सागौन से भरा मेटाडोर पलटा, वन विभाग ने किया जप्त
उमरिया
जिले के चंदिया तहसील अंतर्गत ग्राम बरौदा के पास वन विभाग की टीम से बचने के चक्कर मे सागौन से भरी एक मेटाडोर पलट गई। जानकारी के मुताबिक मेटाडोर क्रमांक एमपी 20 जीए 4116 सहजनारा से सागौन किस्म की इमरती का लोड लेकर कटनी की ओर रवाना हुआ था। जिसकी भनक वन विकास निगम की टीम को लग गई। जब ड्राईवर को यह जानकारी हुई तो वह गाड़ी को कच्चे रोड से ले जाने की कोशिश करने लगा। इसी चक्कर मे ग्राम बरौदा के पास वाहन पलट गया। पकड़े गये वाहन मे 3.30 घन मीटर सागौन पाई गई है, जिसका बाजारू मूल्य करीब दो लाख के आसपास है। विभागीय अधिकारियों ने मेटाडोर तथा लकड़ी जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही शुरू की है। अधिकारियों ने बताया कि कि लंबे समय से क्षेत्र से अवैध सागौन की तस्करी होने की सूचना मिल रही थी। इस कारोबार मे कई रसूखदार लोगों के शामिल होने का अनुमान है।