सागौन से भरा मेटाडोर पलटा, वन विभाग ने किया जप्त


उमरिया

जिले के चंदिया तहसील अंतर्गत ग्राम बरौदा के पास वन विभाग की टीम से बचने के चक्कर मे सागौन से भरी एक मेटाडोर पलट गई। जानकारी के मुताबिक मेटाडोर क्रमांक एमपी 20 जीए 4116 सहजनारा से सागौन किस्म की इमरती का लोड लेकर कटनी की ओर रवाना हुआ था। जिसकी भनक वन विकास निगम की टीम को लग गई। जब ड्राईवर को यह जानकारी हुई तो वह गाड़ी को कच्चे रोड से ले जाने की कोशिश करने लगा। इसी चक्कर मे ग्राम बरौदा के पास वाहन पलट गया। पकड़े गये वाहन मे 3.30 घन मीटर सागौन पाई गई है, जिसका बाजारू मूल्य करीब दो लाख के आसपास है। विभागीय अधिकारियों ने मेटाडोर तथा लकड़ी जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही शुरू की है। अधिकारियों ने बताया कि कि लंबे समय से क्षेत्र से अवैध सागौन की तस्करी होने की सूचना मिल रही थी। इस कारोबार मे कई रसूखदार लोगों के शामिल होने का अनुमान है।

मवेशियों को बचाने से नाराज बाघ ने चरवाहे पर किया हमला


उमरिया

जिले के बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व अंतर्गत पनपथा कोर परिक्षेत्र की चंसुरा बीट मे गत दिवस बाघ के हमले मे एक चरवाहा घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक रामदास पाल पिता ललुआ 55 निवासी ग्राम चंदवार रोज की तरह मवेशियों को चराने जंगल गया था, इसी दौरान झाडिय़ों मे छिपा बाघ निकल आया। बताया गया है कि पहले बाघ ने मवेशियोंं पर हमला किया। यह देख कर जब चरवाहा शोर मचाने लगा, तो बाघ मवेशियों को छोड़ उसी पर पिल पड़ा। तभी आसपास पशुओं को चरा रहे कई चरवाहे आ गये और हो-हल्ला करने लगे। जिसके बाद बाघ रामदास को छोड़ कर भाग खड़ा हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और चरवाहे को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की। घायल रामदास को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर में भर्ती कराया गया है।

मोटरसाइकिल से ओली डालने जा रहे दो लोगो को ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत, एक घायल


शहड़ोल

अपने पुत्र की शादी पक्की करने जा रहे पिता की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है। इसके बाद दोनों ही परिवार में गम का माहौल है। खुशियां चंद मिनटों में गम में तब्दील हो गई। दो परिवार में खुशी का माहौल था। खुशी-खुशी अपने पुत्र की शादी पक्की करने पिता मोटरसाइकिल से अपने होने वाली बहू के घर निकल पड़ा और रास्ते में सड़क हादसे का शिकार हो गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार गोहपारू थाना क्षेत्र के लौड़ी गांव के रहने वाले रामनरेश अपने रिश्तेदार के साथ मोटरसाइकिल में सवार होकर करकी गांव जा रहा था। तभी बीच रास्ते में जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के फॉरेस्ट रेस्ट हाउस के सामने कोयले से लोड ट्रक ने उसे रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। बाइक सवार दूसरा व्यक्ति गंभीर घायल है। बताया गया कि रामनरेश अपने पुत्र की ओली डालने अपनी होने बाली बहू के घर जा रहा था, तभी रास्ते में यह हादसा हो गया और रामनरेश की मौके पर मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार रामनरेश की सड़क दुर्घटना में मौत हुई है। परिजनों ने बताया कि वह अपने पुत्र के लिए लड़की के घर ओली डालने करकी जा रहा था। परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि ओली डालने के लिए परिवार के अन्य सदस्य भी जा रहे थे, जो चार पहिया वाहन में सवार थे। चार पहिया वाहन में जगह न होने की वजह से पिता रामनरेश ने अपने एक रिश्तेदार के साथ मोटरसाइकिल से करकी के लिए रवाना हुआ था और रास्ते में यह घटना घट गई। दो परिवार की खुशियां चंद मिनटों में गम में बदल गई। घटना के बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कार्यवाही शुरू कर दी है तो वहीं सड़क हादसे में मौत मामले पर पुलिस ने मर्ग कायम किया है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget