महिला की पांच दिन पुराना शव जंगल मे मिला, चरवाहा ने दी पुलिस को सूचना, पुलिस जांच में जुटी


 शहडोल

जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के जंगल में बुजुर्ग महिला की संदिग्ध लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है, जंगल में मवेशी चरा रहे एक शख्स ने लाश देख पुलिस को जानकारी दी है।जिसके बाद थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पहुंच पड़ताल कर रहे है।महिला की पहचान अब तक नहीं हो पाई है, लाश लगभग 5 दिन पुरानी बताई गई है।

पुलिस ने बताया कि जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के वनचाचर आर एफ 380 के जंगल में बुजुर्ग महिला की लाश मिली है। बुधवार की दोपहर मवेशी चरा रहे शख्स ने इसकी जानकारी पुलिस को दी थी। जानकारी के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची है। थाना प्रभारी ने बताया कि लाश एक बुजुर्ग महिला की है, जिसकी उम्र लगभग 60 से 70 वर्ष के आसपास लग रही है। महिला लाल रंग की साड़ी पहने हुए हैं। लाश पुरानी होने की वजह से काफी दुर्गंध आ रही है। चेहरा भी सही समझ नहीं आ रहा है। महिला की पहचान करवाने में पुलिस लगी हुई है। आसपास के थानों में फोटो भेज कर जानकारी इकट्ठा की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आस पड़ोस के जिलों में भी गुम इंसान की जानकारी मंगवाई गई। मामला संदिग्ध होने की वजह से शहडोल से एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम भी मौके के लिए रवाना हुई है। 

जयसिंहनगर थाना प्रभारी अजय बैगा ने बताया कि जानकारी लगने के बाद हम मौके पर पहुंचे हैं, एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया है। महिला की पहचान करवाने में हम लगे हुए हैं। मामले में फिलहाल मर्ग कायम किया जाएगा। हम जांच कर रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चीजें स्पष्ट होगी,कि महिला की मौत किन कारणों से हुई है।

शासकीय महाविद्यालय में अव्यवस्थाओं का अंबार, स्थानांतरित प्राध्यापक की रिलीविंग लंबित


अनूपपुर/कोतमा

जिले के शासकीय महाविद्यालय कोतमा में इन दिनों शिक्षा व्यवस्था अव्यवस्थाओं के दलदल में फंसी हुई है। महाविद्यालय में पदस्थ सहायक प्राध्यापक वोस्को लकडा स्थानांतरण शासकीय महाविद्यालय रामपुर नैकिन में 09 जून 2025 को आदेशित किया गया था, किंतु आज तक उन्हें रिलीव नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि  वोस्को लकडा कोतमा महाविद्यालय में परीक्षा प्रभारी पद पर नियुक्त हैं, जबकि उनकी अनुपस्थिति में परीक्षा कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। वहीं परीक्षा संचालन में लगे अन्य स्टाफ को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय शिक्षकों के अनुसार परीक्षा संचालन की जिम्मेदारी संभालने के लिए प्रशासन को वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। वहीं यह भी जानकारी मिली है कि पूर्व में भी  वोस्को पर कई शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं, इसके बावजूद उन्हें पुनः परीक्षा प्रभारी जैसे महत्वपूर्ण पद पर पदस्थ किया गया। इसके अतिरिक्त सहायक प्राध्यापक  वी.के. सोनवानी के सांठ-गांव के कारण अभी तक उन्हें  कार्यमुक्त नहीं किया गया है। इन सभी मामलों से महाविद्यालय की कार्यप्रणाली पर गंभीर प्रश्नचिन्ह लग रहे हैं। छात्रों एवं स्टाफ की मांग है कि जल्द से जल्द स्थानांतरित प्राध्यापकों को कार्यमुक्त किया जाए एवं परीक्षा संचालन में सुचारुता लाने हेतु वैकल्पिक व्यवस्था की जाए।

किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पेट दर्द से थी परेशान, पुलिस जांच में जुटी 


शहडोल 

जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव में 15 वर्षीय किशोरी ने पेट के दर्द से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। इस दर्दनाक घटना ने पूरे गांव में शोक की लहर पैदा कर दी है, जब किशोरी ने अपने कमरे में फांसी लगाकर जीवन समाप्त करने का कठोर फैसला किया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच प्रारंभ कर दी है। पुलिस के अनुसार, पार्वती विश्वकर्मा अपने परिवार के साथ एक विवाह समारोह में शामिल होने गई थी, अचानक पेट दर्द से परेशान होकर वह घर लौट आई। पार्वती के पिता रामसहाय ने बताया कि मेरी बेटी को पिछले कुछ दिनों से पेट में दर्द की समस्या थी और हम उसका इलाज करवा रहे थे, लेकिन उसे कोई राहत नहीं मिल रही थी।

परिवार के लोग विवाह समारोह से लौटने के बाद रात में सो गए, लेकिन सुबह जब पार्वती अपने कमरे से बाहर नहीं निकली, तो पिता ने उससे चाय बनाने के लिए आवाज लगाई। जब उसे कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो रामसहाय ने बेटी के कमरे का दरवाजा खटखटाया। इसके बाद, जब कोई आवाज नहीं आई, तो उन्होंने रोशनदान से झांककर देखा और पाया कि पार्वती फांसी के फंदे में झूल रही थी।आस-पास के लोग जब चीख-पुकार सुनकर आए, तो उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। जयसिंहनगर पुलिस ने कहा हमने पार्वती के पिता का बयान दर्ज किया है। उन्हें आशंका है कि उसकी बेटी मानसिक तनाव में थी, जो उसके लंबे समय से चल रहे पेट दर्द के कारण उत्पन्न हुआ होगा। पिता रामसहाय ने यह भी बताया कि वे अपनी बेटी के इलाज के लिए स्थानीय चिकित्सक के पास गए थे, लेकिन कोई सुधार नहीं हो रहा था। हमने हर संभव प्रयास किया।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget