रेक्टर ट्राली के वापस थाना सुरक्षार्थ लाया गया, उक्त ट्रेक्टर चालक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपराध धारा 303(2) बीएनएस, 4/21 खनिज अधिनियम का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।