पुलिस ने 52 लीटर अवैध शराब की जप्त, सट्टा खिलाने पर कार्यवाही


 

शहडोल 

जिले के थाना गोहपारू क्षेत्रांतर्गत कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि स्थानीय बाजार के पास में एक व्यक्ति अवैध रूप से सट्टा पर्ची के माध्यम से लोगों को पैसे की हार जीत के दाव लगवा रहा है। सूचना पर गोहपारू पुलिस द्वारा सूचना स्थान में घेराबंदी कर दबिश देकर आरोपी उदा नायक पिता बल्ला नायक निवासी ग्राम रोहनिया, थाना गोहपारू, शहडोल के कब्जे से सट्टा खिलाने से प्राप्त नगदी 1,330 रुपये एवं एक अदद् सट्टा पर्ची एवं पेन जब्त किया गया। पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

*10 स्थानों पर कार्यवाही, अवैध शराब जप्त*

जिले में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध शराब के विक्रेताओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें। अभियान के अंतर्गत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी की गई, जिसमें कुल 10 स्थानों पर दबिश दी गई। इस कार्रवाई में 52 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं 16 पाव देशी प्लेन मदिरा शराब जब्त की गई, जिसकी कुल कीमत ₹6,160 रु. है। सभी आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई।

पुलिस की कार्यवाही, 17 मवेशी जप्त, आरोपी गिरफ्तार


शहडोल

जिले के गोहपारू व जैतपुर थाना अंतर्गत बीट/कस्बा गश्त के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बेला-भदवाही मार्ग से राजेश साहू निवासी टिकुरी थाना जैतपुर एवं अड्डू सिंह गोड़ निवासी अटरिया थाना गोहपारू दो व्यक्ति मवेशियों को जंगल के रास्ते क्रूरता पूर्वक ले जा रहे हैं। सूचना पर ग्राम खेरवा टोला में उक्त दोनों आरोपी मवेशियों को मारते-पीटते ले जाते हुए मिले। पुलिस को दूर से आता देखकर दोनो आरोपी जंगल की ओर भागे गए, तलाश के बाद भी नहीं मिले, आरोपियों की पता-तलाश जारी है। मौके से 02 भैंस व 15 पड़ा भूख-प्यास से व्याकुल अवस्था में पाए गए, जिन्हें गवाहों की उपस्थिति में संरक्षण में लिया गया। जप्त मवेशियों को सुरक्षित चारा-पानी हेतु सौंपा गया व मेडिकल परीक्षण कराया गया। आरोपियों राजेश साहू निवासी टिकुरी थाना जैतपुर एवं 2. अड्डू सिंह गोड़ निवासी अटरिया थाना गोहपारू पर पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11(1)(ए), 11(घ) के अंतर्गत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत किया गया। 

 प्रबंधन की सक्रियता से काटे गए 1 हजार अवैध विद्युत कनेक्शन


अनूपपुर

जमुना कोतमा एसईसीएल के के जमुना कोतमा क्षेत्र में गत दिनांक को चंदेश्वर दयाल एस ओ ई एंडीम विद्युत यांत्रिक विभाग के नेतृत्व में जमुना कॉलोनी में लगभग 1 हजार विद्युत कनेक्शन काटे गए, जिससे अवैध विद्युत कनेक्शन धारी में हड़कंप मच गया है। महाप्रबंधक प्रभाकर राम त्रिपाठी के निर्देशानुसार चंदेश्वर दयाल अपनी टीम में सुधीर कुमार इंजीनियर मारकंडेय सिंह सुरक्षा प्रभारी हरजेश शर्मा, प्रदीप शर्मा, दिवाकर सिंह, मुन्नी बाई गॉड प्रकाश मिश्रा किरण मिश्रा व इलेक्ट्रीशियन विद्युत विभाग जमुना कोतमा क्षेत्र के द्वारा टाउनशिप में अवैध कनेक्शन काटा गया जिसमें लगभग 1 मेटा डोर तार एकत्र करके मुख्यालय के स्टोर में जमा किया गया ज्ञात हो कि अवैध विद्युत कनेक्शन रहने से कलारी प्रबंधन को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा था इसलिए एसेंशियल प्रबंधन ने यह कदम उठाया है

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget