नेशनल स्कूल शतरंज प्रतियोगिता हेतु मध्य प्रदेश टीम से गुरजस हुए चयनित
शहडोल
जिले के शतरंज खिलाडी गुरजस सिंह बग्गा का चयन नेशनल स्कूल शतरंज प्रतियोगिता अंडर 17 के लिए मध्य प्रदेश टीम मे हुआ है गौरतलब है कि नेशनल के लिए प्रदेश भर से पांच खिलाड़ियों का चयन किया गया है इनमें से शहडोल संभाग से गुरुजस का नाम भी शामिल है नर्मदा पुरम में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे इन्होंने 6 में से 5 राउंड पर विजय श्री प्राप्त कर मध्य प्रदेश की टीम में अपना स्थान तय किया है गुरजस के इस उपलब्धि ने शहडोल संभाग का नाम रोशन किया है शहडोल नगर आगमन पर जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष रामसरोज मिश्रा, एडवोकेट मनीष सोनी, संजीव गुप्ता द्वारा उनका स्वागत किया गया इसके बाद 7 ओसियन स्कूल अमलाई में उनका भव्य स्वागत किया गया उपरांत अमलाई बापू चौक में आतिशबाजी ढोल एवं नगाडो के बीच में अपने गांव का नाम रोशन करने वाले गुरजस सिंह बग्गा का स्वागत किया गया, रामसरोज मिश्रा, मनीष सोनी, नमन श्रीवास्तव का शहीद भगत सिंह फाउंडेशन के पंकज शर्मा एवं उनके सभी साथी, कैलाश लालवानी, नीरज गुप्ता, विजय तिवारी, सेवेन ओसियन स्कूल के प्रबंधक राकेश सिंह, नरेंद्र सिंह बग्गा, रक्कू सिंह, काशी जायसवाल एवं अन्य वरिष्ठ पत्रकारों एवं अमलाई नगर के सभी नागरिकों द्वारा भव्य स्वागत किया गया ततपश्चात बग्गा परिवार द्वारा स्वल्पाहार एवं मिष्ठान वितरण किया गया, सभी अतिथियों एवं नागरिकों द्वारा गुरजस र्सिंह बग्गा के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी