11 हजार केवी विद्युत पोल को आबादी क्षेत्र से हटाकर दूसरी जगह किया जाए शिफ्ट
अनूपपुर
अनूपपुर मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 2 पटोरा टोला में बाजार की ओर विगत कई वर्ष पूर्व 11 हजार केवी का लाइन पूर्व पार्षद पुरुषोत्तम चौधरी व 30 से 35 घर के बाड़ी व छत के ऊपर से गुजरा है, वर्तमान समय में पुराने पोल को बदलने के लिए नए पोल गिराये गए हैं क्योंकि पूर्व के खींचे गए लाइन में वहां के लोगों को खतरा बना रहता है।कई बार तार टूटने से दुर्घटना घटते बची है, लोगों के छत के ऊपर से खुली तार के जाने से खतरा बना रहता है,कभी भी कोई भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है ऐसी स्थिति में यदि केवल 100-150 फीट हटाकर पुलिस कॉलोनी से बाजार को आने वाली मुख्य सड़क के किनारे शिफ्ट कर दिया जाए तो उपरोक्त घर की छत बाड़ी से तार हट जाएगा तथा विद्युत विभाग के लोगों को जो अभी तक घरों के अंदर से जाकर लाइन सुधार करना पड़ता था, जिसे छुटकारा भी मिल जाएगा जिसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं होगी। उक्त सम्बन्ध में वार्ड क्रमांक 02 के पूर्व पार्षद और सभापति लोक निर्माण विभाग पुरुषोत्तम चौधरी द्वारा जिला कलेक्टर को पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए पोल को मुख्य मार्ग में शिफ्ट कराने की मांग की गई है।