मैया बहरारे वारी तेरी महिमा सबसे न्यारी, तेरी महिमा सबसे न्यारी तू ही करौली वारी


 *नवरात्रि*

दुर्गे मां की महिमा


मैया बहरारे वारी तेरी महिमा सबसे न्यारी।

तेरी महिमा सबसे न्यारी तू ही करौली वारी।


नवरात्रि जब जब आती,

तेरी शिला मूर्ति बढ़ जाती।

भक्तों को दर्शन देने,

तू देहरी तक आ जाती।


मैया छोटी सी किवड़िया बंद न हो पाती तुम्हारी।

मैया बहरारे वारी तेरी महिमा सबसे न्यारी।


जितना भी जल चढ़ता है,

इक कुंड में समाता है,

ये इक बिलस्त भर का है,

जो कभी नहीं भरता है।


मैया हम तेरे पुजारी तू है कुलदेवी हमारी।

मैया बहरारे वारी तेरी महिमा सबसे न्यारी।


इस शिला रूप में माते,

तेरे नौ रूप समाते,

मनवान्छित फल तू देती,

जब करूं तेरे जगराते।


मैया छवि तेरी प्यारी तू ही राखे लाज हमारी। 

मैया बहरारे वारी तेरी महिमा सबसे न्यारी।


गीतकार- अनिल भारद्वाज एडवोकेट हाईकोर्ट 

ग्वालियर म.प्र.

अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा ने विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन


अनूपपुर  

अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा के जिला अध्यक्ष मोहन प्रसाद यादव ने सभी पदाधिकारी के साथ जिला मुख्यालय मे कलेक्टर के द्वारा मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के नाम से विभिन्न मांगों को लेकर सौपे ज्ञापन

अमरकंटक के पावन धरती में यादव गुर्जर संस्था भूमि संचालक के नाम से यादव समाज की भूमि जो कल्याणीका स्कूल के बगल में है मध्य प्रदेश शासन द्वारा डूब क्षेत्र में घोषित कर दिया गया है जिसकी एवज में दूसरी जगह जमीन दिए जाने की मांग की है। सभी जिला मुख्यालय में गौअभ्यारण बनाया जाए जिसकी देख रेख हेतु यादव समाज के लोगों प्राथमिकता दिया जाए। सभी जिलों के सभी ब्लॉकों में ओबीसी छात्रावास का निर्माण कराया जाए। जंगल में वर्षों से निवासरथ यादव समाज के लोगों के कविज जमीन की  पट्टा दिलाया जाए। ओबीसी हॉस्टल में जो ओबीसी के छात्रों का ₹1200 मासिक लग रहे हैं उसे निशुल्क दिया जाए।

इन सभी मांगों को लेकर सभी सामाजिक पदाधिकारी कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा, जिसमें सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे गोवर्धन यादव निरंजन यादव शकधर यादव पूरन यादव प्यारेलाल यादव बालमुकुंद यादव मनोज यादव मुनेंद्र यादव अनिल यादव संतलाल यादव तुलाराम यादव जी हेतलाल यादव जी जवाहर यादव जी बलदेव यादव  अंबिका यादव जवाहर यादव  एवं सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बेटे के बाद जोहिला नदी से निकली मां की लाश


उमरिया

जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवगवां निवासी द्रोपदी बैगा का शव भी जोहिला नदी में पाया गया है। गौरतलब है कि दो दिन पहले मृत महिला अपने 5 साल के बेटे अंकुश बैगा को लेकर घर से निकली थी। तभी से लापता महिला और उसके बेटे की तलाश की जा रही थी। बुधवार को अंकुश का शव जोहिला नदी से बरामद किया गया था। गुरुवार को पाली थाना क्षेत्र के छिंदहा सलैया गांव के पास द्रोपदी भी मृत अवस्था मे पाई गई। घटना की सूचना मिलते एसडीओपी पाली एससी बोहित, नौरोजाबाद थाना प्रभारी राजेश चंद्र मिश्रा सहित दोनों थाना क्षेत्रों की पुलिस ने पहुंच कर हालात का जायजा लिया। पोस्टमार्टम के उपरांत महिला का शव परिजनों को सौंप दिया गया है। इस मामले में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget