अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर पालिका टीम, महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा बाद भी चला बुलडोजर

अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर पालिका टीम, महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा बाद भी चला बुलडोजर


शहडोल

जिले के धनपुरी नगर में बुधवार को उस समय भारी हंगामा हो गया, जब नगर पालिका की टीम प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रस्तावित निर्माण स्थल से अतिक्रमण हटाने पहुंची। वार्ड क्रमांक 07 की करीब 05 एकड़ की शासकीय भूमि पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर रखा था, जहां सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के तहत आवासीय कॉलोनी और जलाशय (पानी की टंकी) का निर्माण प्रस्तावित है। नगर पालिका की कार्रवाई के दौरान महिलाओं और बच्चों ने बुलडोजर के सामने लेटकर विरोध किया, वहीं हालात उस समय और तनावपूर्ण हो गए जब एक महिला ने खुद को 'मां काली' का अवतार बताकर हाईवोल्टेज नाटकीय प्रदर्शन किया। इसी दौरान एक अन्य पुरुष ने आत्मदाह का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने समय रहते दरवाजा तोड़कर बचा लिया। इस पूरी कार्रवाई के दौरान पुलिस और अतिक्रमणकारियों के बीच जमकर झड़प और नोकझोंक भी हुई। बावजूद इसके, प्रशासन ने घंटों चले नाटकीय विरोध के बीच कार्रवाई पूरी करते हुए कब्जा हटाया और सरकारी भूमि को खाली करवाया। नगर पालिका की मुख्य नगरपालिका अधिकारी पूजा बुनकर ने बताया कि अतिक्रमणकारियों को पूर्व में कई बार सूचित और चेतावनी दी गई थी, लेकिन वे निर्धारित समयसीमा में भूमि खाली नहीं कर पाए, जिसके चलते यह कठोर कदम उठाना पड़ा। कार्रवाई में नगर पालिका अध्यक्ष रविंद्रर कौर छाबड़ा, नगर पालिका उपाध्यक्ष हनुमान खंडेलवाल, तहसीलदार भावना डहेरिया और थाना प्रभारी धनपुरी खेम सिंह पेन्द्रो सहित समस्त स्टॉप की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

उल्लेखनीय है कि धनपुरी में लंबे समय से बस स्टैंड जैसी मूलभूत सुविधा का अभाव था, जिससे आम जनता को अच्छी खासी परेशानी का सामना करना पड़ता था। अब उसी स्थान पर सर्वसुविधा युक्त बृहद बस स्टैंड का निर्माण प्रस्तावित है, जिसका भूमिपूजन हाल ही में संपन्न हुआ है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget