भूमि की खरीदी बिक्री का कमीशन न देने पर को पीटा, युवक गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती, आरोपी गिरफ्तार


शहडोल 

जिले के बुढ़ार में भूमि की खरीदी बिक्री के मामले में एक युवक को 10 लाख रुपए का कमीशन न देने की वजह से जघन्य तरीके से पीटने का मामला सामने आया है। युवक की गंभीर हालत के मद्देनजर उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी चिकित्सा चल रही है।

पुलिस के अनुसार, घटना तीन दिन पहले की है जब लक्ष्मीकांत विश्वकर्मा नामक युवक के पास प्रकाश पाठक और लच्छू लोधी, दोनों निवासी बुढ़ार, अपनी कार से पहुंचे। उन्होंने लक्ष्मीकांत पर 10 लाख रुपए का कमीशन मांगते हुए गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। जानकारी के अनुसार दोनों आरोपियों ने लक्ष्मीकांत को अपनी कार में बिठाकर ले जाने के बाद पहले तहसील के पास और फिर रुगंठा तिराहा के पास बेरहमी से पीटा और भाग गए। घटना के समय कुछ राहगीरों ने लक्ष्मीकांत की स्थिति को देखकर उसकी मदद की और उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

बुढ़ार पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले में प्रकाश पाठक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि लच्छू लोधी की गिरफ्तारी के लिए विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया है। पुलिस ने कहा, हम इस मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं। पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए हम सभी आवश्यक कदम उठाएंगे। हमारी प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिले।

9 वर्षों से फरार धोखाधड़ी का आरोपी को पुलिस ने छत्तीसगढ़ से किया गिरफ्तार


अनूपपुर

धोखाधड़ी के प्रकरण में 09 वर्षों से फरार चल रहे आरोपी रामाधार चौधरी निवासी अमगवा थाना जैतहरी  को छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। 30 अप्रैल 2016 को टीकम प्रसाद रजक पिता विशाल रजक उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम हर्री के द्वारा थाना कोतवाली अनूपपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि सृष्टि वेयर कंपनी के एजेन्ट संतोष राठौर एवं नरेन्द्र राठौर के द्वारा फरियादी को 05 वर्षों में पैसा डबल करने एवं प्रत्येक माह 750 रूपये का बोनस दिये जाने का लालच देकर फरियादी से 50000 रूपये प्राप्त किया जाकर सृष्टि वेयर कंपनी का पालिसी दिया गया तथा रामाधार चौधरी  द्वारा फरियादी से लिये गये रूपये की कोई पालिसी नही दी गई है। जिस पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 167/2016 धारा 420,34 पंजीबद्ध किया गया था तथा प्रकरण के अन्य 08 आरोपियो सामियल लिबिन्सटन, जगदीश प्रसाद चर्मकार, रामकृपाल कोल, ननदऔ राठौर,  देवेन्द्र कुमार राठौर,  रामकिशोर रैदास रामलाल चौधरी, नरेन्द्र कुमार राठौर, संतोष राठौर को गिरफ्तार किया जा चुका था।

आरोपी रामाधार चौधरी लम्बे समय से फरार चल रहा था, जिसे 1 जुलाई 2025 को टी.आई. कोतवाली निरीक्षक अरविन्द जैन के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक भगवान सिहं पाटले, प्रधान आरक्षक शिवशंकर प्रजापति, विनय बैस, सायबर सेल से आरक्षक पंकज मिश्रा के द्वारा 09 वर्षों से फरार चल रहे आरोपी रामाधार चौधरी पिता चैतू चौधरी उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम अमगवां थाना जैतहरी जिला अनूपपुर को छत्तीसगढ़ के पेंड्रा से गिरफ्तार किया गया है।

बदहाली की आंसू बहा रही है सड़क, दुर्घटना से जनता हो रहे घायल, गड्ढों व कीचड़ से सराबोर

*जनप्रतिनिधि व जिम्मेदार मौन*


अनूपपुर

जिले के कोटमी तिराहा से परासी जमुना की ओर जाने वाली मुख्य सड़क और धुरवासिन से जैतहरी की ओर जाने वाली रोड की बदहाली ने सैकड़ों गांवों के लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी को मुश्किल बना दिया है। गड्ढों, पत्थरों, कीचड़ और जगह-जगह जमा पानी के कारण यह रोड वाहन चालकों और राहगीरों के लिए एक बड़ा खतरा बन चुकी है। इस सड़क के जीर्णोद्धार के लिए जैतहरी के राठौर चौक में भूमि पूजन भी किया गया था, लेकिन यह सड़क सुधार केवल औपचारिकता तक ही सीमित रह गया। कई महीनों बाद भी रोड की हालत पहले से ज्यादा खराब हो चुकी है। बड़े-बड़े गड्ढों में भरा पानी और फैला कीचड़ वाहन चालकों के लिए मुसीबत बन गया है।  

इस खराब सड़क के चलते कई वाहन चालकों के साथ हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह सड़क सैकड़ों गांवों को जोड़ती है और यहां रोजाना स्कूली बच्चों, किसानों और मजदूरों का आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में इसकी बदहाली उनके लिए जानलेवा साबित हो रही है।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के क्षेत्र से गुजरने वाली सड़कें इतनी खराब होतीं, तो शायद उनकी सुध ली जाती। लेकिन ग्रामीण इलाकों की सड़कों की ओर किसी का ध्यान नहीं जाता। ग्रामीणों ने मांग की है कि इस सड़क की तुरंत मरम्मत की जाए और सड़क सुरक्षा मानकों के अनुसार इसका पुनर्निर्माण किया जाए। साथ ही, उन्होंने जिला प्रशासन और सड़क निर्माण विभाग से जवाब तलब किया है कि आखिर भूमि पूजन के बाद काम क्यों नहीं शुरू हुआ।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget