शादी में गए शिक्षक के घर चोरो ने ताला तोड़कर लाखो के नगदी व सामान किया पार
अनूपपुर/कोतमा
अनूपपुर जिले के कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए हुए शिक्षक के घर का ताला तोड़कर चोरों के द्वारा लाखों रुपए के गहने तथा नगदी चोरी कर लिए गए। रविवार की दोपहर जब शिक्षक अपने घर पहुंचे तो घर का ताला टूटा हुआ देखने के पश्चात पुलिस को इसकी सूचना दी। वार्ड क्रमांक 7 ज्योति पेट्रोल पंप के पीछे टीचर कॉलोनी में चोर गिरोह ने शासकीय शिक्षक सुधीर सक्सेना के सूने घर को निशाना बनाते हुए लाखों के गहने नगदी सहित कीमती सामान की चोरी कर ले गए।
सुधीर सक्सेना अपनी पत्नी के साथ विवाह के कार्यक्रम में शुक्रवार को रीवा गए थे। इसके बाद शनिवार की दरमियानी रात को चोरों द्वारा रेकी करने के बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया । पुलिस के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया जिसमें सामने से चोरों ने घर के दो दरवाजे के ताले तोड़ते हुए कमरों के भी तीन अलमारी के ताले तोड़कर घर में रखे सोने चांदी के कीमती गहने व अन्य सामानों की चोरी कर ले गए। शाम 5 बजे के लगभग सुधीर सक्सेना परिवार सहित रीवा से वापस आए और घर के अंदर जाकर देखा तो पूरा सामान फैला रहा साथ ही कई अलमारी के ताले टूटे पड़े थे।
