शासकीय महाविद्यालय में अव्यवस्थाओं का अंबार, स्थानांतरित प्राध्यापक की रिलीविंग लंबित
अनूपपुर/कोतमा
जिले के शासकीय महाविद्यालय कोतमा में इन दिनों शिक्षा व्यवस्था अव्यवस्थाओं के दलदल में फंसी हुई है। महाविद्यालय में पदस्थ सहायक प्राध्यापक वोस्को लकडा स्थानांतरण शासकीय महाविद्यालय रामपुर नैकिन में 09 जून 2025 को आदेशित किया गया था, किंतु आज तक उन्हें रिलीव नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि वोस्को लकडा कोतमा महाविद्यालय में परीक्षा प्रभारी पद पर नियुक्त हैं, जबकि उनकी अनुपस्थिति में परीक्षा कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। वहीं परीक्षा संचालन में लगे अन्य स्टाफ को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय शिक्षकों के अनुसार परीक्षा संचालन की जिम्मेदारी संभालने के लिए प्रशासन को वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। वहीं यह भी जानकारी मिली है कि पूर्व में भी वोस्को पर कई शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं, इसके बावजूद उन्हें पुनः परीक्षा प्रभारी जैसे महत्वपूर्ण पद पर पदस्थ किया गया। इसके अतिरिक्त सहायक प्राध्यापक वी.के. सोनवानी के सांठ-गांव के कारण अभी तक उन्हें कार्यमुक्त नहीं किया गया है। इन सभी मामलों से महाविद्यालय की कार्यप्रणाली पर गंभीर प्रश्नचिन्ह लग रहे हैं। छात्रों एवं स्टाफ की मांग है कि जल्द से जल्द स्थानांतरित प्राध्यापकों को कार्यमुक्त किया जाए एवं परीक्षा संचालन में सुचारुता लाने हेतु वैकल्पिक व्यवस्था की जाए।