उधारी मांगने पर थमाया फर्जी चेक, पुलिस ने 2 आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल


अनूपपुर

कोतवाली थाना क्षेत्र में नकली चेक का मामला सामने आया है, उधार ली गई 47 हजार 850 रूपए वापस करने के लिए कम्प्यूटर दुकान से नकली चेक बनाकर उसका प्रिंट आउट लेते हुए फरियादी को थमा दिया तथा राशि प्राप्त करने के लिए बैंक में जमा किया गया, जिसे बैंक ने चेक को फर्जी घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों जिनमें अकील अहमद पिता फत्तन खान निवासी विकलांग छात्रावास अनूपपुर के पास एवं विनय कुमार पटेल पुत्र लवकुश पटेल निवासी मेडिय़ारास को गिरफ्तार करते हुए दोनो आरोपितों के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 एवं 120 बी के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी निर्भय सिंह शर्मा पुत्र राम सिंह शर्मा निवासी पुरानी बस्ती ने कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई कि अनूपपुर निवासी अकील अहमद को 47 हजार 850 रूपए उधारी दिए थे जिसको बार-बार मांगने के बाद भी नही दे रहा था, जिसके बाद अकील अहमद ने उधार ली गई राशि को वापस करने के उसे 47 हजार 850 रूपए का बैंक ऑफ इंडिया शाखा अनूपपुर का नकली चेक थमा दिया गया, पीडित द्वारा जब चेक को बैंक में लगाया गया, तो चेक फर्जी निकला, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी अकील अहमद को गिरफ्तार करते हुए उससे नकली चेक के संबंध में पूछताछ की गई, जहां उसने बताया कि चेक शंकर मंदिर रोड वार्ड नंबर 11 में स्थित पटेल कम्प्यूटर्स एंड प्रिंटर्स दुकान के संचालक विनय कुमार पटेल पुत्र लवकुश पटेल निवासी मेडिय़ारास द्वारा नकली चेक बनाकर दिया था। जिस पर पुलिस ने पटेल कम्प्यूटर्स की दुकान से आरोपित विनय कुमार पटेल को गिरफ्तार करते हुए उसके दुकान में रखे कम्प्यूटर एवं प्रिंटर्स सहित ब्लैंक चेक जब्त कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दोनो आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।

शादी में गए शिक्षक के घर चोरो ने ताला तोड़कर लाखो के नगदी व सामान किया पार


अनूपपुर/कोतमा

अनूपपुर जिले के कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए हुए शिक्षक के घर का ताला तोड़कर चोरों के द्वारा लाखों रुपए के गहने तथा नगदी चोरी कर लिए गए। रविवार की दोपहर जब शिक्षक अपने घर पहुंचे तो घर का ताला टूटा हुआ देखने के पश्चात पुलिस को इसकी सूचना दी। वार्ड क्रमांक 7 ज्योति पेट्रोल पंप के पीछे टीचर कॉलोनी में चोर गिरोह ने शासकीय शिक्षक सुधीर सक्सेना के सूने घर को निशाना बनाते हुए लाखों के गहने नगदी सहित कीमती सामान की चोरी कर ले गए।

सुधीर सक्सेना अपनी पत्नी के साथ विवाह के कार्यक्रम में शुक्रवार को रीवा गए थे। इसके बाद शनिवार की दरमियानी रात को चोरों द्वारा रेकी करने के बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया । पुलिस के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया जिसमें सामने से चोरों ने घर के दो दरवाजे के ताले तोड़ते हुए कमरों के भी तीन अलमारी के ताले तोड़कर घर में रखे सोने चांदी के कीमती गहने व अन्य सामानों की चोरी कर ले गए। शाम 5 बजे के लगभग सुधीर सक्सेना परिवार सहित रीवा से वापस आए और घर के अंदर जाकर देखा तो पूरा सामान फैला रहा साथ ही कई अलमारी के ताले टूटे पड़े थे।

दबंग ने शासकीय भूमि पर कब्जा किया का कब्जा, विधायक निधी से निर्माण कार्य हुआ प्रभावित

*जिला कलेक्टर से बार-बार अनुरोध पश्चात भी नही हो सका समस्या का समाधान*


अनूपपुर

जनपद क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत दैखल स्थित जोरातलवा गांव के लिए विधायक निधी के माध्यम से शासन द्वारा सार्वजनिक सामुदायिक भवन निर्माण कि स्वीकृति प्रदान कि गयी है। किन्तु जिस शासकीय आ.ख.नं. 800 एवं 801 की भूमिं में उक्त सामुदायिक भवन का निर्माण होना है, उक्त भूमि को गांव का ही दबंग सरजू महरा पिता प्रेमलाल महरा द्वारा कब्जा कर लिया गया है। जिस कारण से निर्माण कार्य अवरुध्द एवं शासकीय कार्य प्रभावित पडा़ हुआ है।

*कई बार जिला कलेक्टर से लगाई गुहार*

गौरतलब है कि विधायक विकास निधि से स्वीकृत सार्वजनिक सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य जिस शासकीय भूमि पर होना है उक्त भूमि को गांव के ही दबंग द्वारा कब्जा कर लिया गया है। जिस वजह से सार्वजनिक सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य अवरुध्द एवं उक्त जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए ग्राम पंचायत सरपंच सहित सभी ग्रामवासियों ने लगातार समय समय पर जिला कलेक्टर अनूपपुर को उक्त शासकीय भूमि को दबंग से कब्जा मुक्त कराए जाने का मांग लिखित शिकायत कर किया गया। तदपश्चात भी अब तक प्रशासन द्वारा किसी तरह से मामले पर गम्भीरता दिखाने कि जहमत नही उठाया गया। लिहाजा उक्त भूमि अब तक गांव के ही दबंग के कब्जे में एवं स्वीकृत सार्वजनिक सामुदायिक भवन अवरुध्द है।

*कब्जाधारी को अधिकारी का मिला संरक्षण*

पंचायत स्थित जानकारों ने बताया कि उक्त अतिक्रमण कारी को तहसील स्तर के अधिकारी का संरक्षण प्राप्त है। इसी कारणवश प्रशासन के अधिकारी शासन के विकाश कार्य में रोडा़ साबित हो रहे हैं। और उक्त भूमि पर कब्जा जमाए दबंग बेखौफ हो, शासकीय भूमि पर बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कराने में मशगूल  है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget