बीआरसीसी ने सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट कर बताया राहुल गांधी को बेस्ट पॉलिटिकल जोकर


अनूपपुर

जिले के जैतहरी ब्लाक में विकासखंड स्त्रोत समन्वयक के पद पर पदस्थ विष्णु मिश्रा के द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक बड़ा ही विवादित पोस्ट किया गया है। जिसमें लोकसभा सांसद नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को बेस्ट पॉलिटिकल जोकर बताते हुए फोटो पोस्ट की गई है। यह विष्णु मिश्रा जी पहले  विद्यालय में शिक्षक एवं हेड मास्टर रह चुके हैं वर्तमान में प्रतिनियुक्ति के तहत बीआरसीसी पद पर कार्यरत है। इनका यह पोस्ट कोई छोटा मामला नहीं है मध्य प्रदेश शासन का एक शासकीय अमला जो एक जिम्मेदार पद पर पदस्थ है और शासन की सेवा राशि प्राप्त कर रहा है और वह व्यक्ति किसी राजनीतिक सेवक के विषय में टिप्पणी करें यह शासन की गाइडलाइन के विरुद्ध है। इस विषय पर आपत्ति दर्ज करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता जिवेन्द्र सिंह के द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के माध्यम से ही जिला प्रशासन को अवगत कराते हुए ध्यान आकर्षण किया गया है कि उक्त बीआरसीसी साहब तनख्वाह शासन का लेते हैं जो की जनता के टैक्स का पैसा है और अधिकांश सोशल मीडिया में अनर्गल टीका टिप्पणी करते हैं। क्या एक शासकीय अधिकारी जो बीआरसीसी के पद पर कार्यरत है उन्हें इस तरह की पोस्ट करना शोभा देता है मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 क्या इन्हें इस बात की इजाजत देता है.? इन्हें यदि इतना ही राजनीति करने का शौक है तो शासकीय सेवा से इस्तीफा दे देना चाहिए। इन्हें पद की गरिमा और शिक्षा की मर्यादा को गिराने की आवश्यकता नहीं है।

अवैध रेत उत्खनन माफिया के विरूद्ध पुलिस की कार्यवाही


अनूपपुर

थाना कोतवाली अनूपपुर द्वारा अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है। टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक संतानंद कोल, आरक्षक दीपक कुन्देला, आरक्षक राजेश बड़ोले के द्वारा बिना नम्बर की लाल पीले रंग की टाटा कंपनी की डग्गी चालक के द्वारा अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा था, मौके पर चालक सूरज पटेल पिता राकेश पटेल उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम पसला थाना कोतवाली जिला अनूपपुर से डग्गी में लोड रेता के जप्त कर थाना कोतवाली अनूपपुर में डग्गी चालक सूरज पटेल व वाहन स्वामी अक्षय सिहं के विरुद्ध अपराध क्रमांक 207/25 धारा 303(2), 317(5) बी.एन.एस.4/21 खान खनिज अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर कार्यवाही की जा रही है।

200 बेड का अत्याधुनिक जिला अस्पताल, प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार ने किया लोकार्पण


अनूपपुर।

मध्यप्रदेश सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री दिलीप अहिरवार का दौरा जिले में रहा उनके द्वारा आज बहुप्रतीक्षित 200 बिस्तरों वाले नवीन जिला अस्पताल भवन का लोकार्पण किया गया  कार्यक्रम में वे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। नए अस्पताल भवन में अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन, ऑक्सीजन सप्लाई सिस्टम, आधुनिक ऑपरेशन थियेटर, लिफ्ट सुविधा, अत्याधुनिक लैब, सर्जिकल वार्ड और विभिन्न सुपर स्पेशलिटी सेवाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इसके पूर्व जिले में 100 बिस्तरों वाला अस्पताल संचालित था। नवीन सुविधाओं के चलते अब जिलेवासियों को इलाज के लिए भारी खर्च कर बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी।

लोकार्पण समारोह में कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री दिलीप जयसवाल, कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री रामलाल रौतेल, अनूपपुर विधायक श्री विशाहुलाल सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री हीरा सिंह श्याम जिले के कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली , पुलिस अधीक्षक श्री  मोती उर रहमान सहित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.सी. राय और स्वास्थ्य अमला मौजूद रहा। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री दिलीप अहिरवार ने जिले में चिकित्सकों की कमी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही विशेषज्ञ चिकित्सकों की भर्ती कर जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ किया जाएगा।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget