WES Foundation का "CLAS" प्रोग्राम: शिक्षा के माध्यम से समुदाय का समृद्धिकरण
*दफ़ाई नंबर 4 और बाजार मोहल्ला में सरकारी प्राथमिक विद्यालयों का दौरा*
शहड़ोल/धनपुरी
वेस फाउंडेशन (Wazir Education Society) के "CLAS" (कंप्यूटर साक्षरता स्कूल में) प्रोग्राम का संचालन किया जा रहा है। इस प्रोग्राम के द्वारा सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर और अक्षरशास्त्र की शिक्षा दी जाती है, जो छात्रों की शैक्षिक गुणवत्ता को बढ़ाने में सहायक साबित होती है। इस प्रोग्राम के लिए, Foundation के मुख्य संचालन कार्यकारी अनीक ने दफई नंबर 4 और बाजार मोहल्ला के सरकारी प्राथमिक विद्यालयों का दौरा किया। उनके साथ सामुदायिक जागरूकता के लिए अमेरिका से आये इसा भी शामिल थे। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य प्रोग्राम के नए लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए, शिक्षकों को सहायता प्रदान करना था। अनीक ने इन स्कूलों के उपाध्यक्षों सरला रजक और सुनीता दबे का आभार व्यक्त किया उन्होंने बताया की कैसे यह शिक्षक, इन बच्चों के लिए मेहनत करते हैं और बच्चों के प्रति इनका संकल्प काफी प्रेरणाजनक है। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एस.पी. सिंह चंदेल का भी सहयोग प्राप्त हुआ।