समाचार 01 फ़ोटो 01
हवा या आसमान निगल गई करोड़ों की धान, संभाग में 4.88 करोड़ की धान गोदाम से गायब, कौन है जिम्मेदार
*लैंप्स समितियों के प्रबंधकों को भरना पड़ेगा गायब धान की कीमत*
शहडोल
शहडोल संभाग के तीन जिलों शहडोल, उमरिया और अनूपपुर में 4 करोड़ 88 लाख रुपये की धान गोदाम तक पहुंचते-पहुंचते हवा हो गई है। अब इसका खामियाजा लैंप्स समितियों के प्रबंधकों को भरना पड़ेगा, शहडोल जिले में खरीफ सीजन के तहत 30 हजार 186 किसानों से खरीदी गई 20 लाख मीट्रिक टन धान में से करीब 3 करोड़ 68 लाख रुपये कीमती 16 हजार क्विंटल धान गायब हो गई, जब इस धान को गोदाम में तौलने की बारी आई, तो मामला चौकाने वाला निकला, धान कम निकली और ये सिर्फ शहडोल की कहानी नहीं है। शहडोल संभाग के उमरिया में 2,542 क्विंटल और अनूपपुर में 2,710 क्विंटल धान कम पाई गई है।तीनों जिलों में कुल नुकसान,करीब 4 करोड़ 88 लाख रुपये है।
जिले में खरीफ सीजन के दौरान 30 हजार 186 किसानों से 30 लैंप्स समितियों के माध्यम से खरीदी गई लगभग 20 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी गई, जब इसे गोदाम में पहुँचाया गया तो 3 करोड़ 68 लाख रुपये अनुमानित कीमती 16,000 क्विंटल धान कम पाई गई, काफी कम मात्रा में धान दर्ज हुई, जांच में सामने आया कि एनसीसीएफ (नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन) एजेंसी, जिसे शासन ने इस सीजन के उपार्जन का पायलट प्रोजेक्ट सौंपा था, जिसे उक्त कंपनी द्वारा समय पर धान का परिवहन नहीं किया, नतीजा धान खुले में पड़ी रही, जिससे वह सूख गई और वजन में कमी आ गई, प्रदेश शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार, धान खरीदी के 72 घंटे के भीतर उठाव जरूरी है। लेकिन एनसीसीएफ द्वारा देरी की गई, जिसके कारण करोड़ों की धान खराब हो गई।
शहडोल जिले में अकेले 3 करोड़ 68 लाख रुपये की अनुमानित 16,000 क्विंटल धान गोदाम में काफी कम मात्रा में दर्ज होने पर शहडोल जिला सहकारी केंद्रीय बैंक ने उपायुक्त सहकारिता को पत्राचार कर समिति प्रबंधकों से वसूली की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं।धान की कमी का यह मामला केवल शहडोल तक सीमित नहीं है। शहडोल संभाग के शहडोल अनूपपुर और उमरिया जिले में भी ऐसी ही स्थिति सामने आई है।शहडोल संभाग के शहडोल में 16.000 क्विंटल धान व उमरिया जिले में 2,542 क्विंटल और अनूपपुर जिले में 2,710 क्विंटल धान कम पाई गई है।तीनों जिलों में कुल नुकसान,करीब 4 करोड़ 88 लाख रुपये है।
प्रशासन अब संबंधित लैंप्स समितियों के प्रबंधकों से वसूली की तैयारी में है। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या इस लापरवाही के लिए केवल समितियां जिम्मेदार हैं या एनसीसीएफ एजेंसी की देरी पर भी कार्रवाई होगी? किसानों को समय पर भुगतान नहीं मिलने, और सरकारी अनाज की सुरक्षा में चूक का यह मामला अब राज्य शासन के उच्च स्तर तक पहुँच चुका है। यह घटना सिर्फ प्रशासनिक लापरवाही नहीं, बल्कि कृषक हितों की अनदेखी और सरकारी धन के नुकसान का गंभीर मामला है। समय रहते जवाबदेही तय नहीं हुई, तो आने वाले सीजन में कृषि उपार्जन प्रणाली पर सवाल खड़े होंगे।अब सवाल उठता है कि क्या सिर्फ लैंप्स प्रबंधक ही जिम्मेदार हैं या एनसीसीएफ एजेंसी की देरी पर भी होगी कोई कार्रवाई? क्या इस लापरवाही की कीमत सिर्फ कागजों में तय होगी या दोषियों तक पहुंचेगा सिस्टम का डंडा।
समाचार 02 फोटो 02
जिला जेल में जेल प्रहरी जेलर के नाम पर कैदियों के परिजनो से लिया 2 हजार रिश्वत, मचा हड़कंप
अनूपपुर
जिला जेल अनूपपुर में प्रधान आरक्षक महिला से 2 हजार रुपये रिश्वत लेने का मामला सामने आया है, जेल में बंद पति मिलने आई पत्नी से जेल प्रहरी ने रिश्वत की डिमांड की. जिसके बाद महिला ने रुपए देते समय वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।जिला जेल में पदस्थ प्रधान आरक्षक एमएस ठाकुर कैदियों से मुलाकात करवाने और व्हीआईपी ट्रीटमेंट दिलवाने के नाम पर परिजनों से रुपयों की डिमांड करता है। इस मामले की खुलासा तब हुआ, जब शहडोल जिले के बुढ़ार सरईकापा की रहने वाली एक महिला अपने पति ने मिलने अनूपपुर जिला जेल पहुंची, जो कि एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल में बंद है।
महिला की मुताबिक, मुख्य गेट पर तैनात प्रधान आरक्षक ने 2 हजार रुपये जेलर और 200 रुपये अपने नाम पर मांगे, महिला ने होशियारी दिखाते हुए घूस लेते समय प्रधान आरक्षक का वीडियो बना लिया, वीडियो वायरल होने के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। लंबे समय से चल रहा वसूली का खेल, प्रधान आरक्षक एमएस ठाकुर लंबे समय से कैदियों के परिजनों से रुपए वसूलने का काम करता आ रहा हैं। कैदियों से मिलने वाले परिजनों से मुलाकात पर कथित तौर पर ‘जेलर साहब के नाम’ पर मोटी रकम वसूली करता आ रहा हैं, ऐसे में जेल प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए हैं।
इनका कहना है।
कैदियों के परिजनों से रुपए लेने की जानकारी मिली है, जिस पर प्रधान आरक्षक को निलंबित कर दिया गया हैं।
*इंद्रदेव तिवारी जेलर जिला जेल अनूपपुर*
समाचार 03 फ़ोटो 03
इज़राएल और अमेरिका द्वारा किये जा रहे जनसंहार को तत्काल समाप्त करने की माँग
*फ़लस्तीनी लोगों के प्रति एकजुटता*
अनूपपुर
अखिल भारतीय शांति एवं एक जुटता संगठन की प्रान्तिय महासचिव विजेंद्र सोनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि दिल्ली में इंडो-फ़लस्तीन सॉलिडेरिटी नेटवर्क के डॉ. जॉन दयाल और श्री विनीत तिवारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने 22 अप्रैल, 2025 को भारत में फ़लस्तीन के राजदूत अब्दुल्ला अबू शावेश से मुलाकात कर फ़लस्तीनी लोगों के साथ अपनी एकजुटता और हमदर्दी व्यक्त की। मुलाक़ात का उद्देश्य था - फ़लस्तीन में, विशेष रूप से ग़ज़ा और वेस्ट बैंक में जारी हिंसा को समाप्त करने के लिए इज़राएल और अमेरिका के समक्ष उनकी माँगों को रखना तथा लगातार जारी नरसंहार को तत्काल समाप्त कर इस विवाद को अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में सुलझाने की वैश्विक माँग पर ज़ोर देना।
फ़लस्तीनी लोगों के प्रति एकजुटता व्यक्त करने के लिए प्रतिनिधिमंडल का आभार प्रकट करते हुए, नवनियुक्त राजदूत अबू शावेश ने दशकों से इज़राएल और फ़लस्तीन के बीच जारी संघर्ष के बारे में विस्तार से बात की और ऐतिहासिक तथ्यों के हवाले से बताया कि फ़लस्तीन में सदियों से ईसाई, यहूदी और मुस्लिम लोग खुशी-खुशी साथ-साथ रहते आये थे जिन्हें साम्राज्यवादी औपनिवेशिक ताक़तों ने आपस में बाँट दिया।
इंडो-फ़लस्तीन सॉलिडेरिटी नेटवर्क (आईपीएसएन) की ओर से फ़लस्तीन के लोगों के प्रति पूर्ण एकजुटता व्यक्त करते हुए वरिष्ठ पत्रकार और मानवाधिकार कार्यकर्ता डॉ. जॉन दयाल ने हिंसा की निंदा करते हुए कहा, "यह युद्ध फ़लस्तीनी बच्चों के खिलाफ युद्ध है। संयुक्त राष्ट्र संघ के अनुमान के अनुसार ग़ज़ा के लोगों पर इजरायल द्वारा फिर से हमले शुरू होने के बाद से, हर दिन 100 फ़लस्तीनी बच्चे मारे जा रहे हैं या घायल हो रहे हैं।" डॉ. दयाल ने कहा, "एक इंसान, मानवाधिकार कार्यकर्ता और पत्रकार होने के नाते, मुझे इस बात का बहुत दु:ख है कि कैसे इज़राएल ने हर मानवीय कानून का उल्लंघन किया है। पत्रकार, डॉक्टर, पैरामेडिक्स और संयुक्त राष्ट्र के कर्मचारी, सभी को निशाना बनाया गया है, जिससे ग़ज़ा दुनिया का सबसे खतरनाक स्थान बन गया है। फ़लस्तीनी राजदूत अब्दुल्ला अबू शॉवेश ने इस गर्मजोश और भावुक मुलाक़ात का समापन इस आह्वान के साथ किया - "नदी से समुद्र तक, हर कोई स्वतंत्र होगा" जिसे प्रतिनिधिमंडल के सभी सदस्यों ने भी दोहराया। भारत और फ़लस्तीन के बीच दोस्ती के मज़बूत रिश्ते के प्रतीक के तौर पर प्रतिनिधिमंडल के सभी 17 सदस्यों को राजदूत ने फ़लस्तीन का पारंपरिक गमछा 'कूफ़िए' पहनाया।
समाचार 04 फ़ोटो 04
पुलिस ने शातिर मोटर सायकल चोर को किया गिरफ्तार, चोरी की मोटर सायकल जप्त
अनूपपुर
थाना कोतवाली पुलिस द्वारा शातिर मोटर सायकल चोर विसम्भर उर्फ गुलाब पंवार को गिरफ्तार कर चोरी की गई मोटर सायकल बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई है। मानसिहं पिता ददुनिया सिहं गोड़ उम्र 52 वर्ष निवासी ग्राम बकही थाना चचाई के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसकी मोटर सायकल हीरो होण्डा स्पेलडर एम.पी. 18 बी ए 3606 को उसकी रिस्तेदार वेदराम निवासी दुधमनिया का अपने घर लेकर गया था, जिसे अपने घर के बाहर खड़ी कर अंदर चला गया कुछ देर बाद बाहर आया तो उसकी मोटर सायकल को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई है उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 131/24 धारा 379 भा.द.वि. पंजीबद्ध किया जाकर पतासाजी की गई।
विसम्भर उर्फ गुलाब सिहं पंवार पिता नत्था सिंह पंवार उम्र 30 वर्ष निवासी खोड़ी थाना जैतपुर जिला शहडोल से चोरी गई मोटर सायकल हीरो होण्डा स्पेलण्डर एम.पी. 18 बी ए 3606 जप्त की जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी का पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर अन्य मोटर सायकल चोरी के मामलो में पूछताछ की जा रही है। विम्भर उर्फ गुलाब पंवार के विरूद्ध पूर्व से थाना रामनगर, थाना भालूमाड़ा एवं थाना कोतवाली में मोटर सायकल चोरी के मामले पंजीबद्ध है।
समाचार 05 फ़ोटो 05
बटुकों के सामूहिक उपनयन संस्कार में स्वामी लवलीन महाराज होंगे मुख्य अतिथि
*अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को आशीर्वाद गार्डन में होगा संस्कार आयोजन*
अनूपपुर
आगामी 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया भगवान परशुराम जयंती के पावन अवसर पर अनूपपुर में बटुकों के सामूहिक उप नयन संस्कार का आयोजन वार्ड क्रमांक 13 ,अमरकंटक चौक के पास आशीर्वाद मैरिज गार्डन में किया जाएगा। परमहंस आश्रम अमरकंटक के संत स्वामी लवलीन महाराज इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। ब्राम्हण समाज सेवा समिति अनूपपुर के अध्यक्ष राम प्रकाश द्विवेदी और महामंत्री एडवोकेट अनिल तिवारी ने संयुक्त रुप से जानकारी देते हुए बतलाया कि ब्राह्मण समाज सेवा समिति अनूपपुर के गणमान्य पदाधिकारियो एवं सदस्यों द्वारा समाज कल्याण के लिये आगामी 30 अप्रैल को भगवान परशुराम जन्मोत्सव एवं उपनयन संस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके मुख्य अतिथि स्वामी लवलीन महाराज , परम हंस आश्रम शाखा अमरकंटक , अध्यक्षता जगत् गुरु महाराज दंडी महाराज हनुमान धाम खाम्हीडोल द्वारा किया जाएगा । कार्यक्रम आशीर्वाद मैरिज गार्डन अमरकंटक चौक बस्ती रोड अनूपपुर में प्रातः 7:00 बजे से प्रारम्भ कर दिया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपनयन संस्कार की
संपूर्ण तैयारी कर ली गई है । जिसमें जिले भर से शामिल 51 बटुकों का उपनयन संस्कार किया जाएगा। तत्पश्चात दोपहर 1:00 बजे सहभोज कार्यक्रम उपरांत सायं 5:00 बजे से भगवान भगवान परशुराम की शोभा यात्रा अमरकंटक चौक से इंदिरा चौक, शंकर मंदिर होते हुए किया जाएगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि, संरक्षक ब्राह्मण समाज सेवा समिति के आतिथ्य मे मंचीय कार्यक्रम किया जाना तय हुआ है। जिले के सभी ब्राह्मण बन्धुओं माताओं बहनों एवं भाइयों से विनम्र अपील की है। कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर उपनयन संस्कार एवं भगवान परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाएँ।
समाचार 06 फ़ोटो 06
यह डाकघर, जहां व्यवस्था नहीं, बस अव्यवस्था का डेरा है, 100 रुपए में नाम सुधारने का होता है सौदा
*डाक घर या दलाल घर, डिजिटल इंडिया का असली चेहरा*
अनूपपुर
देश डिजिटल इंडिया के सपने बुन रहा है लेकिन जिले अनूपपुर के जमुना कॉलरी डाकघर आज भी व्यवस्थाओं की कब्रगाह बना बैठा है, यह वह जगह है जहां सरकारी तंत्र की सांसें फूलती हैं ईमानदारी घुटन में दम तोड़ चुकी है और जनता का धैर्य रोज़ पोस्ट ऑफिस की टूटी कुर्सियों पर बैठकर दम तोड़ता है।
*डाकघर या दलालघर*
जिस डाकघर में पोस्टल ऑर्डर मिलना चाहिए, वहां पोस्टल ऑर्डर की जगह खाली कल आना यह मिलती है, चाहे ₹10 का पोस्टल ऑर्डर चाहिए हो या ₹100 का यहां आपको मिलता है 'कोरा आश्वासन' और सलाह। डाक टिकट अगर चाहिए तो पीछे के रास्ते से आइए, जेब से ₹10 दीजिये और कालाबाजारी की इस सुनियोजित दुकान से मजबूरी में खरीदिए। सरकारी दफ्तर में ब्लैक मार्केटिंग और वह भी खुलेआम बेशर्मी से दिन दहाड़े।
*100 रुपए में नाम सुधारने का सौदा*
सरकारी कर्मचारी, जिन्हें सेवा का देना होना चाहिए था यहां खुलेआम दलाल बन बैठे हैं, नाम सुधारना हो आधार कार्ड से अपडेट कराना हो या कोई अन्य छोटा-मोटा काम ₹100 दीजिये, तब जाकर कोई कंप्यूटर ऑपरेटर आपका काम करेगा। सरकारी दफ्तर में नियम-कानूनों का हँसी-ठिठोली बन गया है और रिश्वत अब मेन्यू कार्ड पर उपलब्ध सेवा बनकर रह गई है, कहीं ऐसा तो नहीं कि सरकारी तंत्र ने अब "सेवा शुल्क" को "सेवा उगाही" में बदलने का अनौपचारिक ऐलान कर दिया हो।
*पोस्ट मास्टर या ग़ायब मास्टर*
पोस्ट मास्टर उनका तो शायद बस नाम भर है, हकीकत में तो रिश्तेदारों की फौज पोस्ट ऑफिस पर कब्जा जमाए बैठी है, कागज़ी पोस्ट मास्टर कहीं और व्यस्त हैं, और उनकी सीट पर अनधिकृत चेहरे जनता को "सरकारी सेवाओं" का स्वाद चखाते हैं, कानून और नियमों की धज्जियाँ उड़ाने की महारत हासिल कर लिए है।
*डिजिटल इंडिया का असली चेहरा*
जब प्रधानमंत्री डिजिटल इंडिया का सपना दिखाते हैं तो कल्पना यही होती है कि डाकघर जैसे संस्थान आधुनिकता की मिसाल पेश करेंगे, लेकिन जमुना कॉलोनी पोस्ट ऑफिस तो इस सपने का भद्दा मजाक बन चुका है, यहां डिजिटल तकनीक की चमक-दमक तो दूर, बिजली का बल्ब भी शायद रहम खाकर जलता है, घंटों-घंटों लाइन में लगे लोग, बुझे चेहरे, और टूटती उम्मीदें यही इस डाकघर की पहचान बन चुकी है।
*स्थानीय जनता का फूटा गुस्सा*
कोयले की नगरी में भी व्यवस्थाएं इतनी बदतर हैं तो फिर देश के दूरदराज इलाकों का क्या हाल होगा, यही सवाल हर स्थानीय नागरिक के चेहरे पर लिखा दिखता है, स्थानीय निवासियों ने डाक विभाग के उच्च अधिकारियों से शीघ्र हस्तक्षेप की मांग की है। अब सवाल यह नहीं है कि सुधार कब होंगे, सवाल यह है कि आखिर और कितनी पीढ़ियाँ इस व्यवस्था की लापरवाही की बलि चढ़ेंगी।
*कोई कराहती व्यवस्था की चीख*
जमुना कॉलरी पोस्ट ऑफिस एक छोटा सा नमूना है, उस बड़ी बीमारी का जिसने आज सरकारी कार्यालयों को भीतर से खोखला कर दिया है, अगर अब भी आंखें नहीं खुलीं तो ये अव्यवस्थाएं धीरे-धीरे पूरे सिस्टम को दीमक की तरह चाट जाएंगी। भारत को डिजिटल बनाने से पहले, भारत के सरकारी कार्यालयों को इंसानी बनाने की सख्त जरूरत है, डाक विभाग के उच्चाधिकारियों से हमारी अपेक्षा है कि वे इस पूरे मामले पर न सिर्फ संज्ञान लें, बल्कि ऐसी कड़ी कार्रवाई करें जो एक नजीर बने, वरना 'डाक' शब्द से भरोसा और सम्मान दोनों उठ जाएगा और रह जाएगी सिर्फ एक फाइल, जो वर्षों तक धूल खाती रहेगी।
इनका कहना है।
जमुना कॉलोनी पोस्ट ऑफिस में पोस्टल आर्डर और टिकट रहना चाहिए अगर वहां पर नहीं है तो उन्होंने मांगने किया होगा और वह पुष्पराजगढ़ सब डिवीजन में आता है फिर भी मैं उसे दिखावाता हूं अन्य अव्यवस्थाएं भी दूर की जाएगी
*आर आर पटेल, इंस्पेक्टर, डाक विभाग, अनूपपुर*
*पुष्पेंद्र सिंह डाक अधीक्षक शहडोल के मोबाइल नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो घंटी जाती नहीं उन्होंने फोन नहीं उठाया।
समाचार 07 फ़ोटो 07
सड़क में अतिक्रमण बना परेशानी का कारण, नागरिकों ने जताई नाराज़गी
अनूपपुर
नगर पालिका क्षेत्र में अतिक्रमण की समस्या दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही है। नगर के प्रमुख मार्गों पर, विशेषकर इंदिरा तिराहे से अमरकंटक रोड तक, दुकानदारों ने अपनी दुकानों का विस्तार सड़क तक कर लिया है। फलस्वरूप सड़कें संकरी हो गई हैं और आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही है। राहगीरों और वाहन चालकों को जाम और दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि सड़क पर फैलते दुकानों के कारण कई बार छोटे-बड़े हादसे हो चुके हैं, लेकिन जिला प्रशासन, नगर पालिका और ट्रैफिक विभाग की ओर से अब तक कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई है। प्रशासन की चुप्पी से अतिक्रमण करने वालों के हौसले बुलंद हैं।
नगरवासियों ने नियमों के पालन की माँग करते हुए कहा है कि सड़कें सार्वजनिक संपत्ति हैं और इन पर अतिक्रमण करना कानूनन अपराध है। नागरिकों ने जिला प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाया जाए, ताकि यातायात व्यवस्था दुरुस्त हो और दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। बताते चलें कि नगर पालिका अधिनियम और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत सार्वजनिक मार्गों पर अतिक्रमण करने पर कार्रवाई का प्रावधान है। यदि प्रशासन तत्परता दिखाए, तो शहर की सड़कें फिर से सुचारु और सुरक्षित हो सकती हैं।नगर के सामाजिक संगठनों ने भी इस मुद्दे को लेकर शीघ्र ही एक ज्ञापन सौंपने की तैयारी शुरू कर दी है।
समाचार 08 फ़ोटो 08
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में प्रदर्शन, युवाओं ने फूंका पुतला, आतंकवाद के खिलाफ लगाए नारे
उमरिया
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में युवाओ की टोली युवा टीम उमरिया के सदस्यों ने सड़कों पर निकल आतंकवाद का पुतला फूंका। सदस्यों ने आतंकवाद मुर्दाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए अपना गुस्सा दिखाया।प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यह हमला न केवल पर्यटकों पर, बल्कि भारत पर आघात है। कार्यकर्ताओं ने सरकार से कश्मीर में पर्यटकों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम करने की मांग की। अंबेडकर चौक पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला फूंका। "पाकिस्तान मुर्दाबाद" और "आतंकवादियों को बख्शा नहीं जाएगा" के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा।युवाओ ने सरकार से आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी।
टीम संयोजक हिमांशु तिवारी ने कहा कि पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर किया गया यह हमला कश्मीरियत और इंसानियत पर प्रहार है। आतंकवादियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। शनि गिरी ने केंद्र सरकार से मांग की कि इस हमले के दोषियों को जल्द से जल्द सजा दी जाए।इस घटना से देशवासी आहत हैं।इस दौरान पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, युवा और महिलाएं शामिल हुए। सभी ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।इस दौरान सामाजिक कर्तकर्ता भूरेलाल सेन,टीम संयोजक हिमांशु तिवारी,खुशी सेन,अभिनव द्विवेदी, दीपू सेन,बबलू कोल,शुभम कोल,संजीविनी पटेल,रोहित गुप्ता, अजय सोनकर,बिहारी विश्वकर्मा, पप्पू रहीम,अब्दुल हाकिम,गंगू बैगा,रामकुमार बैगा व सभी उपस्थित रहे।
समाचार 09
भाभी की हत्या कर जंगल मे गाड़ा शव, पुलिस ने खोद कर निकाला बाहर
उमरिया
जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र के सेमारिहा गांव में पारिवारिक विवाद के दौरान देवर ने भाभी को लाठी मार दी जिससे मौत हो गई, बाद उसका शव गांव के बाहर जंगल मे गाड़ने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एसडीओपी पाली एससी बोहित ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती 22 अप्रैल को आरोपी चिंतामणि गोंड़ और उसकी पत्नी का भाभी मीना गोंड से किसी बात को लेकर विवाद हुआ। कहा-सुनी इतनी बढ़ गई कि देवर ने गुस्से में आकर भाभी के सिर पर लाठी दे मारी। जिससे मौके पर मौत हो गई। वारदात को छिपाने के लिए चिंतामणि ने अपने पिता रामविशाल गोंड के साथ मिल कर शव जंगल मे ले गया। जहां उन्होंने लाश को जमीन में दफन कर लौट आए। इधर मृतिका के अचानक गायब हो जाने और उसका मोबाइल स्विच ऑफ बताने से परिजन परेशान हो गए। काफी खोजबीन के बाद भी जब मीना का कहीं पता नहीं चला तो उन्होंने मायके पक्ष के साथ नौरोजाबाद थाने जाकर घटना की सूचना दर्ज कराई गई। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू की। शक होने पर जैसे ही देवर पर सख्ती बरती गई, उसने पूरी कहानी बयां कर दी। आरोपी की निशानदेही पर कानूनी कार्यवाही पूर्ण कर पुलिस द्वारा शव को खोद कर निकाला गया है। इस मामले में कार्यवाही की गई।
समाचार 10
कट्टा अड़ाकर ट्रक से 400 लीटर डीजल व 3500 नगद लूट लिए
उमरिया
जिले के करकेली का अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है बीती रात्रि एक ट्रक से 400 लीटर डीजल चोरी हो गया, इसके पूर्व भी एक मामला त्रिपुरारी पेट्रोल पंप के पास खड़े दो टैंकर से भी डीजल चोरी होने का मामला आया था, करकेली नगर क्षेत्र में इन दोनों लोग अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, इसका मुख्य वजह यह है की करकेली जैसे नगर क्षेत्र में थाना ना होने के कारण आए दिन अपराध हो रहे हैं ऐसे ही मामला बीती रात्रि राधारमण बैरागी आयु 35 वर्ष पिता परमेश्वर दास बैरागी निवासी ग्राम बरही, करकेली का है जो MP 54 ZB 4899 ट्रक चलाक है, बीती रात्रि उत्तर प्रदेश से कोयला खाली कर आया था और शांति फिलिंग पेट्रोल डीजल टंकी करकेली में ट्रक खड़ा कर सो गया, सुबह गाड़ी लेकर घर जाने वाला था, उसे क्या पता था कि रात में डकैत लोग डकैती को अंजाम देंगे, गाड़ी में लगभग 400 लीटर डीजल था, चालक ने बताया मैं गाड़ी में ही सो रहा था रात्रि करीबन 2 से 3 बजे रात को मुझ पर 4 से 5 लोग कट्टा अड़ा कर मेरी गाड़ी से पूरा डीजल निकाल लिए और 3500/- सौ रुपए नगद था वो भी छीन लिए और मेरे से बोले हल्ला किया तो गोली मार देगे।