पंचायत सचिव ने निलम्बित होने के बाद भी रुपये निकासी कर किया भ्रस्टाचार


अनूपपुर

जिले के कोतमा जनपद अंतर्गत अधिकतर पंचायतो मे आज कल खुलेआम कोतमा जनपद के अधिकारयो के आशीर्वाद सें पंचायत सचिवों के द्वारा पंचायत के सभी कामों पर यहाँ तक की हितग्राही के कामों पर भी खुलेआम भृष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है। कोतमा जनपद के अंतिम छोर मे खासकर आदिवासी आँचल होने के कारण गोड़ारु पंचायत मे जमकर भृष्टाचार किया जा रहा है वा इस पंचायत के भूतपूर्व सचिव विष्णु जायसवाल जिनके पास विचारपुर पंचायत का भी अतिरिक्त प्रभार था, दोनों पंचायत मे जमकर फर्जीवाड़े को अंजाम दिया गया, कार्यों मे लापरवाही बरतने पर इन इनको को निलंबित भी किया गया था, पर भृष्टाचार यहाँ भी नहीं रुका, निलंबित होने के बाद भी दोनों पंचायतो सें इनके द्वारा पैसो का निकासी कर खुलेआम भ्रष्टाचार किया गया। 

कार्यों मे लापरवाही बरतने पर गोड़ारु वा विचारपुर सचिव विष्णु जायसवाल को मुख्य कार्यपालीन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर के द्वारा दिनाक 7 मई 2025 को आदेश जारी कर तत्काल प्रभाव सें निलंबित कर दिया गया था, पर सचिव विष्णु जायसवाल के द्वारा आदेश को ठेंगा दिखाते हुए 9 मई 2025 को विचारपुर वा 11 मई 2025 को गोड़ारु पंचायत सें पैसो का निकासी कर खुलेआम फर्जीवाड़े का प्रमाण खुद दिया है, लवकुश जायसवाल ने जनसुनवाई मे जिला कलेक्टर को लिखित शिकायत कर जल्द सें जल्द जांच कराकर अतिशीघ्र कार्यवाही की मांग की है।

बाणसागर सोन नदी पुल का पिलर झुका, प्रशासन रीवा शहडोल मार्ग किया बंद, लगाई गई पुलिस


शहडोल

शहडोल रीवा मुख्य मार्ग में बाणसागर स्थित सोन नदी के ऊपर बने पुल का एक पिलर मंगलवार को अचानक कुछ नीचे झुक गया। साथ ही पुल के बीच एक गड्ढा भी हो गया। इस खतरे को देखते हुए वहाँ से आवाजाही बंद करा दी गईं। दोनों ओर से आने वाले वाहनो की निकासी के लिए वैकल्पिक बुढ़वा, कूदरी व बघवार मार्ग से वाहनो की आवाजाही शुरू कराई गईं हैं। ताकि उक्त मार्ग में जाम की स्थिति निर्मित न होने पाए। पुलिस ने बताया कि मंगलावार सुबह उक्त मार्ग से पुलिस का एक वाहन गुजर रहा था, तभी पुल के एक ओर का पिलर झुका हुआ नजर आया साथ ही पुलिया के बीच एक गड्ढा भी दिखाई दिया। जिसके बाद उक्त मार्ग में संभावित खतरे को देखते हुए तत्काल ही थाना प्रभारी सुभाष दुबे ने सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को इससे अवगत कराया तथा बाणसागर पुलिया में बैरिकेट्स लगाकर उससे आवाजाही बंद करवा दी गईं। विदित हो कि बाणसागर स्थित सोन नदी में बने उक्त पुल शहडोल रीवा मार्ग का मुख्य केंद्र हैं। इस मार्ग से सतना, रीवा समेत यूपी का सफर तय किया जाता हैं । लेकिन अचानक पुलिया का पिलर एक ओर झुक जाने से उक्त मार्ग से आवाजही करने से खतरे का अंदेशा हैं। इसलिए पुलिस द्वारा कलेक्टर, एसपी तथा एसडीएम समेत एम पी आर डी सी के जिम्मेदार अधिकारियों को इस संभावित खतरे की सूचना दे दी गईं हैं। फिलहाल पुलिस द्वारा वाहन चालको को वैकल्पिक मार्ग से आवाजाही करने के लिए कहा जा रहा हैं। लेकिन उक्त वैकल्पिक मार्ग से क्या बड़े और भारी वाहन गुजर पाएंगे यह भी बड़ा सवाल हैं।

देवलौंद थाना प्रभारी सुभाष दुबे ने बताया है कि पुल का एक हिस्सा शहडोल जिले में आता है, और दूसरा हिस्सा रामनगर थाना जिला मैहर में आता है, हमने मैहर जिले में कंट्रोल रूम को सूचना दी है,एवं रामनगर थाने को भी बताया है। दोनों ओर पुलिस लगाकर मार्ग को बंद कर दिया गया है। एक वैकल्पिक मार्ग से वाहनों को आने जाने दिया जा रहा है।

समाचार 01 फोटो 01

जनजातीय कोल समाज प्राचीन काल से ही अपनी वीरता एवं गंभीरता के लिए जाना जाता है- मुख्यमंत्री

*जनजातीय समाज का गौरवशाली इतिहास, देश की स्वतंत्रता व विकास में महत्वपूर्ण योगदान*

*13 जिलों में माता शबरी के नाम से रखा जाएगा कन्या शिक्षा परिसरों का नाम*

 शहडोल

जनजातीय समाज का समृद्ध एवं गौरवशाली इतिहास रहा है, समाज ने देश की स्वतंत्रता एवं विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। जनजातीय कोल समाज प्राचीन काल से ही अपनी वीरता एवं गंभीरता के लिए जाना जाता है। जनजातीय समाज के अनेकों नायकों ने अपना बलिदान देकर जल, जंगल, जमीन एवं अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह करके देश की स्वतंत्रता में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। प्रदेश सरकार पूरे प्रदेश में जहां कोल जनजाति के लोग निवासरत हैं, जिनके पट्टे नहीं बने हैं, उनकी जांच कराकर पट्टा देने का कार्य करेगी। क्रांतिकारी देशभक्त जनजातीय महानायक भगवान बिरसा मुण्डा की पुण्य तिथि पर बिरसा मुण्डा मेडिकल कॉलेज शहडोल में उनकी प्रतिमा तथा बाणसागर जलाशय में बाणभट्ट की प्रतिमा स्थापित की जाएगी।  जनजातीय समाज के बेटा, बेटियों की शिक्षा तथा कोचिंग का पूरा खर्च सरकार उठाएगी। प्रदेश के सभी संभागों में 24-24 करोड़ के लागत वाले 100-100 सीटर बालक एवं बालिका छात्रावास एवं परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र खोले जाएंगे । प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव  आज ब्यौहारी में आयोजित राज्य स्तरीय कोल जनजातीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि देश का तेजी से विकास हो रहा है। प्रधानमंत्री जी के 4 मिशन गरीब, युवा,नारी एवं अन्नदाता के विकास के लिए प्रदेश सरकार संकल्पित है। उन्होंने कहा कि 4 करोड़ लोगों को पक्के आवास दिए गए हैं। जो लोग छूट गए हैं उनका भी सर्वे करके पक्के आवास देने का कार्य सरकार करेगी। रक्षाबंधन में प्रदेश की लाडली बहनों को उपहार स्वरूप 250 रूपए  सप्रेम दिया जाएगा।  मुख्यमंत्री ने कहा कि जनजातियों पर होने वाले झूठे प्रकरणों की जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। मुख्यमंत्री ने भगवान बिरसा मुण्डा की जीवनी स्कूली पाठ्क्रम में शामिल करने  तथा 13 जिलों में कन्या शिक्षा परिसरों का नाम माता शबरी के नाम से रखने की घोषणा की। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राज्य स्तरीय कोल जनजातीय सम्मेलन का दीप प्रज्ज्वलन, कन्या पूजन तथा भगवान बिरसा मुण्डा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। 

*जिले के विकास के लिए दी अनेक सौगातें* 

मुख्यमंत्री ने ब्यौहारी में आयोजित प्रदेश स्तरीय कोल जनजातीय सम्मेलन में जिले के विकास के लिए अनेक सौगातें देने की घोषणा की। शहडोल नगर की पेयजल व्यवस्था  के लिए जिला खनिज प्रतिष्ठान मद से 28 करोड़ रूपये, ग्राम पंचायत निपनिया में कॉलेज खोलने, सरसी आईलैण्ड में जल पर्यटन को विकसित करने, जयसिंहनगर तहसील के चरकी डोल से ओदारी नदी में 13 करोड़ रूपये की लागत से पुल का निर्माण करने, जिला सतना के रामपुर बघेलान तहसील के भगदेवरा किला का जीर्णोद्धार कराने की घोषणा की। 

भगवान बिरसा मुंडा की पुण्य तिथि के अवसर पर ब्यौहारी में आयोजित कोल जनजातीय सम्मेलन में कोल जनजातीय संस्कृति एवं परंपरा पर आधारित लगाई गई प्रदर्शनी का मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अवलोकन किया तथा प्रदर्शनी की सराहना की। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि के अवसर पर ब्यौहारी में आयोजित कोल जनजातीय सम्मेलन में 79.06 करोड़ रूपये की लागत से 55 विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण तथा 244.09  करोड़ रूपये की लागत से 52 विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।

मुख्यमंत्री का शहडोल के ब्यौहारी में आयोजित राज्य स्तरीय कोल जन जातीय सम्मेलन में पहुंचने पर स्थानीय कलाकारों द्वारा जनजातीय संस्कृति के अनुरूप  पारंपरिक लोक नृत्यों गुदुम बाजा, शैला व कर्मा नृत्य एवं गायन के साथ स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री ने भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि के अवसर पर ब्यौहारी में आयोजित कोल जनजाति सम्मेलन में सहभागिता निभाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया। 

समाचार 02 फ़ोटो 02

बाणसागर सोन नदी पुल का पिलर झुका, प्रशासन रीवा शहडोल मार्ग किया बंद, लगाई गई पुलिस

शहडोल

शहडोल रीवा मुख्य मार्ग में बाणसागर स्थित सोन नदी के ऊपर बने पुल का एक पिलर मंगलवार को अचानक कुछ नीचे झुक गया। साथ ही पुल के बीच एक गड्ढा भी हो गया। इस खतरे को देखते हुए वहाँ से आवाजाही बंद करा दी गईं। दोनों ओर से आने वाले वाहनो की निकासी के लिए वैकल्पिक बुढ़वा, कूदरी व बघवार मार्ग से वाहनो की आवाजाही शुरू कराई गईं हैं। ताकि उक्त मार्ग में जाम की स्थिति निर्मित न होने पाए। पुलिस ने बताया कि मंगलावार सुबह उक्त मार्ग से पुलिस का एक वाहन गुजर रहा था, तभी पुल के एक ओर का पिलर झुका हुआ नजर आया साथ ही पुलिया के बीच एक गड्ढा भी दिखाई दिया। जिसके बाद उक्त मार्ग में संभावित खतरे को देखते हुए तत्काल ही थाना प्रभारी सुभाष दुबे ने सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को इससे अवगत कराया तथा बाणसागर पुलिया में बैरिकेट्स लगाकर उससे आवाजाही बंद करवा दी गईं। विदित हो कि बाणसागर स्थित सोन नदी में बने उक्त पुल शहडोल रीवा मार्ग का मुख्य केंद्र हैं। इस मार्ग से सतना, रीवा समेत यूपी का सफर तय किया जाता हैं । लेकिन अचानक पुलिया का पिलर एक ओर झुक जाने से उक्त मार्ग से आवाजही करने से खतरे का अंदेशा हैं। इसलिए पुलिस द्वारा कलेक्टर, एसपी तथा एसडीएम समेत एम पी आर डी सी के जिम्मेदार अधिकारियों को इस संभावित खतरे की सूचना दे दी गईं हैं। फिलहाल पुलिस द्वारा वाहन चालको को वैकल्पिक मार्ग से आवाजाही करने के लिए कहा जा रहा हैं। लेकिन उक्त वैकल्पिक मार्ग से क्या बड़े और भारी वाहन गुजर पाएंगे यह भी बड़ा सवाल हैं।

देवलौंद थाना प्रभारी सुभाष दुबे ने बताया है कि पुल का एक हिस्सा शहडोल जिले में आता है, और दूसरा हिस्सा रामनगर थाना जिला मैहर में आता है, हमने मैहर जिले में कंट्रोल रूम को सूचना दी है,एवं रामनगर थाने को भी बताया है। दोनों ओर पुलिस लगाकर मार्ग को बंद कर दिया गया है। एक वैकल्पिक मार्ग से वाहनों को आने जाने दिया जा रहा है।

समाचार 03 फ़ोटो 03

संकल्प ग्रुप ऑफ कॉलेज के निर्माणाधीन परिसर में भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न

*अधिकारी, श्रमजीवी पत्रकार परिषद व कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने रोपे पौधे* 

अनूपपुर। 

जिले में पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक महत्वपूर्ण और प्रेरणादायक पहल देखने को मिली, जहां राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद अनूपपुर एवं संकल्प ग्रुप ऑफ कॉलेज अनूपपुर के तत्वाधान में भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन संकल्प ग्रुप ऑफ कॉलेज बरबसपुर के निर्माणाधीन नवीन भवन में किया गया। कार्यक्रम की सबसे खास बात यह रही कि इसमें जिले के शीर्ष प्रशासनिक अधिकारियों अपर कलेक्टर दिलीप कुमार पांडेय और अतिरिक्तं पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी ने स्वयं भाग लिया और अपने हाथों से पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकार साथियों सहित संकल्प कॉलेज के संचालक, स्टॉंफ सहित छात्र-छात्राओं ने लगभग 55 से अधिक पौधों का रोपण किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में श्रमजीवी पत्रकार परिषद के पदाधिकारियों, सदस्यों सहित संकल्प कॉलेज के संचालक, प्राचार्य, शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। 

अपर कलेक्टर दिलीप कुमार पांडेय ने कहा, "एक पौधा लगाने का मतलब है एक जीवन को संजीवनी देना। वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं और ऐसे कार्यक्रम समाज में सकारात्मक संदेश देने का काम करते हैं।" वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी ने भी युवाओं सहित छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा, "आज का वृक्षारोपण कल की पीढ़ी के लिए संजीवनी बनेगा। हम सभी को मिलकर इसे आंदोलन बनाना होगा।" संभागीय अध्यक्ष शहडोल चैतन्य  मिश्रा ने कहा कि यह आयोजन पर्यावरण और सामाजिक जिम्मेदारी के क्षेत्र में एक सकारात्मक पहल के रूप में देखा जा रहा है, जो जिले में हरित क्रांति की ओर एक और ठोस कदम है।

वृक्षारोपण कार्यक्रम न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक मजबूत कदम है, बल्कि यह प्रशासन, मीडिया, शिक्षा जगत और समाज के समन्वय का उत्कृष्ट उदाहरण भी प्रस्तुत करता है। यह संदेश देता है कि जब सभी वर्ग साथ आएं, तो प्रकृति की रक्षा और समाज में जागरूकता संभव है। यह प्रयास जिले में जागरूकता फैलाने की दिशा में एक अनुकरणीय प्रयास रहा है। संकल्प  ग्रुप ऑफ कॉलेज के संचालक अंकित शुक्ला ने बताया कि परिसर को हरियाली युक्त बनाने के लिए भविष्य में भी निरंतर पौधारोपण की योजना है। अंकित शुक्ला  ने कहा कि यह कार्यक्रम छात्रों के लिए केवल पौधे लगाने का अवसर नहीं, बल्कि प्रकृति से जुड़ने, जिम्मेदारी समझने और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सार्थक कदम उठाने का सशक्त मंच बना। उन्होने कहा  कि संकल्प कॉलेज अनूपपुर के निर्माणाधीन नवीन भवन परिसर में वृक्षारोपण किया गया है, उसकी देखभाल एवं उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी कॉलेज प्रबंधन द्वारा ली जाती है।

समाचार 04 फ़ोटो 04

पंचायत सचिव ने निलम्बित होने के बाद भी रुपये निकासी कर किया भ्रस्टाचार

अनूपपुर

जिले के कोतमा जनपद अंतर्गत अधिकतर पंचायतो मे आज कल खुलेआम कोतमा जनपद के अधिकारयो के आशीर्वाद सें पंचायत सचिवों के द्वारा पंचायत के सभी कामों पर यहाँ तक की हितग्राही के कामों पर भी खुलेआम भृष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है। कोतमा जनपद के अंतिम छोर मे खासकर आदिवासी आँचल होने के कारण गोड़ारु पंचायत मे जमकर भृष्टाचार किया जा रहा है वा इस पंचायत के भूतपूर्व सचिव विष्णु जायसवाल जिनके पास विचारपुर पंचायत का भी अतिरिक्त प्रभार था, दोनों पंचायत मे जमकर फर्जीवाड़े को अंजाम दिया गया, कार्यों मे लापरवाही बरतने पर इन इनको को निलंबित भी किया गया था, पर भृष्टाचार यहाँ भी नहीं रुका, निलंबित होने के बाद भी दोनों पंचायतो सें इनके द्वारा पैसो का निकासी कर खुलेआम भ्रष्टाचार किया गया। 

कार्यों मे लापरवाही बरतने पर गोड़ारु वा विचारपुर सचिव विष्णु जायसवाल को मुख्य कार्यपालीन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर के द्वारा दिनाक 7 मई 2025 को आदेश जारी कर तत्काल प्रभाव सें निलंबित कर दिया गया था, पर सचिव विष्णु जायसवाल के द्वारा आदेश को ठेंगा दिखाते हुए 9 मई 2025 को विचारपुर वा 11 मई 2025 को गोड़ारु पंचायत सें पैसो का निकासी कर खुलेआम फर्जीवाड़े का प्रमाण खुद दिया है, लवकुश जायसवाल ने जनसुनवाई मे जिला कलेक्टर को लिखित शिकायत कर जल्द सें जल्द जांच कराकर अतिशीघ्र कार्यवाही की मांग की है।

समाचार 05 फ़ोटो 05

ताबड़तोड़ बिजली कनेक्शन काटने से आमजन त्रस्त, प्रबंधन एक माह का समय दे- राम अवध सिंह 

अनूपपुर

जमुना कोतमा कोल इंडिया की सहायक कंपनी एसईसीएल के जमुना कोतमा क्षेत्र में विशेष कर नगर पालिका पसान क्षेत्र अंतर्गत इन दोनों कालरी प्रबंधन द्वारा लगातार विद्युत कनेक्शन काटे जा रहे हैं, जिससे गर्मी का मौसम होने के कारण आमजन काफी परेशान है, इस संबंध में नगर पालिका ने कालरी प्रबंधन से आग्रह किया कि वह एक मांह का समय दे लेकिन कालरी प्रबंधक के महाप्रबंधक अजय कुमार व शिवदयाल विद्युत यांत्रिकी अधिकारी द्वारा हिटलर शाही रवैया अपनाते हुए पूरे क्षेत्र में लगातार विद्युत कनेक्शन काटा जा रहा है जिससे नगर पालिका क्षेत्र के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में जहां पर की नगर पालिका की विद्युत व्यवस्था नहीं पहुंच पाई है, जहां पर गरीब मजदूर असहाय आदिवासी लोग निवास करते हैं, वह भीषण गर्मी होने के कारण काफी त्रस्त हैं, लेकिन प्रबंधन अपनी हिटलर शाही रवैया और ऊपर का आदेश आने की बात कह रहा है, वहीं पर प्रबंधन के शिवदयाल मुंह देखी करके विद्युत कटौती कर रहे हैं, जिससे लोगों में काफी आक्रोश है, उच्च अधिकारियों से इस पर ध्यान देने की बात कही गई है।

राम अवध सिंह नगर पालिका के अध्यक्ष ने कहा कि जमुना कोतमा एरिया के महाप्रबंधक अजय कुमार सिंह से हमारी चर्चा हुई उन्होंने कहा कि हमारे एसईसीएल के कर्मचारी कम बचे हुए हैं, बिजली ज्यादा उपयोग हो रहा है, एसईसीएल हेड क्वार्टर और विजिलेंस का दबाव है, इसलिए मैं बिजली कनेक्शन कटवा रहा हूं, जिस पर रामअवध सिंह द्वारा कहा गया कि जो मेंन रोड पर स्ट्रीट लाइट जल रही है, उसे जलने दिया जाए और जिन वार्डों में अभी बिजली नहीं पहुंच पाई है, वहां पर ट्रांसफार्मर के माध्यम से बिजली पहुंचाई जाएगी, थोड़ा वक्त और समय दीजिए लेकिन हिटलर शाह अजय सिंह सुनने को तैयार नहीं है, हम एक माह के अंदर नगर पालिका और एमसीबी के माध्यम से ट्रांसफार्मर लगाकर सभी वार्डों में बिजली पहुंचा, देंगे राम अवध सिंह नगर पालिका अध्यक्ष ने कॉलरी प्रबंधन से मांग किया है कि वह एक माह का समय दें, जिससे कि किसी भी को परेशानी का सामना न करना पड़े।

समाचार 06 फ़ोटो 06

नगर पालिका का दसकों पूर्व निर्मित मेला ग्राउंड स्टेज को कब्जा करने खोद दिया सीमा रेखा

शहडोल

बाणगंगा मेला मैदान में चबूतरा करीब पांच दशक पहले प्रधानमंत्री की भाषण के लिए बनाया गया था बाद में इसमें संशोधन भी हुआ और इसे और व्यवस्थित किया गया, तब तक इसका कोई मालिक नहीं आया। वैसे तो यह पूरा क्षेत्र करीब 200 साल से बाण गंगा मंदिर मेला परिषद का माना जाता रहा, करीब हजार साल पहले बनी विराट मंदिर के पास लग रहे मेले में यहां स्थापित रूप से तब यह जंगल रहा होगा। हालांकि बाण गंगा का मेला डिंडोरी अमरकंटक आसपास के क्षेत्र तक प्रसिद्ध था और उसकी भीड़ आती थी।

करीब 1000 वर्ष से चले आ रहे हैं विराट मंदिर परिसर क्षेत्र की करीब हजार वर्ष पूर्व स्थापित मेल परिषद की जमीन निजी क्षेत्र के लोगों को दे दी जाती है, अब तो लोकतंत्र आने के बाद 50 साल पहले जहां प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी इसके बाद चौधरी चरण सिंह इत्यादि के लिए स्टेज बनाया गया था, ताकि मेला मैदान में आम सभा हो सके। अब उसे स्टेज को यानी उसे मंच को ही नगर पालिका परिषद की नेतागिरी ने तथाकथित जमीन मालिक के हवाले कर दिया है। इससे मेला मैदान का रकबा जो लगातार छोटा हो रहा था और भीड़ बढ़ती जा रही थी, वह और छोटा हो गया। आने वाले समय में इतना छोटा हो जाएगा कि इस मेला मैदान में दुर्घटनाएं बढ़ती ही चली जाएगी। कई दशक पुराना नगर पालिका का यह स्टेज को किसी व्यक्ति ने ट्रेंच खोलकर स्टेज को अपने अंदर करने का प्रयास किया या कर लिया है कहा जा सकता है उसका संबंध है सोहागपुर से है और नगरी प्रशासन के संयुक्त संचालक कार्यालय में फर्जी तरीके से एंट्री पा गया है। इसलिए अब अफसर और नेता मिलकर माफिया बने और नगर पालिका की कब्जे की जमीन को दूसरे के आधिपत्य में कब्जा करा रहे हैं।

मान भी ले की मेला ग्राउंड का स्टेज किसी का रहा तो क्यों इसका अधिग्रहण अभी तक नहीं किया गया..? जबकि नगर पालिका क्षेत्र में भीड़ बढ़ती जा रही है मेला तब कहां लगेगा यह क्यों नहीं सोचा या परिषद में बैठे नेता और अधिकारी मान बन चुके हैं भविष्य में भीड़ के कारण जो दुर्घटनाएं होगी उसमें जो लोग मरेंगे अपनी मौत मरेंगे…. फिलहाल को लाखों ले-देकर के कब्जा उपर ही ऊपर सौंप दिया है। बेहतर हो कि प्रशासन सतर्क होकर के कब्जा कर रहे लोगों से मेला ग्राउंड को सुरक्षित करने का प्रयास करें और संयुक्त संचालक कार्यालय में बैठे हुए किसी भी व्यक्ति को माफिया बनने से रोके।

समाचार 07 फोटो 07 

कलेक्टर का जनसुनवाई में नवाचार, कलेक्ट्रेट कार्यालय में अनुभागवार प्रारंभ हुई जनसुनवाई व्यवस्था

अनूपपुर

कलेक्टर हर्षल पंचोली ने संवेदनशीलता एवं जनहित की सदभावना को साकार करते हुए जनसुनवाई व्यवस्था में एक प्रभावशाली और अभिनव पहल की शुरुआत की है। जिला मुख्यालय पर सभी अनुभागों के अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों एवं तहसीलदारों को एक साथ कलेक्ट्रेट परिसर में अनुभागवार डेस्क स्थापित कर नागरिकों की समस्याएं सुनने की व्यवस्था प्रारंभ की है। इस नवाचार का मुख्य उद्देश्य है कि आमजन को एक ही स्थान पर सभी राजस्व अधिकारियों की उपस्थिति में अपनी समस्या रखने का अवसर मिले, जिससे समय की बचत हो तथा समस्याओं का तत्काल एवं प्रभावी निराकरण संभव हो सके। जिन मामलों का समाधान मौके पर संभव था, उन्हें तुरंत निराकृत किया गया। वहीं, जिन प्रकरणों के लिए मैदानी स्तर पर कार्यवाही आवश्यक थी, उन्हें निर्धारित समय-सीमा में हल करने हेतु निर्देशित किया गया। 

आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में स्वयं कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने जिले के सभी अनुभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं राजस्व निरीक्षक के साथ मिलकर दूर-दराज से आए ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना एवं उनका समाधान सुनिश्चित किया। इस नई व्यवस्था से न केवल जनसुनवाई अधिक पारदर्शी एवं उत्तरदायी बनी है, बल्कि नागरिकों का विश्वास भी शासन प्रणाली में सुदृढ़ हुआ है। कलेक्टर श्री पंचोली की यह पहल ‘‘जनकल्याणकारी प्रशासन’’ की अवधारणा को साकार करने में सहायक है तथा सुशासन की दिशा में एक अनुकरणीय उदाहरण है। प्रशासन की यह सक्रियता आमजन को अधिकारों एवं सेवाओं तक सहज पहुंच प्रदान करने की दिशा में एक सराहनीय कदम है। आज आयोजित जनसुनवाई में 104 आवेदन की सुनवाई की गई।

समाचार 08 

बाइक से गिर कर 2 हुए घायल, अस्पताल में भर्ती

अनूपपुर 

जिले के थाना बिजुरी क्षेत्र में एक एक्सिडेंट हो गया है, 02 व्यक्ति घायल हो गये है। सूचना प्राप्ति पर तत्काल बिजुरी थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक सुनील मिश्रा पायलेट मोहम्मद कासिम अंसारी ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि मोटर साईकिल के अनियंत्रित हो जाने से दीपक यादव पिता सजन लाल यादव उम्र 45 साल निवासी राज नगर एवं अनिल कवाले पिता हीरा लाल कवाले उम्र 40 साल निवासी राम नगर मोटर साइकिल से गिर कर घायल हो गये थे।  घायलों को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल बिजुरी पहुँचाया गया। डायल-112/100 जवानों की तत्परता से घायलों को समय पर उपचार मिला।

समाचार 09

अवैध रेत उत्तखनन व परिवहन करते ट्रेक्टर जप्त

अनूपपुर                                                              

जिले के थाना भालूमाड़ा की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना मिलने पर भिडवा नाला बगडुमरा से ग्राम बगडुमरा की तरफ आते  समय रास्ते  तिराहा में घेराबंदी कर नीले रंग का सोनालिका कम्पनी का ट्रेक्टर जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर MP 18 AB 7662 व ट्राली को रोक कर चेक किया गया जो ट्रेक्टर ट्राली में जिसमें 3 घन मीटर रेत अवैध खनिज बिना रायल्टी/टीपी के लोड कर परिवहन करते पाया गया, जिससे ट्रेक्टर चालक करन सिंह पिता धनपत सिंह उम्र 19 साल निवासी बगडुमरा व वाहन हरिहर प्रसाद पिता राम सुंदर शर्मा उम्र 50 साल निवासी बगडुमरा के कब्जे से उक्त ट्रेक्टर ट्राली मय लोड 3 घन मीटर रेत (खनिज) जप्त कर थाना लाकर सुरक्षार्थ खडा किया गया व  धारा  4/24 खान खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही हेतु खनिज अधिकारी अनूपपुर को सुपुर्द किया गया बाद धारा 303(2),317(5) बीएनएस के तहत पृथक से  कायम कर विवेचना किया जावेगा।


MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget