शौचालय निर्माण में हुआ था 14 लाख का भ्रष्टाचार, सरपंच, सचिव मामला हुआ दर्ज
अनूपपुर।
अनूपपुर जिले के जैतहरी जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत बरगवां में शौचालय निर्माण के कार्य में सरपंच तथा सचिव के द्वारा 2017 में 14 लाख 38 हजार का भ्रष्टाचार किया जाना पाया गया था। इसके पश्चात 6 वर्ष के पश्चात इस मामले पर जनपद पंचायत जैतहरी के सीईओ की शिकायत पर चचाई थाने में सरपंच एवं सचिव के विरुद्ध इस पर अपराध दर्ज किया गया है।
साड़ी वॉकथॉन कार्यक्रम का आयोजन, विधायक व कलेक्टर ने महिलाओं को किया सम्मानित
शहडोल
साडी वॉकथान कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्यालय के मानस भवन से विधायक जयसिंहनगर मनीषा सिंह एवं कलेक्टर वंदना वैद्य की अगुवाई में आयोजित किया गया। साडी वॉकथान कार्यक्रम मानस भवन ऑडिटोरियम से प्रारंम्भ होकर गांधी चौक, बुढार चौराहा होकर उसी रास्ते से वापस मानस भवन में समाप्त हुई। इस साडी वॉकथॉन कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, स्वयंसेवी संस्थाओं, समाजिक कार्यकर्ताओं, शैक्षणिक संस्थाओं तथा शासकीय अधिकारी, कर्मचारी सम्मलित रहें।
साडी वॉकथान कार्यक्रम का शुभारंभ एडीजी श्री डीसी सागर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साड़ी वॉकथॉन कार्यक्रम के तहत जय स्तंभ चौक में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भारतीय परिधानों में विविध साड़ी पैटर्न प्रदर्शन एवं बच्चो के ड्रेस का प्रदर्शन किया गया तथा प्रतिभागियों को विधायक श्रीमती मनीषा सिंह एवं कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही नारियो के सम्मान में अतिशबाजी भी की गई।
इस अवसर समाजसेवी कमलप्रताप सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास अधिकारी मनोज लारोकर, आजीविका मिशन के परियोजना अधिकारी विष्णूकांत विश्वकर्मा, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद विवेक पांडे, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे, निभा गुप्ता, संगीता दुबे सहित काफी महिलाएं उपस्थित थी।
वैश्य महासम्मेलन के संभाग के तीनों जिलो की बैठक की गई आहुत
अनूपपुर
वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता एवं प्रदेश संगठन महामंत्री वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के पूर्व चेयर मैन सुधीर अग्रवाल तथा पदम खेमका प्रदेश महामंत्री व संभागीय प्रभारी शहडोल एवम् संभागीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल की उपस्थिति में उमरिया जिले के की बैठक आगामी 14 मार्च 2024 को दोपहर 12.00 बजे रानी दुर्गावती सामुदायिक भवन में आयोजित की गई है। इसी प्रकार शहडोल जिले की बैठक 14 मार्च को ही सांय 4 बजे बुढार रोड शहडोल स्थित होटल मोती महल सभागार मे सुनिश्चित की गई है साथ ही अनूपपुर जिले की बैठक आगामी 15 मार्च को कोतमा में दोपहर 12.30 बजे से आयोजित की गई है। मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री एवं वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता द्वारा लगातार प्रदेश में संगठन को लेकर एक नई दिशा देने का प्रयास कर रहे हैं और विगत कई वर्षों से इस विषय में काम कर रहे हैं प्रदेश के सभी जिलों में संगठन को मजबूत करने की दिशा में कदम भी उठाए जा रहे हैं इसी कड़ी में आगामी दिनों में संभाग के तीनों जिले उमरिया शहडोल सहित अनूपपुर जिले में विभिन्न चरणों में बैठके आयोजित की जाएगी बैठकों में संगठन को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए जाएंगे । कार्यक्रम की जानकारी देते हुए। अनूपपुर जिला प्रभारी कैलाश जैन एवं जिलाध्यक्ष अनूपपुर मुकेश जैन ने बैठक में अपेक्षित जन, संभाग, तहसील एवं महिला व तीनों जिलों से जिला पदाधिकारी, संभागीय पदाधिकारी, प्रदेश पदाधिकारी एवं आजीवन सदस्यों से बैठक में उपस्थित रहने की अपेक्षा की है अपने-अपने जिले की बैठक को सफल बनाये व समस्त पदाधिकारियों से सम्पर्क करके बैठक में पहुंचने की अपील की है। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शहडोल विश्वास हलवाई एवं जिला मीडिया प्रभारी अनूपपुर नीरज गुप्ता ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्सम से दी है।