पुलिस आरक्षक भर्ती में आधार क्लोनिंग से नौकरी पाने वाला आरक्षक फरार, पुलिस ने रखा 10 हजार का इनाम


शहडोल

प्रदेश में हाल ही में पुलिस आरक्षक भर्ती में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। शहडोल जिले में एक आरक्षक की पोस्टिंग हुई, लेकिन वह अब फरार हो गया है। आरोपी, मनीष गुर्जर, जोकि डबरा का निवासी है, उसने आधार बायोमैट्रिक क्लोनिंग का प्रयोग कर दूसरे व्यक्ति के माध्यम से पुलिस आरक्षक की परीक्षा पास की। यह मामला तब उजागर हुआ जब पुलिस मुख्यालय ने सभी आरक्षकों के दस्तावेजों और तकनीकी पहलुओं की जांच करने के निर्देश दिए। डॉक्यूमेंट जांच में यह फर्जीवाड़ा सामने आया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी आरक्षक के विरुद्ध अपराध दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव की निगरानी में शहडोल जिले में सभी 80 आरक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया का सावधानीपूर्वक परीक्षण किया गया था। अब तक 73 आरक्षक ने जिले में ज्वाइन किया है, जबकि मनीष गुर्जर के फर्जीवाड़े का मामला सबसे गंभीर निकला। प्रारंभिक जांच के अनुसार मनीष गुर्जर ने आधार वेरिफिकेशन में धोखाधड़ी कर नौकरी प्राप्त की थी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीवान ने बताया, इस मामले में मनीष गुर्जर पर बीएनएस के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी फरार है और उसकी तलाश में पुलिस सक्रिय रूप से जुटी हुई है। पुलिस ने यह भी घोषणा की है कि यदि कोई मनीष गुर्जर के ठिकाने की जानकारी देता है, तो उसे दस हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।

शहडोल जिले की पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और पुलिस जनता से सहयोग की अपील कर रही है। आरोपी के बारे में बताने वाले व्यक्ति को दस हजार नकद इनाम की भी घोषणा की गई है। आरोपी को पकड़ने के लिए कोतवाली में एक विशेष टीम का गठन भी किया गया है, जो आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगी हुई है पुलिस अधीक्षक ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए इनाम भी घोषित किया है।

विद्यालय सुबह होगी संचालित कलेक्टर ने जारी किया आदेश


अनूपपुर

पूरे मध्य प्रदेश सहित शहडोल संभाग के उमरिया शहडोल और अनूपपुर जिले में भीषण गर्मी का कहर जारी है। ऐसे में जून माह से लगने वाले विद्यालयों में बच्चों को भेजने के लिए अभिभावक काफी चिंतित हैं।मामले को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर अनूपपुर के द्वारा एक आदेश जारी किया गया है जारी आदेश में बताया गया है कि यह आदेश 16 जून से लेकर के 30 जून तक के लिए प्रभावी रहेगा। जारी आदेश में बताया गया है कि समस्त जिले की शासकीय और अशासकीय विद्यालय प्रातः 7:30 बजे करके दोपहर 1:00 तक ही संचालित किए जाएं।

1.7 किलो मादक पदार्थ गांजा जप्त, 2 आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार


अनूपपुर/बिजुरी

थाना कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा ग्राम कांसा से अवैध मादक पदार्थ गांजा का विक्रय करने वाले आरोपी मैनेजर यादव निवासी ग्राम कांसा टिकरीटोला को रंगे हाथों गांजा ले जाते हुए पकड़ा जाकर एन.डी.पी.एस. एक्ट में कार्यवाही की गई है। टी.आई. कोतवाली निरीक्षक अरविन्द जैन के नेतृत्व में उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार साहू, प्रधान आरक्षक महेन्द्र सिहं राठौर, खेमराज मार्को, आरक्षक  प्रकाश तिवारी, महिला आरक्षक अंकिता सोनी की पुलिस टीम द्वारा ग्राम कांसा में मैनेजर यादव पिता देवनाथ यादव उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम कांसा टिकरीटोला थाना कोतवाली जिला अनूपपुर के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा 408 ग्राम गांजा कीमती 4000 रूपये जप्त किया जाकर अपराध क्रमांक 305/25 धारा 8/20बी एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध किया जाकर गिरफ्तार किया गया है। कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा लगातार थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ गांजा के कारोबार में लिप्त  आसामाजिक तत्वों  की  लगातार चेकिंग एवं धरपकड़ जारी है।

वही जिले के थाना बिजुरी  पुलिस द्वारा उक्त आदेश के अनुपालन में मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया जो वाहन चेकिंग के दौरान उप निरीक्षक विपुल शुक्ला को सूचना मिली कि एक व्यक्ति मोटर सायकल क्र सीजी 15 CZ 8140 से बेलिया छोट तरफ से झोला में अवैध मादक पदार्थ गांजा का विक्रय करने की नियत से लेकर बिजुरी तरफ आ रहा है, जिस पर तत्काल कार्यवाही पर अवैध गांजा बरामद किया जा सकता है, सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए वाहन चेकिंग में लगे पुलिस बल द्वारा खेड़िया क्रेशर तिराहे पर घेराबंदी कर मुखबिर सूचना पर रेड कार्यवाही की और उक्त मोटर साइकिल सवार पुलिस अभिरक्षा में लेकर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की गई जो आरोपी शनि कुमार पिता कर्मवीर जोगी उम्र क़रीब 19 वर्ष के कब्जे से 1 किलो 300 ग्राम कीमती करीब 12 हजार रुपए का अवैध गाजा बरामद हुआ। जिसे मौके पर जप्त किया गया, इस प्रकार आरोपी के कब्जे से अवैध गाजा और ०१ घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल कुल कीमती करीब 1 लाख 25 हजार का मशरूका जप्त किया गया, आरोपी के विरूद्ध थाना बिजुरी में  अपराध क्रमांक 185/25 धारा 8/20बी एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्धएन.डी.पी.एस. एक्ट में कार्यवाही की गई है।आरोपी गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget