मोटरसाइकिल चोरी के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
शहड़ोल
सजन लाल साहू पिता जगपाल उर्फ छोटे साहू उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम गडी, थाना कोतमा, जिला अनूपपुर, हाल निवासी ईटा भठ्ठा, थाना अमलाई, जिला शहडोल द्वारा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उनकी मोटर साइकिल बजाज सीटी 110x जिसका नं.- MP-18ZA-8069 है। 1 जनवरी 2025 को रात्रि में अपनी मोटर साइकिल घर के बाहर रोड पर खड़ी कर दी थी। कुछ देर बाद जब वे बाहर आए तो उनकी मोटर साइकिल वहां नहीं थी। आसपास खोजबीन करने पर भी कोई सुराग नहीं मिला। किसी अज्ञात चोर ने रात्रि उनकी मोटर साइकिल चोरी कर ली। थाना अमलाई में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।विवेचना के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि चोरी गई मोटर साइकिल ईटा भठ्ठा निवासी ईसराईल वंशकार पिता स्व. शारदा वंशकार, उम्र 20 वर्ष, निवासी वार्ड नं. 15 ईंटा भठ्ठा, अमलाई, मोटर साइकिल चलाते हुए अमराडंडी की ओर गया है। सूचना के आधार पर अमराडंडी वर्कशॉप के पास घेराबंदी कर उक्त आरोपी इसराईल को पकड़ा गया। पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी ने अपराध स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से चोरी गई मोटर साइकिल, कीमती लगभग 35,000 रुपये जप्त की गई है।