मोटरसाइकिल चोरी के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार


शहड़ोल

सजन लाल साहू पिता जगपाल उर्फ छोटे साहू उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम गडी, थाना कोतमा, जिला अनूपपुर, हाल निवासी ईटा भठ्ठा, थाना अमलाई, जिला शहडोल द्वारा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उनकी मोटर साइकिल बजाज सीटी 110x जिसका नं.- MP-18ZA-8069 है। 1 जनवरी 2025 को रात्रि में अपनी मोटर साइकिल घर के बाहर रोड पर खड़ी कर दी थी। कुछ देर बाद जब वे बाहर आए तो उनकी मोटर साइकिल वहां नहीं थी। आसपास खोजबीन करने पर भी कोई सुराग नहीं मिला। किसी अज्ञात चोर ने रात्रि उनकी मोटर साइकिल चोरी कर ली। थाना अमलाई में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।विवेचना के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि चोरी गई मोटर साइकिल ईटा भठ्ठा निवासी ईसराईल वंशकार पिता स्व. शारदा वंशकार, उम्र 20 वर्ष, निवासी वार्ड नं. 15 ईंटा भठ्ठा, अमलाई, मोटर साइकिल चलाते हुए अमराडंडी की ओर गया है। सूचना के आधार पर अमराडंडी वर्कशॉप के पास घेराबंदी कर उक्त आरोपी इसराईल को पकड़ा गया। पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी ने अपराध स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से चोरी गई मोटर साइकिल, कीमती लगभग 35,000 रुपये जप्त की गई है।

पेट्रोल पंप के कर्मचारियों पर हमला करने वाले आरोपियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार


उमरिया

जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत भरौला में मौजूद मंसूरी पेट्रोल पंप में गुंडई करने वाले तीनो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। विदित हो कि मंसूरी पेट्रोल पंप में चार पहिया तूफान वाहन से आये कुछ आरोपियों ने जमकर उत्पात मचाया था, इस दौरान भरौला निवासी पम्प कर्मी चंदन पिता चंद्रिका मिश्र उम्र 35 वर्ष के साथ जमकर मारपीट भी की गई थी, इस घटना में पीड़ित चंदन गम्भीर रूप से घायल हुआ था। पीड़ित के शिकायत पर सिविल चौकी भरौली तुरन्त एक्शन में आई और घटना के कुछ ही घण्टों में इस घटना के मुख्य आरोपी पंकज पिता सतेंद्र दुबे उम्र 27 वर्ष निवासी अटरा थाना मनगवा जिला रीवा के अलावा आरोपी साथी राज पिता संतोष तिवारी उम्र 26 वर्ष निवासी सेमरा बुढ़ार एवम अमित पिता राजेन्द्र प्रसाद मिश्र उम्र 38 वर्ष निवासी सस्तरा नोरोजाबाद को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा है। पुलिस ने इन आरोपियों के विरुद्ध धारा 296,119(1),119(2), 351(3), 3 (5) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है। खबर है कि इस मामले में आरोपी बिना नम्बर के तूफान वाहन में मंसूरी पेट्रोल पम्प पहुंचे थे, और मुफ्त का डीज़ल डालने की बात कह रहे थे, बताया जाता है कि पम्प कर्मी ने ऐसा करने से इनकार किया तो आरोपियों ने गाली गलौज कर जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना में पीड़ित के दो दांत टूट गए है, वही जबड़े के साथ शरीर के कई अंग चोटिल बताये जा रहे है।

निजी कोयला कम्पनी के अधिकारियों पर रजिस्टर छुड़ाकर प्रस्ताव लिखने का लगा आरोप, थाने पहुंचा मामला


उमरिया

निजीकरण की नीति के तहत कोल इंडिया की कम्पनी एसईसीएल की बजाय निजी कारोबारियों को खदाने सौंपने के साईड इफेक्ट अब सामने आने लगे हैं। धन्ना सेठोंं की कम्पनियां न केवल मनमानी कर रही हैं, बल्कि पचायतों मे शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों के सांथ बदसलूकी पर भी उतारू हैं। हद तो यह है कि ये लोग दस्तावेजों के सांथ भी छेडख़ानी करने लगे हैं। यह आरोप जिले के पाली जनपद क्षेत्र मे ठेके पर कोल ब्लाक प्राप्त करने वाली कम्पनी के पदाधिकारियों पर लगाये गये हैं।

*दर्ज कर दिया प्रस्ताव*

पुलिस को की गई लिखित शिकायत मे पाली तहसील की ग्राम पंचायत रौगढ़ के सचिव दिनेश कुमार महरा ने बताया कि विगत दिनो जेएसडब्ल्यू कम्पनी के यूनिट हेड चन्द्रदेव तिवारी, संतोष राजपूत एवं अनुज मिश्रा उनके पास आये और डरा-धमका कर कार्यवाही रजिस्टर ले गये। 26 जनवरी को उनके द्वारा रजिस्टर वापस कर दिया गया। 30 तारीख को ग्राम पंचायत से जानकारी मिली कि ग्रामसभा के रजिस्टर मे अनापत्ति एवं सहमति का एक प्रस्ताव दर्ज किया गया है, जबकि इसकी जानकारी पंचायत के किसी भी सदस्य को नहीं है। आरोप है कि कम्पनी के लोगों ने पेसा एक्ट के रजिस्टर मे भी छेडख़नी की है। इतना ही नहीं रजिस्टर के कई पन्ने गायब कर दिये गये हैं।

*जमीने फंसाने के खेल मे जुटे दलाल*

उधर कम्पनी के अधिकारियों ने पुलिस को बताया कि जब से रौगढ़ मे कोल ब्लाक स्वीकृत हुए हैं, क्षेत्र मे कई दलाल सक्रिय हो गये हैं। जो नाजायज तरीके से गांव की निजी जमीने माईन्स मे प्रभावित कराने के लिये दबाव डाल रहे हैं, ताकि उन्हे मुआवजे का लाभ मिल सके। ऐसे तत्व स्थानीय लोगों को उकसा कर कम्पनी विरोधी माहौल पैदा कर रहे हैं।

*कैसे सौंप दिया रजिस्टर*

ग्राम पंचायत रौगढ़ मे हुए इस प्रकरण ने कई सवाल पैदा किये हैं। पहला यह कि आखिर सचिव ने पंचायत के अत्यंत महत्वपूर्ण दस्तावेज बाहरी लोगों को कैसे सौंप दिये। दूसरा यह कि यदि उसे डरवाया और धमकाया जा रहा था तो इसकी शिकायत पहले क्यों नहीं की गई। जानकारों का मानना है कि यह पूरा मामला मिलीभगत का है। अब जब कलई खुल गई तो जिम्मेदार अपना पल्ला झाड़ कर सारा दोष दूसरे पर मढऩे की कोशिश कर रहे हैं।

इनका कहना है।

ग्राम पंचायत रौगढ़ के सचिव द्वारा एक लिखित शिकायत की गई है। जिसके हर पहलू की जांच होगी। इसके उपरांत दोषियों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

*मदनलाल सिंह मरावी, थाना प्रभारी, पाली*   

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget