कर्मचारी व्यापारी के साथ साठ गांठ कर अनुज्ञा पत्र को निरस्त कर करते हैं राजस्व की चोरी

*संयुक्त संचालक के आदेश को नहीं मान रहे मंडी सचिव*


 शहडोल

कृषि उपज मंडी समिति शहडोल में एक लंबे अरसे से जमे हुए मंडी उप निरीक्षक और व्यापारी के बीच साठ गांठ कर अनुज्ञा पत्र जारी किए जाते हैं तथा व्यापारी द्वारा भेजी गई गाड़ी में रखा हुआ कृषि उत्पादन अनाज एवं अन्य सामग्री के परिवहन में बॉर्डर पर होते ही अनुज्ञा पत्र को निरस्त कर दिया जाकर मध्य प्रदेश शासन के राजस्व की चोरी का खेल व्यापारी एवं मंडी कर्मचारियों के बीच बदस्तूर जारी है। विश्व सूत्रों की माने तो छोटी-मोटी शिकायत को यूं ही दबा दिया जाता है तथा शिकायतकर्ता को देख लेने लेने मंडी उपनिरीक्षक के द्वारा की जाती है इतना ही नहीं अपनी लंबी पहुंचे स्थानीय जान पहचान तथा राजनीतिक पकड़ की धमकी भी शिकायतकर्ता को दी जाती है।

ज्ञात हो कि कृषि उपज मंडी सचिव शहडोल से एक सूचना के अधिकार से प्राप्त जानकारी के अनुसार 24मई 2024 के अनुसार अप्रैल 23 से मार्च 24 के बीच कार्यालय द्वारा महावर क्रमशः 1594ई अनुज्ञा पत्र जारी किए गए जिसमें 14 अनुज्ञा पत्र निरस्त किए गए हैं। सूचना अधिकार अधिनियम के अंतर्गत पूर्व में प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 निरस्त ई अनुज्ञा पत्र की प्रमाणिक प्रतिलिपि प्राप्त करने हेतु एक आवेदन दिनांक 11 624 को लोक सूचना अधिकारी मंडी सचिव के कार्यालय में दिया गया था। आवेदन दिनांक से 30 दिनों के बाद भी जानकारी न मिलने की स्थिति पर प्रथम अपील संयुक्त संचालक कृषि उपज मंडी आंचलिक कार्यालय करहिया रीवा में 12 जुलाई 2024 को प्रस्तुत की गई थी। 

संयुक्त संचालक रीवा अधिकारी द्वारा अपने आदेश क्रमांक मंडी बोर्ड/सूचना का अधिकार 2023 /24/1606 दिनांक 31724 के आदेश द्वारा मंडी सचिव उक्त जानकारी प्रदा न न करने को नियम विरुद्ध तथा दंडनीय मानते हुए आवेदक को एक सप्ताह के अंदर रजिस्टर्ड एडडी डाक द्वारा अपीलकर्ता को उपलब्ध कराकर अवगत कराने हेतु आदेश के बाद भी अभी तक जानकारी प्रदान नहीं की गई है। संयुक्त संचालक के स्पष्ट आदेश के बाद भी अव मानना पूर्वक मंडी सचिव शहडोल अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को बचाने हेतु संयुक्त संचालक के आदेश को नहीं मान रहे हैं? कारण स्पष्ट है कि इन 14 निरस्त ई अनुज्ञा पत्र की जानकारी उजागर होने पर सारी पोल खुलने की की संभावना है।

संभावना है कि इन 14 निरस्त की अनुज्ञा पत्र को निरस्त कर व्यापारियों को लाभ पहुंचा कर मध्य प्रदेश शासन के राजस्व की चोरी इसमें सन लिप्त कर्मचारियों के द्वारा की गई है यही कारण है की संयुक्त संचालक के आदेश की खुलेआम और अब मानना मंडी सचिव के द्वारा की जा रही है।

तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराकर खेत में घुसी, कार में रखी डीजल चोरी का सामान

*चारो कार सवार भागे, पुलिस ने कार जप्त की*


शहडोल 

जिले में तेज रफ्तार एक कार खेत में घुस गई, जिसमें सवार सभी लोग घटना के बाद भाग गए। जब ग्रामीण और पुलिस वहां पहुंची तब कार में रखे खाली जार एवं पाइप देखकर खुद लोग हैरान रह गए। पुलिस ने मौके से कार को जब्त कर थाने में लाकर खड़ा कर लिया और जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों के अनुसार, कार में रखी वस्तु डीजल चोरी के कार्य में आती है।

ब्यौहारी थाना क्षेत्र के पुरैना गांव में एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराते हुए खेत में जा घुसी। घटना के तुरंत बाद कार में सवार सभी लोग मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि कार में चार लोग सवार थे। कार काफी तेज रफ्तार में ब्यौहारी से पुरैना की ओर आ रही थी, तभी गांव के समीप वाहन अनियंत्रित हो गया और पेड़ से टकराते हुए खेत में जा घुसा। घटना के तुरंत बाद कार में सवार चारों युवक कार से कूद कर बाहर निकले और दौड़ लगा दी। वहीं, पास में मौजूद ग्रामीणों को इसे देख कुछ संदेह हुआ।

ग्रामीणों ने युवकों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन चारो युवक रफू चक्कर हो गए। उसके बाद ग्रामीण कार के पास पहुंचे तो देखा कि कार में बड़े-बड़े खाली जार रखे हुए हैं और एक बड़ा सा मोटा सटक भी कार में मौजूद था। ग्रामीणों को संदेह हुआ और मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। जानकारी लगने के बाद ब्यौहारी पुलिस मौके पर पहुंची और कार सीजी-16 सीएस-5059 को ट्रैक्टर से खिंचवाकर खेत से बाहर निकाल एवं कार को जब्त कर थाने में लाकर खड़ा करा लिया है।

थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि अलग-अलग स्थनों से हाइवे में खड़े ट्रैकों से डीजल चोरी के मामले सामने आते हैं। कार में मौजूद सामग्री से ऐसा संदेह हो रहा है कि यह डीजल चोर गिरोह हो सकते हैं। कार में मौजूद जार खाली मिले हैं और सटक भी बरामद हुआ है। इन सब चीजों की मौजूदगी कार में मिलने से ऐसा कहा जा सकता है कि यह डीजल चोरी करने वाले ही लोग होंगे।हालांकि, पुलिस ने कार को घटना स्थल से जब्त कर थाने में लाकर खड़ा कर लिया है। कार के नंबर की पड़ताल की जा रही है। वाहन मालिक का पता लगाकर उसकी तलाश की जाएगी। जल्द ही पूरे मामले का पुलिस खुलासा करेगी।

सात वर्ष से गुम नवयुवक को ढूंढकर चेन्नई से लाकर पुलिस ने किया परिजनों के सुपर्द


अनूपपुर

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान द्वारा अपने कार्यालय में थाना कोतवाली अनूपपुर अंतर्गत ग्राम मानपुर से करीब 7 वर्ष पूर्व गुम हुए  नवयुवक  मुन्ना चौधरी  (32 वर्ष) को  कोतवाली पुलिस द्वारा चेन्नई से दस्तयाब करके लाने पर परिजनों को सौंपा गया। उल्लेखनीय है कि 7 वर्ष  पूर्व दासु चौधरी निवासी ग्राम मानपुर के द्वारा थाना कोतवाली अनूपपुर में रिपोर्ट की गई थी कि दिनांक 20 मई 2017 को उनका मानसिक रूप से अस्वस्थ  25 वर्षीय पुत्र मुन्ना चौधरी  घर से जाने के बाद लापता हो गया है  जो थाना कोतवाली अनूपपुर में गुम इंसान क्रमांक 38/2017  पंजीबद्ध किया जाकर उक्त नवयुवक की तलाश की जा रही थी। 

थाना कोतवाली से सहायक उपनिरीक्षक संतोष वर्मा एवं आरक्षक दीपक बुंदेला के द्वारा सात वर्ष पूर्व गुम युवक मुन्ना चौधरी को चेन्नई (तमिलनाडु) पहुंच कर दस्तयातब किया गया । चेन्नई में बेसहारा लोगों के लिए काम करने वाले सामाजिक संस्था के द्वारा रेलवे स्टेशन चेन्नई पर मिले उक्त नवयुवक को अपनी संस्था में आश्रय दिया गया था, जिसे सकुशल तमिलनाडु से अनूपपुर वापस लाकर परिजनों को सौंपा गया है। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा चेन्नई तमिल नाडु कि उक्त सामाजिक संस्था को जिला पुलिस की ओर से प्रशंसा पत्र जारी किया गया है साथ ही पुलिस टीम को भी पुरुस्कत किए जाने की घोषणा की है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget