साड़ी वॉकथॉन कार्यक्रम का आयोजन, विधायक व कलेक्टर ने महिलाओं को किया सम्मानित

साड़ी वॉकथॉन कार्यक्रम का आयोजन, विधायक व कलेक्टर ने महिलाओं को किया सम्मानित 


शहडोल

साडी वॉकथान कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्यालय के मानस भवन से विधायक जयसिंहनगर मनीषा सिंह एवं कलेक्टर वंदना वैद्य की अगुवाई में आयोजित किया गया। साडी वॉकथान कार्यक्रम मानस भवन ऑडिटोरियम से प्रारंम्भ होकर गांधी चौक, बुढार चौराहा होकर उसी रास्ते से वापस मानस भवन में समाप्त हुई। इस साडी वॉकथॉन कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, स्वयंसेवी संस्थाओं, समाजिक कार्यकर्ताओं, शैक्षणिक संस्थाओं तथा शासकीय अधिकारी, कर्मचारी सम्मलित रहें।

साडी वॉकथान कार्यक्रम का शुभारंभ एडीजी श्री डीसी सागर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साड़ी वॉकथॉन कार्यक्रम के तहत जय स्तंभ चौक में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भारतीय परिधानों में विविध साड़ी पैटर्न प्रदर्शन एवं बच्चो के ड्रेस का प्रदर्शन किया गया तथा प्रतिभागियों को विधायक श्रीमती मनीषा सिंह एवं कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही नारियो के सम्मान में अतिशबाजी भी की गई।  

इस अवसर समाजसेवी कमलप्रताप सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास अधिकारी मनोज लारोकर, आजीविका मिशन के परियोजना अधिकारी विष्णूकांत विश्वकर्मा, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद विवेक पांडे, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे, निभा गुप्ता, संगीता दुबे सहित काफी महिलाएं उपस्थित थी।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget