गले का फंदा बन गया माँ का आँचल, झूला में झूलते समय मासूम की हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी


शहडोल/जयसिंहनगर

जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। 6 वर्षीय बालक अभि उर्फ मनु बैगा, जो अपने घर के सामने स्थित आम के पेड़ में अपनी मां की साड़ी से बने झूले में झूल रहा था, जिसमे उसने अपनी जान गंवा बैठा। घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की। पुलिस के अनुसार, अभि के पिता, मिर्रा बैगा, मजदूरी के काम के लिए घर से बाहर थे, जबकि घर के अन्य सदस्य अंदर थे। अभि का झूला झूलते समय उसका संतुलन बिगड़ गया और वह मां की साड़ी में फंस गया, जिससे उसकी गर्दन पर फंदा लग गया।

पुलिस ने बताया कि बालक के घर के सामने आम का पेड़ है,जिसमें वह अपने मां की साड़ी से एक झूला बनाया हुआ था और उसमें वह प्रतिदिन झूला करता था,झूला झूलते समय बालक अकेले था, तभी वह अनबैलेंस हो गया और साड़ी उसके गले में फंस गई और फंदा लगने से उसकी मौत हो गई है। पड़ोस के एक व्यक्ति ने जब बालक को झूले में फंसा देखा, तो वह तुरंत मदद के लिए दौड़ा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। स्थानीय निवासी रामु ने कहा कि यह घटना बहुत दुखद है। पूरा गांव इस घटना से सदमे में है।

बालक के पिता मिर्रा बैगा ने बताया कि मासूम अभि उनका इकलौता पुत्र था। उसका इस तरह से जाने से मेरा जीवन अधूरा हो गया है। घटना के बाद से मां गम में है। पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जयसिंहनगर पुलिस ने बताया कि हमने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

पति ने पत्नी को डंडा से की पिटाई से पत्नी की हुई मौत, आरोपी गिरफ्तार, मामला दर्ज


अनूपपुर

पवित्र नगरी अमरकंटक नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 15 जमुना दादर निवासी दुर्गेश बैगा ने पत्नी इंद्रावती बैगा की डंडा से पैसों के विवाद रखरखाव के चलते जमकर डंडे से की पिटाई जिससे पत्नी इंद्रावती की मौत हो गई। 

वार्ड क्रमांक 15 जमुना दादर अमरकंटक निवासी जय लाल बैगा पिता सेम लाल बैगा उम्र 34 वर्ष ने थाना अमरकंटक में आकर रिपोर्ट किया कि मैं मजदूरी का काम करता हूं। संतोषी बाई राय सिंह तथा दुर्गेश बैगा सभी लोग दुर्गेश बैगा के घर के बाहर बिही के पेड़ के नीचे बैठे थे, उसी समय दुर्गेश की पत्नी इंद्रावती बैगा वहां पर आई जो शराब पिए हुए थी, दुर्गेश बेगा ने अपनी पत्नी इंद्रावती से पूछा कि जो मजदूरी का पैसा 1800 रुपए मैंने तुमको रखवाया था, वह कहां रखी हो लाकर दो तो मैं बाजार से सब्जी एवं किराना का सामान सामान लेकर आऊं, इंद्रावती बोली की पैसा कहीं गिर गया है खोजने में नहीं मिला, उसी बात से नाराज होकर दुर्गेश बैगा अपनी पत्नी इंद्रावती को अपने पास में रखें बांस के डंडा से उसके सिर में दो डंडा लगातार मारा, जिससे इंद्रावती के सर से खून बहने लगा तथा दो डंडा उसके दाहिने पैर में जोर-जोर से मारा तो वह चिल्लाते हुए बेहोश होकर गिर गई, हम लोग बीच बचाव करने लगे तो मुझे भी मारने को दौड़ाया, वह अपनी पत्नी का हाथ पकड़ कर घसीटते हुए अपने कमरा के अंदर ले जाकर जमीन पर लेटा दिया। सुबह दुर्गेश मेरे घर आकर बताया कि मारपीट करने से मेरी पत्नी की रात में मृत्यु हो गई है, पड़ोसियों के साथ जाकर देखे यो उसकी मृत्यु हो चुकी थी।

थाना अमरकंटक में उक्त प्रकरण पर अपराध क्रमांक 112 /25 बी एन एस  की धारा 103(1) कायम कर विवेचना में लिया है हत्या के प्रकरण की विवेचना थाना अमरकंटक पुलिस कर रहीं हैं। मृतका के  शव का  पंचनामा तथा पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया हैं, परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया। आरोपी को दुर्गेश बैगा को गिरफ्तार करके पूछताछ कर न्यायिक अभिरक्षा हेतु न्यायालय में पेश किया गया ।

भारत विकास परिषद की प्रांतीय कार्यशाला दायित्व ग्रहण के साथ होटल स्टार में सम्पन्न

*दायित्व उसी को देना चाहिए जिसमें दायित्व को निर्वहन करने की क्षमता हो* 


रीवा

भारत विकास परिषद विन्ध्य प्रान्त की प्रांतीय परिषद की कार्यशाला एवं दायित्व ग्रहण का कार्यक्रम स्थानीय ‘‘होटल स्टार‘‘ में रीजनल अंकेक्षक सी.ए. सत्यम केशरवानी के मुख्य आतिथ्य में तथा प्रान्तीय अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप प्रान्तीय संरक्षक राकेश अग्रवाल, प्रान्तीय सलाहकार प्रो0 बी.पी. सूरी तथा पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष मेघा पवार उपस्थित रही। कार्यशाला का संचालन प्रांतीय महासचिव योगेश जैन  एवं रीवा शाखा सचिव राजेन्द्र ताम्रकार ने किया। कार्यशाला का शुभारंभ आमंत्रित अतिथियों द्वारा भारत माता एवं स्वामी विवेकानन्द के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं पुष्प अर्पण कर हुआ तत्पश्चात् सामूहिक वन्देमातरम का गायन हुआ। इसके पश्चात् अतिथियों का तिलक लगाकर एवं श्रीफल भेट कर स्वागत किया गया । तथा स्वागत उद्बोधन शाखा अध्यक्ष कमल सूरी ने दिया। कार्यशाला के प्रथम सत्र् में रीजनल अंकेक्षक सी.ए. सत्यम केशरवानी ने भारत विकास परिषद विध्यप्रांत 2025-26 की कार्यकारिणी को दायित्व ग्रहण कराते हुए संगठन के प्रति निष्ठापूर्वक कार्य करने की शपथ दिलाई।

कार्यशाला के द्वितीय सत्र् में प्रांतीय संरक्षक राकेश अग्रवाल ने विन्ध्य प्रांत की नवीनतम कार्यकारिणी को शुभकामनायें देते हुए कहा कि- दायित्व उसी को देना चाहिए जिसमें दायित्व को निर्वहन करने की क्षमता हो तथा दायित्व ग्रहणकर्ता को भी चाहिए यदि दायित्व उसके अनुकूल नही है तो उसे पूर्णरूप से मनः स्थिति बनाकर ग्रहण नहीं करना चाहिए। ताकि उचित व्यक्ति को दायित्व मिले  और वह संगठन के प्रति निष्ठा से कार्य कर सके।

प्रांतीय सलाहकार प्रो0 बी0पी0 सूरी ने कहा कि- कोई भी संगठन बिना जनता के सहयोग के नही चलता जिसके लिए सतत् सम्पर्क की आवश्यकता होती है भारत विकास परिषद के पॉच सूत्रों में प्रथम सूत्र सम्पर्क है इसलिए सदस्यो नगर के गणमान्य नागरिकों, चिकित्सकों, शिक्षाविदों, प्रशासनिक एवं वरिष्ठ व्यक्तियों के सतत् सम्पर्क में रहकर संगठन के विकास के लिए कार्य करना चाहिए। रीजनल अंकेक्षक सी.ए. सत्यम केशरवानी ने प्रांन्त एवं शाखाओं लेन-देन के लिए रखे जाने वाले लेखा पत्रों के रख-रखाव की जानकारी प्रदान की तथा प्रतिवर्ष शाखाओ को आडिट रिपोर्ट तैयार करने और बैंक खातों के लेन-देन की जानकारी प्रदान की।

प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र तिवारी ने  सोशल मीडिया के माध्यम से संदेशों की आदान प्रदान की जानकारी प्रदान करते हुए शाखाओं द्वारा  वर्ष भर किये जाने वाले कार्यो के संबंध में जानकारी प्रदान की।  कार्यशाला में प्रांतीय उपाध्यक्ष आलोक टिकरिया ने पालको के प्रवास एवं दायित्व पर प्रकाश डाला तथा प्रातीय उपाध्यक्ष  गोपाल दूत ने शाखा विस्तार एवं दृढीकरण , प्रांतीय संस्कार संयोजक सुरेश विश्नोई ने संस्कार प्रकल्प में, प्रांतीय सम्पर्क संयोजक प्रदीप जैन ने सम्पर्क प्रकल्प में, प्रांतीय सेवा संयोजक उज्जवल पवार ने सेवा प्रकल्प में,  प्रांतीय पर्यावरण संयोजक संजय गुप्ता ने  पर्यावरण प्रकल्प में तथा प्रातीय महिला सहभागिता संयोजक अनुराधा श्रीवास्तव ने महिला सहभागिता प्रकल्प में तथा  प्रांतीय वित्त सचिव आलोक खोडियार ने  ए.पी.ओ, पेनकार्ड, सदस्यता शुल्क एफ्लेशन शुल्क एवं बी.व्ही.पी. एप के बारे में जानकारी प्रदान की। कार्यशाला के अंत में जिज्ञासा समाधान का सत्र् रखा गया  तथा कार्यक्रम संयोजक राजेन्द्र सिंह बघेल ने सभी आमंत्रित अतिथियों, प्रातीय पदाधिकारियों, एवं उपस्थित शाखाओं के पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यशाला में मुख्य रूप से छतरपुर से अध्यक्ष अनुपम टिकरिया, सचिव उमेश लालवानी, कोषाध्यक्ष रामनारायण अग्रवाल, सेवा प्रमुख राजीव रूसिया, कटनी से प्रांतीय समग्र ग्राम विकास प्रमुख प्रमोद त्रिसोलिया, संयोजक सेवा प्रकोष्ठ धन्य कुमार गांधी, कोषाध्यक्ष मनीष गेलानी, पन्ना से संरक्षक डॉ. दुर्गा त्रिपाठी, अध्यक्ष कैलाश सोनी, उपाध्यक्ष डॉ. निशा जैन, महिला प्रमुख निधि राय, संस्कार प्रमुख अजय राय, मऊगंज से संस्कार प्रमुूख नृपेन्द्र सिंह, सिंगरौली से प्रांतीय संयोजक  गुरूवन्दन छात्र अभिनन्दन डॉ. ओ0पी0 राय,  प्रांतीय स्वास्थ्य शिविर एवं रक्तदान प्रमुख मिथिलेश मिश्रा, सचिव राजेन्द्र त्रिपाठी, सीधी से सचिव उत्कर्ष गुप्ता, महिला प्रमुख रचना मिश्रा, संस्कार प्रमुख नीति केशरवानी, सम्पर्क प्रमुख रामजी शुूक्ला, सेवा प्रमुख विक्रम शर्मा, अनूपपुर से राजकिशोर तिवारी अध्यक्ष, सचिव आनन्द पाण्डेय, शहडोल मुख्य शाखा से  प्रांतीय संयोजक स्थापना प्रदीप गुप्ता,  अध्यक्ष शैलेष ताम्रकार , सचिव डॉ. प्रशांत खरिया,  शहडोल स्वामी विवेकानन्द शाखा से  अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, श्रृजा गुप्ता, शक्ति जौहरी नीति सिंघल, सतना शाखा से  प्रांतीय संयोजक जयन्ती एवं त्योहार बलराम गुप्ता, अध्यक्ष विजय गुप्ता, श्रेया ताम्रकार, सोनिया खण्डेलवाल,  अनमोल केशरवानी, डॉ. अमित अग्निहोत्री, रीवा  शाखा से उपाध्यक्ष अतुल जैन, दीपचन्द्र विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष दलवीर द्विवेदी, संस्कार प्रमुख ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह,डॉ. लोकेश त्रिपाठी, महिला प्रमुख रेखा चित्रांशी, अंजना सूरी, अखिलेश गुप्ता, ज्ञानेन्द्र पाठक, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, गीतू खन्ना,  सोनल सूरी, गायत्री सिंह सेंगर, वन्दना पटेल, कौशलेश तिवारी रामू, अनुपमा सिंह, शशि चढ्डा आशीष पाठक, सुनील गुप्ता, सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget