नाबालिक बालिका से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार


अनूपपुर

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेंद्र सिंह पवार( भारतीय पुलिस सेवा ) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर शिवकुमार सिंह एवं एस.डी.ओ.पी. अनूपपुर सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र की एक नाबालिक बालिका से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को तत्परतापूर्वक गिरफ्तार किया है। दिनांक 3 मार्च 2024 को 17 वर्षीय नाबालिक बालिका कुमारी  सोनम ( परिवर्तित नाम) के द्वारा थाना कोतवाली पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि जितेंद्र राठौर पिता लालजी राठौर उम्र करीब 23 साल निवासी ग्राम हर्री थाना कोतवाली जिला अनूपपुर के द्वारा दोस्ती कर  शादी का झांसा देकर  एक से अधिक बार दुष्कर्म किया है। थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरविंद जैन के निर्देशन में महिला उप निरीक्षक दयावती मरावी द्वारा तत्परता पूर्वक  नाबालिक बालिका की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 119 / 24 धारा 342, 376, 376 (2 N), 294,  323,  506 भारतीय दंड विधान एवं धारा 3/ 4 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम ( पाक्सो एक्ट  ) का अपराध पंजीबद्ध  किया गया। सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र प्रताप सिंह एवं प्रधान आरक्षक  महेंद्र राठौर की टीम के द्वारा दुष्कर्म के आरोपी जितेंद्र राठौर को तत्काल गिरफ्तार  कर लिया गया गया है।

अलमारी खोला तो जेवरात मिले गायब, डॉक्टर के घर चोरी का अजीबोगरीब मामला


शहडोल

जिला मुख्यालय के सबसे पुराने निजी अस्पतालों में से एक सराफ सर्जरी एवं प्रसूति गृह के संचालक डॉक्टर साकेत सराफ के निवास शहडोल के घर से 5 लाख मूल्य की चोरी का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। पिछले महीने की 1 तारीख से लेकर इस महीने यानी मार्च की 1 तारीख के बीच की अवधि में अज्ञात चोरों ने अलमारी से तकरीबन 5 लाख रुपए मूल्य के बहुमूल्य जेवर पार कर दिए, 2 मार्च को जब डॉक्टर दंपति ने आलमारी खोली तो पता लगा कि जेवरात गायब हो चुके हैं। मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई है। कोतवाली थाना प्रभारी राघवेंद्र तिवारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार डॉक्टर साकेत सराफ पिता डॉक्टर एलपी सराफ निवासी शहडोल द्वारा थाने में आकर यह शिकायत दर्ज कराई गई कि उनके घर की अलमारी में रखें जेवरात कीमती लगभग 5 लाख रुपए रहस्य में ढंग से गायब हो गए हैं। जिसकी कोई जानकारी उन्हें नहीं मिल पा रही है। फरियादी चिकित्सक ने अपनी शिकायत में बताया है कि 31 जनवरी तक उक्त आभूषण मौजूद थे, अलमारी में रखने के बाद 1 फरवरी से 1 मार्च की अवधि तक अलमारी खोलने की आवश्यकता नहीं पड़ी जब 1 मार्च के बाद अलमारी खोली गई तो उक्त जेवरात अलमारी में से गायब थे। उक्त आभूषणों की चोरी किसने कब और कैसे की इस बात की कोई जानकारी फिलहाल नहीं है। पुलिस ने डॉक्टर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और विवेचना में लिया है।

WES Foundation का "CLAS" प्रोग्राम: शिक्षा के माध्यम से समुदाय का समृद्धिकरण

*दफ़ाई नंबर 4 और बाजार मोहल्ला में सरकारी प्राथमिक विद्यालयों का दौरा*


शहड़ोल/धनपुरी

वेस फाउंडेशन (Wazir Education Society)  के "CLAS" (कंप्यूटर साक्षरता स्कूल में) प्रोग्राम का संचालन किया जा रहा है। इस प्रोग्राम के द्वारा सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर और अक्षरशास्त्र की शिक्षा दी जाती है, जो छात्रों की शैक्षिक गुणवत्ता को बढ़ाने में सहायक साबित होती है। इस प्रोग्राम के लिए, Foundation के मुख्य संचालन कार्यकारी अनीक ने दफई नंबर 4 और बाजार मोहल्ला के सरकारी प्राथमिक विद्यालयों का दौरा किया। उनके साथ सामुदायिक जागरूकता के लिए अमेरिका से आये इसा भी शामिल थे। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य प्रोग्राम के नए लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए, शिक्षकों को सहायता प्रदान करना था। अनीक ने इन स्कूलों के उपाध्यक्षों सरला रजक और सुनीता दबे का आभार व्यक्त किया उन्होंने बताया की कैसे यह शिक्षक, इन बच्चों के लिए मेहनत करते हैं और बच्चों के प्रति इनका संकल्प काफी प्रेरणाजनक है। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एस.पी. सिंह चंदेल का भी सहयोग प्राप्त हुआ।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget