भूमि का गलत नापजोख से किसान परेशान, राजस्व निरीक्षण की अनुपस्थिति में पटवारियों की चल रही मनमानी
अनूपपुर
तहसील क्षेत्र अनूपपुर में राजस्व निरीक्षण के अभाव में पूर्व विवादित पटवारी मोहन सिंह द्वारा की जा रही मनमानी नापजोख के कारण किसान अपनी ही जमीन पर कब्जा करने में उलझ गए हैं। विशेषकर पसान कोट के हल्का पटवारी धुरवासिन कोटमी में यह समस्या गंभीर रूप ले चुकी है, जहां बिना राजस्व निरीक्षक की मौजूदगी के ही सीमांकन कार्य किया जा रहा है।
किसान भूरे लाल यादव का आरोप है कि मोहन सिंह पटवारी द्वारा भूमि की गलत नाप की जा रही है, सीमा जमीन का सही सीमांकन नहीं मिल पा रहा। सामान्यतः सीमांकन के दौरान किसानों की जमीन के चारों ओर मापकर उन्हें कानूनी कब्जा दिलाया जाता है, लेकिन कोटमी में राजस्व निरीक्षक की अनुपस्थिति में यह प्रक्रिया अधूरी और गलत तरीके से की जा रही है। इससे किसानों के बीच पड़ोसी जमीन को लेकर विवाद उत्पन्न हो गई है।
स्थानीय किसानों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि तहसीलदार या राजस्व निरीक्षक द्वारा तुरंत इस मामले की जांच की जाए और सीमांकन प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए। उनका कहना है कि अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो ग्रामीण इलाकों में भूमि विवाद और हिंसा की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। राजस्व विभाग की लापरवाही के कारण पटवारी बिना किसी निगरानी के मनमाने ढंग से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने मांग की है कि प्रशासन तत्काल इस मामले में हस्तक्षेप करे और किसान को उनकी जमीन खसरा 220/1/1 रकवा 0.869 हेक्टेयर का पुनः सीमांकन कराया जाए।