11 हजार केवी विद्युत पोल को आबादी क्षेत्र से हटाकर दूसरी जगह किया जाए शिफ्ट


अनूपपुर

अनूपपुर मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 2 पटोरा टोला में बाजार की ओर विगत कई वर्ष पूर्व 11 हजार  केवी का लाइन पूर्व पार्षद पुरुषोत्तम चौधरी व 30 से 35 घर के बाड़ी व छत के ऊपर से गुजरा है, वर्तमान समय में पुराने पोल को बदलने के लिए नए पोल गिराये गए हैं क्योंकि पूर्व के खींचे गए लाइन में वहां के लोगों को खतरा बना रहता है।कई बार तार टूटने से दुर्घटना घटते बची है, लोगों के छत के ऊपर से खुली तार के जाने से खतरा बना रहता है,कभी भी कोई भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है ऐसी स्थिति में यदि केवल 100-150 फीट हटाकर पुलिस कॉलोनी से बाजार को आने वाली मुख्य सड़क के किनारे शिफ्ट कर दिया जाए तो उपरोक्त घर की छत बाड़ी से तार हट जाएगा तथा विद्युत विभाग के लोगों को जो अभी तक घरों के अंदर से जाकर लाइन सुधार करना पड़ता था, जिसे छुटकारा भी मिल जाएगा जिसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं होगी। उक्त सम्बन्ध में वार्ड क्रमांक 02 के पूर्व पार्षद और सभापति लोक निर्माण विभाग पुरुषोत्तम चौधरी द्वारा जिला कलेक्टर को पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए पोल को मुख्य मार्ग में शिफ्ट कराने की मांग की गई है।

जिला चिकित्सालय को सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधा के लिए मिला राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाणन

*उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए कलेक्टर ने स्वास्थ्य अमले को दी बधाई*


अनूपपुर

कलेक्टर हर्षल पंचोली एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम के प्रयासों से जिला चिकित्सालय अनूपपुर को नेशनल हेल्थ सिस्टम्स रिसोर्स सेन्टर स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस), प्रसव कक्ष गुणवत्ता सुधार पहल (लक्ष्य) व मुस्कान कार्यक्रम अंतर्गत सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधा के लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाणन प्राप्त हुआ है। यह सर्टिफिकेशन नेशनल हेल्थ सिस्टम्स रिसोर्स सेन्टर द्वारा शासकीय चिकित्सालयों को उनके प्रदर्शन और सुविधाओं के मूल्यांकन के आधार पर दिया जाता है। 

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जिला चिकित्सालय को 87 प्रतिशत अंकों के साथ क्वालीफाई किया गया है। उल्लेखनीय है कि जिला चिकित्सालय के लेबर रूम एवं मैटरनिटी ओटी को भी क्रमशः 97 प्रतिशत एवं 96 प्रतिशत स्कोर के साथ क्वालीफाई किया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम द्वारा यह मूल्यांकन विगत 20 से 22 मार्च 2025 की अवधि में किया गया था। जिला चिकित्सालय के 20 विभागों का भारत सरकार के एक्सटर्नल मूल्यांकन दल द्वारा बारीकी से मूल्यांकन किया गया था। इसके तहत ब्लड बैंक, ओपीडी, आईपीडी, आईसीयू , मेटरनिटी वार्ड, शिशु वार्ड, एसएनसीयू, पोषण पुनर्वास केंद्र, ऑपरेशन थिएटर, पीपीयू, लैब, रेडियोलॉजी, फार्मेसी इत्यादि विभागों की सेवाओं को परखा गया था। असेसमेंट के दौरान उपकरणों, इमरजेंसी प्रोटोकॉल, स्टाफ की क्लिनिकल जानकारी, प्रशिक्षण, सर्विस प्रोविजन, इन्फेक्शन कंट्रोल, साफ सफाई, हाउसकीपिंग, किचन, लॉन्ड्री, मशीनों की स्थिति, मरीजों की काउंसलिंग, रिकॉर्ड संधारण, रेफरल सिस्टम, दवाइयों, एएनसी प्रोटोकॉल, पोस्ट नेटल केयर, स्तनपान, कंगारू मदर केयर , स्टाफ का क्लिनिकल नॉलेज का मूल्यांकन किया गया था। टीम ने मरीजों से उनकी संतुष्टि की जानकारी भी प्राप्त की थी। 

विदित हो कि पब्लिक हेल्थ फैसिलिटी में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं के प्रदायगी के लिए नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड वर्ष 2013 से प्रारंभ किया गया था। जिसके तहत मुख्यतः सर्विस प्रोविजन, मरीजों के अधिकार, इनपुट्स, सपोर्ट सर्विसेज, क्लीनिकल देखभाल, इनफेक्शन कंट्रोल, क्वालिटी मैनेजमेंट एवं आउटकम जैसी सेवाएं शामिल की जाती है। जिला चिकित्सालय अनूपपुर को मिली इस उपलब्धि के लिए कलेक्टर हर्षल पंचोली ने कहा है कि एनक्यूएएस, लक्ष्य तथा मुस्कान कार्यक्रम के तहत जिला चिकित्सालय को राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाणन मिलना गौरव की बात है। इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम को बधाई दी है।

समाचार 01 फ़ोटो 01

जिला चिकित्सालय अनूपपुर को सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधा के लिए मिला राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाणन

*उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए कलेक्टर ने स्वास्थ्य अमले को दी बधाई*

अनूपपुर

कलेक्टर हर्षल पंचोली एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम के प्रयासों से जिला चिकित्सालय अनूपपुर को नेशनल हेल्थ सिस्टम्स रिसोर्स सेन्टर स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस), प्रसव कक्ष गुणवत्ता सुधार पहल (लक्ष्य) व मुस्कान कार्यक्रम अंतर्गत सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधा के लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाणन प्राप्त हुआ है। यह सर्टिफिकेशन नेशनल हेल्थ सिस्टम्स रिसोर्स सेन्टर द्वारा शासकीय चिकित्सालयों को उनके प्रदर्शन और सुविधाओं के मूल्यांकन के आधार पर दिया जाता है। 

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जिला चिकित्सालय को 87 प्रतिशत अंकों के साथ क्वालीफाई किया गया है। उल्लेखनीय है कि जिला चिकित्सालय के लेबर रूम एवं मैटरनिटी ओटी को भी क्रमशः 97 प्रतिशत एवं 96 प्रतिशत स्कोर के साथ क्वालीफाई किया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम द्वारा यह मूल्यांकन विगत 20 से 22 मार्च 2025 की अवधि में किया गया था। जिला चिकित्सालय के 20 विभागों का भारत सरकार के एक्सटर्नल मूल्यांकन दल द्वारा बारीकी से मूल्यांकन किया गया था। इसके तहत ब्लड बैंक, ओपीडी, आईपीडी, आईसीयू , मेटरनिटी वार्ड, शिशु वार्ड, एसएनसीयू, पोषण पुनर्वास केंद्र, ऑपरेशन थिएटर, पीपीयू, लैब, रेडियोलॉजी, फार्मेसी इत्यादि विभागों की सेवाओं को परखा गया था। असेसमेंट के दौरान उपकरणों, इमरजेंसी प्रोटोकॉल, स्टाफ की क्लिनिकल जानकारी, प्रशिक्षण, सर्विस प्रोविजन, इन्फेक्शन कंट्रोल, साफ सफाई, हाउसकीपिंग, किचन, लॉन्ड्री, मशीनों की स्थिति, मरीजों की काउंसलिंग, रिकॉर्ड संधारण, रेफरल सिस्टम, दवाइयों, एएनसी प्रोटोकॉल, पोस्ट नेटल केयर, स्तनपान, कंगारू मदर केयर , स्टाफ का क्लिनिकल नॉलेज का मूल्यांकन किया गया था। टीम ने मरीजों से उनकी संतुष्टि की जानकारी भी प्राप्त की थी। 

विदित हो कि पब्लिक हेल्थ फैसिलिटी में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं के प्रदायगी के लिए नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड वर्ष 2013 से प्रारंभ किया गया था। जिसके तहत मुख्यतः सर्विस प्रोविजन, मरीजों के अधिकार, इनपुट्स, सपोर्ट सर्विसेज, क्लीनिकल देखभाल, इनफेक्शन कंट्रोल, क्वालिटी मैनेजमेंट एवं आउटकम जैसी सेवाएं शामिल की जाती है। जिला चिकित्सालय अनूपपुर को मिली इस उपलब्धि के लिए कलेक्टर हर्षल पंचोली ने कहा है कि एनक्यूएएस, लक्ष्य तथा मुस्कान कार्यक्रम के तहत जिला चिकित्सालय को राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाणन मिलना गौरव की बात है। इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम को बधाई दी है।

समाचार 02 फ़ोटो 02

अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम  समिति की बैठक आयुक्त संभाग की अध्यक्षता में संपन्न

*अत्याचार पीड़ितों के प्रकरणों का निराकरण संवेनदशीलता से हो जिससे उन्हें न्याय मिले*

 शहडोल

अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की संभाग स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए आयुक्त शहडोल संभाग सुरभि गुप्ता ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अत्याचार पीड़ितों के प्रकरणों का निराकरण संवेनदशीलता से हो जिससे उन्हें न्याय मिल सके। जाति प्रमाण पत्र के अभाव में प्रकरणों में राहत राशि जारी करने में विलंब नहीं होना चाहिए। इसी तरह लोक अभियोजन अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि न्यायालयों मे लंबित प्रकरणों में निर्णय होने के संबंध में त्वरित कार्यवाही की गई।

बैठक में आयुक्त शहडोल संभाग द्वारा पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों के पालन प्रतिवेदन की जानकारी ली गई। उन्होंने अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 अंतर्गत पीड़ितों को वितरित की गई राहत राशि की समीक्षा, हत्या के प्रकरणों में मासिक जीवन निर्वाह भत्ता, रोजगार तथा स्वरोजगार हेतु की गई कार्यवाही, उनके बच्चों की शिक्षा, पुलिस थानों में दर्ज प्रकरणों की समीक्षा, बिना चालान के दो माह से अधिक अवधि से लंबित प्रकरणों की जानकारी तथा अस्पृस्यता निवारण हेतु अनूसूचित जाति के दम्पत्तियों को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि की भी समीक्षा की। उपायुक्त जनजातीय कार्य विभाग द्वारा बताया गया कि अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के पूर्व वर्ष के संभाग के तीनों जिलों में सभी 158 प्रकरणों में  1 करोड़ 50 लाख रूपए की राहत राशि वितरित की गई है। कोई प्रकरण शेष नहीं हैं।

01 जनवरी 2024 से मई 2025 तक 258 प्रकरणों में 263 लाख रूपए की राहत राशि का भुगतान किया गया है। इसी अवधि में संभाग के तीनों जिलों मे हत्या से संबंधित 10 प्रकरणों में 73 लाख 87 हजार की राहत राशि स्वीकृत की गई।  हत्या  के प्रकरणों में मृतक के  पुत्र-पुत्रियों को छात्रावास में प्रवेश पात्रतानुसार दिलाया गया। राहत के प्रकरणों में संभाग के तीनों जिलों मेे 1428 प्रकरण प्रस्तुत किए गए हैं, जिनमें 30 प्रकरणों में सजा हुई है। 280 प्रकरणों में बरी हुए हैं।  अपील योग्य 29 प्रकरण पाए गए। अस्पृस्यता निवारण अंतर्जातीय प्रोत्साहन योजना के तहत संभाग में 10 दम्पत्तियों को 20 लाख रूपए की आर्थिक सहायता दी गई।

समाचार 03 फ़ोटो 03

11 हजार केवी विद्युत पोल को आबादी क्षेत्र से हटाकर दूसरी जगह किया जाए शिफ्ट

अनूपपुर

अनूपपुर मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 2 पटोरा टोला में बाजार की ओर विगत कई वर्ष पूर्व 11 हजार  केवी का लाइन पूर्व पार्षद पुरुषोत्तम चौधरी व 30 से 35 घर के बाड़ी व छत के ऊपर से गुजरा है, वर्तमान समय में पुराने पोल को बदलने के लिए नए पोल गिराये गए हैं क्योंकि पूर्व के खींचे गए लाइन में वहां के लोगों को खतरा बना रहता है।कई बार तार टूटने से दुर्घटना घटते बची है, लोगों के छत के ऊपर से खुली तार के जाने से खतरा बना रहता है,कभी भी कोई भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है ऐसी स्थिति में यदि केवल 100-150 फीट हटाकर पुलिस कॉलोनी से बाजार को आने वाली मुख्य सड़क के किनारे शिफ्ट कर दिया जाए तो उपरोक्त घर की छत बाड़ी से तार हट जाएगा तथा विद्युत विभाग के लोगों को जो अभी तक घरों के अंदर से जाकर लाइन सुधार करना पड़ता था, जिसे छुटकारा भी मिल जाएगा जिसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं होगी। उक्त सम्बन्ध में वार्ड क्रमांक 02 के पूर्व पार्षद और सभापति लोक निर्माण विभाग पुरुषोत्तम चौधरी द्वारा जिला कलेक्टर को पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए पोल को मुख्य मार्ग में शिफ्ट कराने की मांग की गई है।

समाचार 04 फ़ोटो 04

सीएम के विशेष कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी ने श्री कल्याण सेवा आश्रम में सौजन्य की मुलाकात

अनूपपुर

श्री कल्याण सेवा आश्रम अमरकंटक में छत्तीसगढ़ शासन के विशेष कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी डाक्टर रवि कांत मिश्रा ने श्री कल्याण सेवा आश्रम अमरकंटक के प्रबंध न्यासी स्वामी हिमाद्री मुनि महाराज से सौजन्य भेंट मुलाकात कर विभिन्न क्षेत्रीय मुद्दों पर विस्तार से विचार विमर्श किया श्री मिश्रा को हिमाद्री स्वामी ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य के लिए प्रमुख पर्यटन एवं धार्मिक स्थल अमरकंटक है जो मध्य प्रदेश में स्थित है, जहां पर तीन तरफ से छत्तीसगढ़ की सीमा जुड़ती है, प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में छत्तीसगढ़ श्रद्धालु गण मध्य प्रदेश के अमरकंटक दर्शन एवं पर्यटन की दृष्टि से आते हैं, इसलिए अमरकंटक के मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ बॉर्डर इलाकों में छत्तीसगढ़ शासन की तरफ से जो भी मूलभूत सुविधाएं यात्रियों को श्रद्धालुओं को मुहैया किया जा सके उसके लिए कार्य किया जाए जैसे कि मध्य प्रदेश अमरकंटक का छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा से व्यवसायिक एवं यात्रा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है, अमरकंटक का सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन पेंड्रा रोड है, जहां से लाखों की संख्या में साल भर में भक्तगण आते हैं, अमरकंटक इसलिए छत्तीसगढ़ शासन की सीमा में जो भी सड़क मार्ग है, उसको सुरक्षित किया जाए एवं अन्य भी जन उपयोगी सुविधाओं को विकसित किया जाए, जिसका विशेष कर्तव्य निष्ठ अधिकारी डॉ रविकांत मिश्रा ने स्वामी को आश्वासन दिया कि जो भी संभव मदद होगी या आपके जो भी सुझाव है, उसको पूरा करने में पुरजोर प्रयास किया जाएगा, मिश्रा ने कल्याण सेवा आश्रम में स्थित मंदिर में विशेष पूजा अर्चन की तत्पश्चात मुलाकात के बाद छत्तीसगढ़ की ओर रवाना हो गये।

समाचार 05 फ़ोटो 05

रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन करने पर 3 वाहन जब्त 

अनूपपुर

कलेक्टर हर्षल पंचोली द्वारा दिये गये निर्देशानुसार जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन पर प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु खनिज विभाग द्वारा आज तहसील अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बम्हनी तथा लोहासुर क्षेत्र अतर्गत 02 वाहन जिनके ट्रैक्टर मय ट्राली क्रमांक एमपी 18 एए 8256 तथा एमपी 18 एए 5337 को खनिज रेत अवैध उत्खनन करते हुए जब्त किया गया। साथ ही एक वाहन थाना भालूमाड़ा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बगडुमरा से खनिज रेत अवैध उत्खनन कर परिवहन करते हुए पाये जाने पर जब्त किया गया। जब्तशुदा वाहनों के स्वामियों के विरुद्ध खनिज के अवैध परिवहन पर नियमानुसार प्रकरण दर्ज कर न्यायालय कलेक्टर में प्रस्तुत किया गया। इस प्रकार खनिजों के अवैध उत्खनन तथा परिवहन पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए खनिज विभाग द्वारा 01 जून 2025 से 10 जून 2025 तक कुल 16 वाहनों को जब्त किया गया है तथा प्रकरण दर्ज किया जाकर न्यायालय कलेक्टर में निराकरण हेतु प्रस्तुत किया गया है।

समाचार 06 फ़ोटो 06

बलात्कार एवं पाक्सो एक्ट के आरोपी गिरफ्तार 

अनूपपुर

जिले के थाना कोतमा में दिनांक 25 अप्रैल 2024 को पीड़िता द्वारा आरोपी जाहिद खान निवासी गोविन्दा कालोनी के विरूद्ध बहला फुसलाकर काम करने के लिये बोलकर गलत काम (बलात्कार) करने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिस पर थाना कोतमा में आरोपी जाहिद खान पिता पप्पू खान निवासी गोविन्दा कालोनी अपराध क्रमांक 214/24 धारा 363,366-ए.376 भादवि पाक्सो एक्ट 3(2)(5) एससी/एसटी एक्ट का पंजीबध्द किया गया। उक्त प्रकरण की विवेचना अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोतमा द्वारा की जा रही है। प्रकरण सदर में आरोपी जाहिद खान घटना दिनांक से फरार चल रहा था, जिसकी पता तलाश हेतु अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोतमा द्वारा थाना प्रभारी कोतमा को उक्त आरोपी की पता तलाश कर गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। थाना प्रभारी कोतमा निरीक्षक रत्नाम्बर शुक्ल द्वारा पुलिस टीम गठित कर मुखबिर की सूचना पर एक वर्ष से भी अधिक समय से फरार चल रहे बलात्कार एवं पाक्सो एक्ट के आरोपी जाहिद खान पिता पप्पू खान निवासी गोविन्दा कोलोनी कोतमा को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। 

समाचार 07 फ़ोटो 07 

मॉडिफाइड साइलेंसर लगाने वालों पर कार्यवाही

अनूपपुर

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के मार्गदर्शन में यातायात हाईवे चौकी द्वारा ऐसे वाहन चालकों पर विशेष अभियान चलाकर चेकिंग की गई एवं एक दर्जन से अधिक वाहनो को चेक किया गया । चेकिंग के दौरान मॉडिफाइड साइलेंसर पाए जाने पर वाहन चालको पर जुर्माना लगाया गया । कार्यवाही  का उद्देश्य  साइलेंसर के माध्यम से ध्वनि प्रदूषण कर रहे वाहन चालको पर कार्यवाही कर आमजन को सुरक्षित यातायात मुहिया कराना है । मॉडिफाइड साइलेंसर वाले वाहनो पर यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

समाचार 08 फ़ोटो 08

4 गुम मोबाइल पुलिस ने मोबाइल धारकों को सौपे

अनूपपुर

जिले के चचाई पुलिस द्वारा अलग-अलग स्थान से चार गुमे हुए मोबाइल ढूंढ कर मोबाइल धारकों को किया वापस किया। गुम मोबाइल CEIR पोर्टल के माध्यम से गुम मोबाइलों की तलाश कर मोबाइल धारकों को वापस करने हेतु सभी थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी को निर्देश प्राप्त हुआ है, आवेदको द्वारा मोबाइल गुमने की शिकायत थानों में किए हैं इसी तारतम्य में चचाई पुलिस द्वारा उक्त पोर्टल के माध्यम से चार अलग-अलग स्थानों से गुम मोबाइल को ढूंढ कर मोबाइल धारकों ओम प्रकाश सिंह पिता विक्कू सिंह निवासी पौड़ी थाना अनूपपुर कोतवाली, राजेंद्र सिंह पिता रामलाल सिंह ग्राम डोंगर टोला थाना चचाई,  रूपाली पिता गोविंद हरिजन निवासी काली मंदिर के पास चचाई एवं अमर प्रसाद मेहरा पिता भाटिया मेहरा निवासी कैल्हौरी को वापस किया गया है।

समाचार 09

लोक सेवा गारण्टी अधिनियम सेवाओं का प्रशिक्षण 10 जुलाई तक 

अनूपपुर

मध्यप्रदेश लोक सेवाओं के प्रदान की गारण्टी अधिनियम 2010 के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु अधिसूचित सेवाओं के पदाभिहित अधिकारियों/अपीलीय अधिकारियों द्वारा प्रकरणों को ऑनलाईन माध्यम से प्राप्त आवेदनों के निराकरण हेतु प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के पदाभिहित अधिकारी का प्रशिक्षण 12 जून को, श्रम विभाग के पदाभिहित अधिकारी का प्रशिक्षण 13 जून को, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के पदाभिहित अधिकारी का प्रशिक्षण 18 जून को, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के पदाभिहित अधिकारी का प्रशिक्षण 19 व 20 जून को, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के पदाभिहित अधिकारी का प्रशिक्षण 25 जून को, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के पदाभिहित अधिकारी का प्रशिक्षण 26 जून को, जनजातीय कार्य विभाग के पदाभिहित अधिकारी का प्रशिक्षण 27 जून को, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के पदाभिहित अधिकारी का प्रशिक्षण 02 जुलाई को, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के पदाभिहित अधिकारी का प्रशिक्षण 03 जुलाई को, महिला एवं बाल विकास विभाग के पदाभिहित अधिकारी का प्रशिक्षण 04 जुलाई को, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के पदाभिहित अधिकारी का प्रशिक्षण 09 जुलाई को तथा लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के पदाभिहित अधिकारी का प्रशिक्षण 10 जुलाई को आयोजित किया जाएगा।

समाचार 10

जिले में आयोजित किए जा रहे कृषि शिविर

शहडोल

विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत जिले में कृषि विभाग तथा सहयोगी विभागों कृषि विज्ञान केन्द्र, पशुपालन विभाग, उद्यानिकी तथा मत्स्यपालन विभाग के अमले द्वारा जिले के जनपद पंचायत जयसिंनगर के विभिन्न ग्रामों में कृषि शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत 12 जून 2025 को ब्यौहारी जनपद पंचायत में कृषि वैज्ञानिक डॉ दीपक चौहान, डॉ. अल्पना शर्मा एवं डॉ. बीके प्रजापति के मार्गदर्शन में ग्राम चचाई, बोड्डिहा, निपनिया, बाणसागर,पसगढ़ी, पपौंध, भन्नी, पपरेड़ी तथ सरसी में कृषि शिविर आयोजित किए जाएंगे।

समाचार 11

विकसित कृषि संकल्प अभियान में दे रहे उन्नत खेती की जानकारी

शहडोल

जिले में विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत लगातार शिविर लगाए जा रहे हैं। इन शिविरों में कृषि विभाग के अधिकारी और कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक किसानों को उन्नत खेती का मंत्र दे रहे हैं। शिविरों में किसानों को कृषि, पशुपालन तथा मछली पालन विभाग की योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ जल प्रबंधन और जल संरक्षण के लिए भी जागरूक किया जा रहा है।  

विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत ब्यौहारी जनपद पंचायत में कृषि वैज्ञानिक डॉ. बीके प्रजापति के मार्गदर्शन में ग्राम तिखवा में कृषि शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को फसलों की कतार से कतार में बोनी, खरपतवार नियंत्रण तथा फसल में खाद के संतुलित उपयोग की जानकारी दी। किसानों को उनके खेतों की माटी का परीक्षण कराकर मृदा हेल्थ कार्ड बनाने की समझाइश दी गई। शिविर में किसानों को मिल रही उपयोगी जानकारी की प्रशंसा करते हुए सरपंच बिहरा तथा प्रगतिशील किसान अजय सिंह ने कहा कि किसानों को वैज्ञानिक तरीके से खेती करने की सलाह दी गई। किसानों को कई आधुनिक कृषि उपकरणों के उपयोग की जानकारी दी। कृषि विभाग किसानों के बीच जाकर सदैव मार्गदशन करे।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget