शनि अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने नर्मदा में लगाई डुबकी, पितरों का तर्पण कर पीपल पर चढ़ाया जल 


अनूपपुर

जिले के अमरकंटक में आज चैत्र मास की अमावस्या पर दूर-दूर से आए भक्त श्रद्धालुओं तीर्थ यात्रियों ने पुण्य सलिला मां नर्मदा जी के पावन तट रामघाट पुष्कर बांध  एवं आरंडी संगम  तट में आस्था की डुबकी लगाई स्नान किया तथा दर्शन कर पूजा दर्शन किया तथा साथ ही भक्त श्रद्धालुओं ने शनि अमावस्या के पावन अवसर पर पीपल के वृक्ष पर जल चढ़ाया एवं भगवान शनि देव महाराज की प्रतिमा पर जल चढ़ाया पुष्प चढ़ाए तेल चढ़ाया तथा काला तिल काला काला काला उड़द काला वस्त्र एवं सिक्का आदि चढ़ाकर पूरे मनोयोग से धार्मिक भावना के साथ पूजन आरती अभिषेक किया तथा अपनी हुई गलतियों के लिए क्षमा याचना की तथा मन्नत मनौती मांगी । सुबह से ही भक्त श्रद्धालु तीर्थ यात्रियों के द्वारा नर्मदा नदी में स्नान दर्शन पूजन अर्चन का क्रम शुरू हो गया था जो शायं कल तक  निरंतर चलता रहा। मालवा अंचल के जिलों से भारी तादाद में आए भक्त श्रद्धालुगण भी  नर्मदा स्नान दर्शन पूजा अर्चन करते रहे।

चैत्र कृष्ण पक्ष की अमावस्या श्राद्ध अमावस्या के पावन अवसर पर भक्त श्रद्धालु गण अपने  अपने मृतक प्राणियों का पूरे विधि विधान के साथ पिंडदान तर्पण तथा भगवान विष्णु के प्रतीक पीपल वृक्ष को जल  स्नान तथा कलश में जल दान पूजन अर्चन हवन आदि करते रहे तथा गरीब जनों को यथाशक्ति अनुसार अन्नपूर्णा दान  एवं अन्य धनराशि का दान करते रहे ताकि मृतक प्राणी को सद्गति मोक्ष गति को प्राप्त हो। शनि अमावस्या के शुभ अवसर पर पूजन अर्चन दर्शन का विशेष महत्व माना एवं बताया गया है। शनि अमावस्या के अवसर पर लगभग 12 15 हजार से भी अधिक भक्त दर्शनार्थियों ने श्रद्धालुओं तीर्थ यात्रियों ने स्नान किया डुबकी लगाई तथा मंदिर में दर्शन कर पूजन अर्चन किया ।

भूमि का गलत नापजोख से किसान परेशान, राजस्व निरीक्षण की अनुपस्थिति में पटवारियों की चल रही मनमानी


अनूपपुर

तहसील क्षेत्र अनूपपुर में राजस्व निरीक्षण के अभाव में पूर्व विवादित पटवारी मोहन सिंह द्वारा की जा रही मनमानी नापजोख के कारण किसान अपनी ही जमीन पर कब्जा करने में उलझ गए हैं। विशेषकर पसान कोट के हल्का पटवारी धुरवासिन कोटमी में यह समस्या गंभीर रूप ले चुकी है, जहां बिना राजस्व निरीक्षक की मौजूदगी के ही सीमांकन कार्य किया जा रहा है।  

किसान भूरे लाल यादव का आरोप है कि मोहन सिंह पटवारी द्वारा भूमि की गलत नाप की जा रही है, सीमा जमीन का सही सीमांकन नहीं मिल पा रहा। सामान्यतः सीमांकन के दौरान किसानों की जमीन के चारों ओर मापकर उन्हें कानूनी कब्जा दिलाया जाता है, लेकिन कोटमी में राजस्व निरीक्षक की अनुपस्थिति में यह प्रक्रिया अधूरी और गलत तरीके से की जा रही है। इससे किसानों के बीच पड़ोसी जमीन को लेकर विवाद उत्पन्न हो गई है।

स्थानीय किसानों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि तहसीलदार या राजस्व निरीक्षक द्वारा तुरंत इस मामले की जांच की जाए और सीमांकन प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए। उनका कहना है कि अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो ग्रामीण इलाकों में भूमि विवाद और हिंसा की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। राजस्व विभाग की लापरवाही के कारण पटवारी बिना किसी निगरानी के मनमाने ढंग से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने मांग की है कि प्रशासन तत्काल इस मामले में हस्तक्षेप करे और किसान को उनकी जमीन खसरा 220/1/1 रकवा 0.869 हेक्टेयर का  पुनः सीमांकन कराया जाए।

मोटरसाइकिल से अंग्रेजी शराब की तस्करी, एक लाख का मशरुका जप्त, 2 आरोपी गिरफ्तार


शहडोल

ब्यौहारी पुलिस ने नशे के खिलाफ अपनी मुहिम में एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। पुलिस ने 54 लीटर से अधिक अंग्रेजी शराब की बरामदगी करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शहडोल के निर्देशन में अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है।

बीती रात को ब्यौहारी पुलिस को एक मुखबिर से सूचना मिली कि राजकुमार पटेल और उसका साथी रामशिरोमणि पटेल भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लेकर देवलोंद से ब्यौहारी की ओर आ रहे हैं। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी ने एक पुलिस टीम का गठन किया और रीवा रोड न्यायालय के सामने नाकाबंदी की गई। उसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति ट्राली बैग, पिट्ठू बैग और बोरियों के साथ आते दिखाई दिए। जैसे ही पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, एक व्यक्ति गाड़ी से कूदकर भाग निकला। पकड़े गए व्यक्तियों में से एक ने अपना नाम रामशिरोमणि पटेल जबकि दूसरे ने रामदेव पटेल बताया। भागने वाले व्यक्ति का नाम राजकुमार पटेल है।

पुलिस ने बैग और बोरियों की तलाशी ली, जिसमें इम्पीरियल ब्ल्यू के 12 बोतल, 8 PM के 12 बोतल, रायल चैलेंज के 40 पाव और गोवा व्हिस्की के 160 पाव शराब बरामद हुए। कुल मिलाकर, पुलिस ने 54 लीटर अंग्रेजी शराब की बरामदगी की। बाईक सहित कुल मशरूका एक लाख का जप्त किया गया है ।

जगह-जगह अवैध शराब बेची जा रही है, और अंग्रेजी शराब की अवैध तस्करी भी की जा रही है, बीते दिनों अमलाई पुलिस ने एक पिकअप वाहन को जप्त किया था जिसमें 2 हजार लीटर से अधिक शराब जप्त की गई थी। अब ब्यौहारी पुलिस ने 54 लीटर अंग्रेजी शराब जप्त की है। आबकारी विभाग इस पर ध्यान नहीं दे रहा है, तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि आबकारी विभाग की मिलीभगत से ही अंग्रेजी शराब की अवैध तस्करी शराब तस्कर कर रहे हैं। और जगह-जगह शराब की बिक्री भी हो रही है। जिस पर आबकारी विभाग कार्यवाही करने आगे नहीं आता, पुलिस को जब खबर लगती है तो पुलिस कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लेती है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget