बीएड, डीएड महाविद्यालय मनमानी को लेकर विद्यार्थी परिषद ने कुल गुरु को सौंपा ज्ञापन 


शहडोल 

संभाग शहडोल, अनूपपुर, उमरिया में संचालित समस्त बीएड, डीएड महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को आ रही समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शहडोल द्वारा शंभूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय कुलगुरु को कई विषयों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया जिसमें शहडोल में संचालित विंध्य कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन की एक ही बिल्डिंग में दो-दो प्रोफेशनल कोर्स नर्सिंग एवं बीएड संचालित हैं, जिसकी जांच कर उचित व्यवस्था न होने पर मान्यता रद्द की जाए। संभाग में संचालित समस्त बीएड डीएड कॉलेज प्रैक्टिकल के रूप में बच्चों से दो ₹2000 वसूली की जा रही न देने पर उन्हें नंबर कम देने कि बात कही जाती है। संभाग में संचालित समस्त बीएड, डीएड कॉलेज अनुपस्थित रहने पर 10 से 15 हजार की वसूली की जा रही है। नवीन प्रवेशित छात्रों से ऑफलाइन फॉर्म के रूप में 500 रुपए लिए जाते है। विंध्य कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन शहडोल द्वारा शंभूनाथ के प्राध्यापकों के ऊपर प्रेक्टिकल में पैसे लेने का आरोप लगाया है। विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 13 से 19 थी परंतु महाविद्यालय द्वारा दिनांक 18 को सूचना दी जाती है और परीक्षा फॉर्म अपने महाविद्यालय से ही भरा जाता है, जिसको संज्ञान में लेते हुए परीक्षा फॉर्म की तिथि बढ़ाई जाए। महाविद्यालयो द्वारा जो भी अतिरिक्त वसूली की जाती हैं, उसकी किसी भी प्रकार से कोई रशीद नहीं दी जाती है, जिसकी जाँच हो। इन सभी प्रमुख विषयों को लेकर नगर मंत्री अमन त्रिपाठी द्वारा ज्ञापन सौंपा गया जिसमें विश्वविद्यालय कुलगुरु ने आश्वासन दिया कि जल्द ही एक समिति बना इसकी जांच की जाएगी। और यदि जांच सही पाई जाती है तो उनके कार्रवाई की जाएगी।

अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर पालिका टीम, महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा बाद भी चला बुलडोजर


शहडोल

जिले के धनपुरी नगर में बुधवार को उस समय भारी हंगामा हो गया, जब नगर पालिका की टीम प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रस्तावित निर्माण स्थल से अतिक्रमण हटाने पहुंची। वार्ड क्रमांक 07 की करीब 05 एकड़ की शासकीय भूमि पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर रखा था, जहां सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के तहत आवासीय कॉलोनी और जलाशय (पानी की टंकी) का निर्माण प्रस्तावित है। नगर पालिका की कार्रवाई के दौरान महिलाओं और बच्चों ने बुलडोजर के सामने लेटकर विरोध किया, वहीं हालात उस समय और तनावपूर्ण हो गए जब एक महिला ने खुद को 'मां काली' का अवतार बताकर हाईवोल्टेज नाटकीय प्रदर्शन किया। इसी दौरान एक अन्य पुरुष ने आत्मदाह का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने समय रहते दरवाजा तोड़कर बचा लिया। इस पूरी कार्रवाई के दौरान पुलिस और अतिक्रमणकारियों के बीच जमकर झड़प और नोकझोंक भी हुई। बावजूद इसके, प्रशासन ने घंटों चले नाटकीय विरोध के बीच कार्रवाई पूरी करते हुए कब्जा हटाया और सरकारी भूमि को खाली करवाया। नगर पालिका की मुख्य नगरपालिका अधिकारी पूजा बुनकर ने बताया कि अतिक्रमणकारियों को पूर्व में कई बार सूचित और चेतावनी दी गई थी, लेकिन वे निर्धारित समयसीमा में भूमि खाली नहीं कर पाए, जिसके चलते यह कठोर कदम उठाना पड़ा। कार्रवाई में नगर पालिका अध्यक्ष रविंद्रर कौर छाबड़ा, नगर पालिका उपाध्यक्ष हनुमान खंडेलवाल, तहसीलदार भावना डहेरिया और थाना प्रभारी धनपुरी खेम सिंह पेन्द्रो सहित समस्त स्टॉप की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

उल्लेखनीय है कि धनपुरी में लंबे समय से बस स्टैंड जैसी मूलभूत सुविधा का अभाव था, जिससे आम जनता को अच्छी खासी परेशानी का सामना करना पड़ता था। अब उसी स्थान पर सर्वसुविधा युक्त बृहद बस स्टैंड का निर्माण प्रस्तावित है, जिसका भूमिपूजन हाल ही में संपन्न हुआ है।

पीलिया का प्रकोप से  2 की हुई मौत, कई पीड़ित इलाजरत, दूषित पानी ले कारण फैल रही बीमारी

*कुँओं की नही हुई सफाई, बीमार होने पर झाड़-फूंक का ले रहे हैं सहारा*


अनूपपुर

मां नर्मदा की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक में इन दिनों कई परिवार में पीलिया बीमारी का प्रकोप है। कई वार्डों में पीलिया के मरीज बढ़ रहे हैं, जिनका उपचार चल रहा है। इसके साथ ही पीडित अन्य तरीकों जैसे झाड़-फूंक का भी सहारा ले रहे हैं। परिजन आसपास के चिकित्सालयों में जाकर उपचार करा रहे हैं। लोगों ने बताया है कि अमरकंटक में इस समय कई घरों में पीलिया के मरीज हैं। विगत दिनों अमरकंटक नगर परिषद अंतर्गत वार्ड क्रमांक-4 काटजू ग्राम के स्वर्गीय शिव नारायण पनारिया के युवा पुत्र रमेश पनारिया एवं पूर्व अध्यक्ष प्रभा पनारिया के भतीजे का इसी बीमारी के चलते निधन हो गया। उन्हें उपचार के लिए बिलासपुर ले जाया गया था, लेकिन उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। इसी तरह वार्ड-14 के कई घरों में पीलिया बीमारी के मरीज हैं, जो उपचाररत हैं।

वार्ड क्रमांक 14 के रहवासी कहते हैं कि खराब पानी के उपयोग से घर के ज्यादातर बच्चे बीमार हो रहे हैं। नगर परिषद के अधिकारियों को पानी खराब होने के संबंध में कई बार ध्यान दिलाया गया कि पीने के पानी सप्लाई की टंकी और मोहल्ले में बना सार्वजनिक कुंआ बर्फानी रोड की सफाई और कुएं का मरम्मत कार्य जल्द कराया जाए। वार्ड के पार्षद दिनेश द्विवेदी द्वारा नगर परिषद के अधिकारी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है, लेकिन प्रशासन द्वारा कुएं का सिर्फ पानी निकलवाकर अपनी जिम्मेदारी से मुक्त हो गए। कुएं की सफाई एवं मरम्मत कार्य की ओर ध्यान नहीं दिया गया। मरीजों के परिजनों का कहना है कि खराब पानी पीने से कुछ समय से बीमारी फैली है। नगर परिषद अमरकंटक के कर्मचारी बैजनाथ चंद्रवंशी से बात करने पर उन्होंने बताया कि नगर में जो पानी सप्लाई की टंकी है उसकी सफाई कराई गई है। नल के माध्यम से पानी अनेक घरों में जाता है। कुछ लोगों की शिकायत है लेकिन पीलिया होने की वजह कुछ और हो सकती है।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमरकंटक के डॉ. रानूप्रताप सारीवान का कहना है कि पीलिया के मरीज कुछ समय से आ रहे हैं, लेकिन अमरकंटक में भी पीलिया से संबंधित परिजन आकर डॉक्टरों से सलाह ले रहे हैं। डॉ. सारीवान का कहना है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी आवश्यक दवाएं और सुविधा उपलब्ध हैं कहीं किसी तरह की कोई समस्या नहीं है। आसपास के क्षेत्र से पीलिया के कुछ मरीज आकर उपचार करा रहे हैं। उन्होंने सलाह दी है कि मरीज आवश्यक सतर्कता और सावधानी बरतें, तरल भोजन का उपयोग करें मिर्च मसाला, हल्दी, नमक का उपयोग न करें, दूषित भोजन और दूषित पानी का उपयोग ना करें। चिकित्सक से परामर्श अवश्य लेते रहें। मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी, अनूपपुर डॉ. आरके वर्मा ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमरकंटक में उपस्थित लोगों से जानकारी लेते हुए. गंदा पानी पीने से बीमार लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget