मनोज तिवारी व रिंकू यादव के खिलाफ मारपीट गाली गलौज का मामला दर्ज

*सरकार ग्लोबल रेत कंपनी के साथ आए दोनों होती मारपीट गाली गलौज गाड़ी में तोड़फोड़*


शहडोल

जिले के ब्योहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत रेत माफिया के हौसले बुलंद हैं विगत दिनों पटवारी प्रसन्न सिंह एवं ऐ एस आई महेंद्र बागरी के शहीद के बाद भी कोई कठोर कार्रवाई माइनिंग विभाग और पुलिस के व्दारा न किये जाने के कारण सहकार ग्लोबल कंपनी रेत नाका सुखाड़ में कर्मचारियों के साथ मारपीट कर गाड़ियों को छति पहुंचाई गई घटना दिनांक 17,10,2024,को सहकार ग्लोबल कंपनी कैम्प बोडडिहा में अवैध रेत खनन परिवहन ट्रैक्टर ट्राली से मनोज तिवारी एवं रिंकू यादव ले जा रहे थे

जिसे कंपनी के कर्मचारियों ने रोका तो कंपनी कर्मचारियों के साथ मारपीट कर खड़ी ब्लोरो वाहन का कांच फोड़ दिया गया और कर्मचारी मंगल सिंह जादौन को काफी चोटे आई है इस घटना की शिकायत ब्योहारी थाने दर्ज कराई गई है जिसमें भारतीय न्याय संहिता की धारा 296,115,351,3,324/4,3/5 में मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया हम आपको बता दें कि ब्योहारी रेत चोरी के कारण सहकार ग्लोबल कंपनी को करोड़ों रुपए के राजस्व की छति हो रही है जिस पर रोक लगाने की सहकार ग्लोबल कंपनी ने की है अब देखने वाली बात होगी कि ब्योहारी के अवैध खनन और परिवहन करने वाले माफियाओं के ऊपर कब तक कारवाई होती है।

नेशनल स्कूल शतरंज प्रतियोगिता हेतु मध्य प्रदेश टीम से  गुरजस हुए चयनित


शहडोल 

जिले के शतरंज  खिलाडी गुरजस सिंह बग्गा का चयन नेशनल स्कूल  शतरंज प्रतियोगिता अंडर 17 के लिए मध्य प्रदेश टीम मे हुआ है गौरतलब है कि नेशनल के लिए प्रदेश भर से पांच खिलाड़ियों का चयन किया गया है इनमें से शहडोल संभाग से गुरुजस का नाम भी शामिल है नर्मदा पुरम में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे इन्होंने 6 में से 5 राउंड पर विजय श्री प्राप्त कर मध्य प्रदेश की टीम में अपना स्थान तय किया है  गुरजस के इस उपलब्धि ने  शहडोल संभाग का नाम रोशन किया है शहडोल नगर आगमन पर जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष  रामसरोज मिश्रा, एडवोकेट मनीष सोनी,  संजीव गुप्ता द्वारा उनका स्वागत किया गया इसके बाद 7 ओसियन स्कूल अमलाई में उनका भव्य स्वागत किया गया उपरांत अमलाई बापू चौक में आतिशबाजी ढोल एवं नगाडो के बीच में अपने गांव का नाम रोशन करने वाले गुरजस सिंह बग्गा का स्वागत किया गया, रामसरोज मिश्रा,  मनीष सोनी, नमन श्रीवास्तव का शहीद भगत सिंह फाउंडेशन के  पंकज शर्मा एवं उनके सभी साथी, कैलाश लालवानी, नीरज गुप्ता, विजय तिवारी, सेवेन ओसियन स्कूल के प्रबंधक  राकेश सिंह, नरेंद्र सिंह बग्गा, रक्कू सिंह, काशी जायसवाल एवं अन्य वरिष्ठ पत्रकारों एवं अमलाई नगर के सभी नागरिकों द्वारा  भव्य स्वागत किया गया ततपश्चात बग्गा परिवार द्वारा स्वल्पाहार एवं मिष्ठान वितरण किया गया, सभी अतिथियों एवं नागरिकों द्वारा गुरजस र्सिंह बग्गा के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी

किसानो के धान की फसल पूरी तरह हुई बर्बाद, कृषि व राजस्व विभाग कुंभकर्णी निद्रा में


शहड़ोल

एक ओर जहां मध्य प्रदेश की सरकार व केंद्र की सरकार दिन-रात किसानों के हित के लिए नित नई योजना बनाकर उन्हें मजबूत करने का के कार्य में लगी हुई है, तो वहीं दूसरी ओर स्थानीय स्तर पर बैठे प्रशासनिक राजस्व विभाग व कृषि विभाग के अधिकारी व कर्मचारी योजनाओं को पलीता लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे, बल्कि किसानों के स्थितियों से अवगत होने के बाद भी प्रशासनिक अमले ने  किसानों की सुध लेना जरूरी नहीं समझा, यह जीता जागता उदाहरण गोहपारू  तहसील अंतर्गत देखा जा सकता है, जहां एक ओर किसानों के धान की फसल में व्यापक पैमाने पर रोग फैला हुआ है तो वहीं दूसरी ओर कृषि एवं राजस्व विभाग के कोई भी कर्मचारी किसानों के खेतों पर उनकी सुध लेने नहीं पहुंच रहे है, जिससे किसानों ने अपने को निरीह महसूस किया है पिछले सप्ताह समीक्षा बैठक में जिले के  कलेक्टर केदार सिंह ने भी किसानो के काम में किसी भी प्रकार के हीलाहवाली नहीं के सख्त निर्देश दिए थे, उसके बावजूद इसके भी उन पर कोई असर नहीं पड़ रहा है, कुछ दिनों पूर्व किसान मोर्चा के जिला महामंत्री रामनारायण मिश्रा ने सैकड़ो किसानों के साथ तहसील गोहपारू में पहुंचकर तहसीलदार को किसानो की स्थिति  से अवगत भी कराया था, साथ-साथ यह भी मांग रखी थी कि खराब गुणवत्ता के बीज वितरण करने वाले दुकानदरों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही भी कराई जाए, मगर आज दिनांक तक कोई भी राजस्व व कृषि विभाग का कोई अधिकारी किसानों के खेतों में नहीं पहुंचा है और किसानो के धान की फसल बर्बाद हो चुकी है, रोग का असर व्यापक पैमाने पर ग्राम पंचायत सेमरा लामर अमझेर में सबसे ज्यादा हुआ है, क्षेत्रीय किसानों का कहना है कि उनके खेतों का सर्वे करा कर उन्हें बीमा व आर्थिक सहायता राशि प्रदाय कराई जाए साथ-साथ किसानों ने यह भी मांग की है कि अल्पकालीन ऋण माफ किया जाए।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget