1.7 किलो मादक पदार्थ गांजा जप्त, 2 आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अनूपपुर/बिजुरी
थाना कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा ग्राम कांसा से अवैध मादक पदार्थ गांजा का विक्रय करने वाले आरोपी मैनेजर यादव निवासी ग्राम कांसा टिकरीटोला को रंगे हाथों गांजा ले जाते हुए पकड़ा जाकर एन.डी.पी.एस. एक्ट में कार्यवाही की गई है। टी.आई. कोतवाली निरीक्षक अरविन्द जैन के नेतृत्व में उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार साहू, प्रधान आरक्षक महेन्द्र सिहं राठौर, खेमराज मार्को, आरक्षक प्रकाश तिवारी, महिला आरक्षक अंकिता सोनी की पुलिस टीम द्वारा ग्राम कांसा में मैनेजर यादव पिता देवनाथ यादव उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम कांसा टिकरीटोला थाना कोतवाली जिला अनूपपुर के कब्जे से मादक पदार्थ गांजा 408 ग्राम गांजा कीमती 4000 रूपये जप्त किया जाकर अपराध क्रमांक 305/25 धारा 8/20बी एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध किया जाकर गिरफ्तार किया गया है। कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा लगातार थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ गांजा के कारोबार में लिप्त आसामाजिक तत्वों की लगातार चेकिंग एवं धरपकड़ जारी है।
वही जिले के थाना बिजुरी पुलिस द्वारा उक्त आदेश के अनुपालन में मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया जो वाहन चेकिंग के दौरान उप निरीक्षक विपुल शुक्ला को सूचना मिली कि एक व्यक्ति मोटर सायकल क्र सीजी 15 CZ 8140 से बेलिया छोट तरफ से झोला में अवैध मादक पदार्थ गांजा का विक्रय करने की नियत से लेकर बिजुरी तरफ आ रहा है, जिस पर तत्काल कार्यवाही पर अवैध गांजा बरामद किया जा सकता है, सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए वाहन चेकिंग में लगे पुलिस बल द्वारा खेड़िया क्रेशर तिराहे पर घेराबंदी कर मुखबिर सूचना पर रेड कार्यवाही की और उक्त मोटर साइकिल सवार पुलिस अभिरक्षा में लेकर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की गई जो आरोपी शनि कुमार पिता कर्मवीर जोगी उम्र क़रीब 19 वर्ष के कब्जे से 1 किलो 300 ग्राम कीमती करीब 12 हजार रुपए का अवैध गाजा बरामद हुआ। जिसे मौके पर जप्त किया गया, इस प्रकार आरोपी के कब्जे से अवैध गाजा और ०१ घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल कुल कीमती करीब 1 लाख 25 हजार का मशरूका जप्त किया गया, आरोपी के विरूद्ध थाना बिजुरी में अपराध क्रमांक 185/25 धारा 8/20बी एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्धएन.डी.पी.एस. एक्ट में कार्यवाही की गई है।आरोपी गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया।