पति ने पत्नी को डंडा से की पिटाई से पत्नी की हुई मौत, आरोपी गिरफ्तार, मामला दर्ज

पति ने पत्नी को डंडा से की पिटाई से पत्नी की हुई मौत, आरोपी गिरफ्तार, मामला दर्ज


अनूपपुर

पवित्र नगरी अमरकंटक नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 15 जमुना दादर निवासी दुर्गेश बैगा ने पत्नी इंद्रावती बैगा की डंडा से पैसों के विवाद रखरखाव के चलते जमकर डंडे से की पिटाई जिससे पत्नी इंद्रावती की मौत हो गई। 

वार्ड क्रमांक 15 जमुना दादर अमरकंटक निवासी जय लाल बैगा पिता सेम लाल बैगा उम्र 34 वर्ष ने थाना अमरकंटक में आकर रिपोर्ट किया कि मैं मजदूरी का काम करता हूं। संतोषी बाई राय सिंह तथा दुर्गेश बैगा सभी लोग दुर्गेश बैगा के घर के बाहर बिही के पेड़ के नीचे बैठे थे, उसी समय दुर्गेश की पत्नी इंद्रावती बैगा वहां पर आई जो शराब पिए हुए थी, दुर्गेश बेगा ने अपनी पत्नी इंद्रावती से पूछा कि जो मजदूरी का पैसा 1800 रुपए मैंने तुमको रखवाया था, वह कहां रखी हो लाकर दो तो मैं बाजार से सब्जी एवं किराना का सामान सामान लेकर आऊं, इंद्रावती बोली की पैसा कहीं गिर गया है खोजने में नहीं मिला, उसी बात से नाराज होकर दुर्गेश बैगा अपनी पत्नी इंद्रावती को अपने पास में रखें बांस के डंडा से उसके सिर में दो डंडा लगातार मारा, जिससे इंद्रावती के सर से खून बहने लगा तथा दो डंडा उसके दाहिने पैर में जोर-जोर से मारा तो वह चिल्लाते हुए बेहोश होकर गिर गई, हम लोग बीच बचाव करने लगे तो मुझे भी मारने को दौड़ाया, वह अपनी पत्नी का हाथ पकड़ कर घसीटते हुए अपने कमरा के अंदर ले जाकर जमीन पर लेटा दिया। सुबह दुर्गेश मेरे घर आकर बताया कि मारपीट करने से मेरी पत्नी की रात में मृत्यु हो गई है, पड़ोसियों के साथ जाकर देखे यो उसकी मृत्यु हो चुकी थी।

थाना अमरकंटक में उक्त प्रकरण पर अपराध क्रमांक 112 /25 बी एन एस  की धारा 103(1) कायम कर विवेचना में लिया है हत्या के प्रकरण की विवेचना थाना अमरकंटक पुलिस कर रहीं हैं। मृतका के  शव का  पंचनामा तथा पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया हैं, परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया। आरोपी को दुर्गेश बैगा को गिरफ्तार करके पूछताछ कर न्यायिक अभिरक्षा हेतु न्यायालय में पेश किया गया ।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget