बाणसागर सोन नदी पुल का पिलर झुका, प्रशासन रीवा शहडोल मार्ग किया बंद, लगाई गई पुलिस

बाणसागर सोन नदी पुल का पिलर झुका, प्रशासन रीवा शहडोल मार्ग किया बंद, लगाई गई पुलिस


शहडोल

शहडोल रीवा मुख्य मार्ग में बाणसागर स्थित सोन नदी के ऊपर बने पुल का एक पिलर मंगलवार को अचानक कुछ नीचे झुक गया। साथ ही पुल के बीच एक गड्ढा भी हो गया। इस खतरे को देखते हुए वहाँ से आवाजाही बंद करा दी गईं। दोनों ओर से आने वाले वाहनो की निकासी के लिए वैकल्पिक बुढ़वा, कूदरी व बघवार मार्ग से वाहनो की आवाजाही शुरू कराई गईं हैं। ताकि उक्त मार्ग में जाम की स्थिति निर्मित न होने पाए। पुलिस ने बताया कि मंगलावार सुबह उक्त मार्ग से पुलिस का एक वाहन गुजर रहा था, तभी पुल के एक ओर का पिलर झुका हुआ नजर आया साथ ही पुलिया के बीच एक गड्ढा भी दिखाई दिया। जिसके बाद उक्त मार्ग में संभावित खतरे को देखते हुए तत्काल ही थाना प्रभारी सुभाष दुबे ने सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को इससे अवगत कराया तथा बाणसागर पुलिया में बैरिकेट्स लगाकर उससे आवाजाही बंद करवा दी गईं। विदित हो कि बाणसागर स्थित सोन नदी में बने उक्त पुल शहडोल रीवा मार्ग का मुख्य केंद्र हैं। इस मार्ग से सतना, रीवा समेत यूपी का सफर तय किया जाता हैं । लेकिन अचानक पुलिया का पिलर एक ओर झुक जाने से उक्त मार्ग से आवाजही करने से खतरे का अंदेशा हैं। इसलिए पुलिस द्वारा कलेक्टर, एसपी तथा एसडीएम समेत एम पी आर डी सी के जिम्मेदार अधिकारियों को इस संभावित खतरे की सूचना दे दी गईं हैं। फिलहाल पुलिस द्वारा वाहन चालको को वैकल्पिक मार्ग से आवाजाही करने के लिए कहा जा रहा हैं। लेकिन उक्त वैकल्पिक मार्ग से क्या बड़े और भारी वाहन गुजर पाएंगे यह भी बड़ा सवाल हैं।

देवलौंद थाना प्रभारी सुभाष दुबे ने बताया है कि पुल का एक हिस्सा शहडोल जिले में आता है, और दूसरा हिस्सा रामनगर थाना जिला मैहर में आता है, हमने मैहर जिले में कंट्रोल रूम को सूचना दी है,एवं रामनगर थाने को भी बताया है। दोनों ओर पुलिस लगाकर मार्ग को बंद कर दिया गया है। एक वैकल्पिक मार्ग से वाहनों को आने जाने दिया जा रहा है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget