4 जोड़ी एक्सप्रेस का प्रायोगिक ठहराव  नौरोजाबाद, जैतहरी, वेंकटनगर 4 मार्च से


अनूपपुर

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले तीन स्टेशनों में 04 जोड़ी एक्सप्रेस गाड़ियों का प्रायोगिक ठहराव की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। जिसमें उत्कल एक्सप्रेस का जैतहरी व नौरोजाबाद स्टेशन में, बिलासपुर-भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस का जैतहरी व वेंकटनगर स्टेशन में, बिलासपुर- रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस का वेंकटनगर स्टेशन में तथा रीवा-चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस का नौरोजाबाद स्टेशन में ठहराव की सुविधा शामिल है ।

*विवरण इस प्रकार है*

गाड़ी संख्या 18477 पुरी- योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस का दिनांक 04 मार्च 2024 से तथा 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस का दिनांक 05 मार्च 2024 से मंडल के जैतहरी व नौरोजाबाद स्टेशन में ठहराव की सुविधा उपलब्ध रहेगी। गाड़ी संख्या 18477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस, जैतहरी स्टेशन 16.44 बजे पहुंचेगी एवं 16.45 बजे रवाना होगी तथा नौरोजाबाद स्टेशन 18.52 बजे पहुंचेगी एवं 18.53 बजे रवाना होगी । इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस, जैतहरी स्टेशन 06.16 बजे पहुंचेगी एवं 06.17 बजे रवाना होगी तथा नौरोजाबाद बजे पहुंचेगी एवं 06.17 बजे रवाना होगी तथा नौरोजाबाद स्टेशन 04.03 बजे पहुंचेगी एवं 04.04 बजे रवाना होगी। गाड़ी संख्या 18236/18235 बिलासपुर-भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस का पुनः परिचालन प्रारम्भ होने के दिन से मंडल के वेंकटनगर व जैतहरी स्टेशन में ठहराव की सुविधा उपलब्ध रहेगी। गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर- भोपाल एक्सप्रेस, वेंकटनगर स्टेशन 00.29 बजे पहुंचेगी एवं 00.30 बजे रवाना होगी तथा जैतहरी स्टेशन 00.39 बजे पहुंचेगी एवं 00.40 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस, जैतहरी स्टेशन 00.03 बजे पहुंचेगी एवं 00.04 बजे रवाना होगी तथा वेंकटनगर स्टेशन 00.18 बजे पहुंचेगी एवं 00.19 बजे रवाना होगी गाड़ी संख्या 18247/ 18248 बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस का पुनः परिचालन प्रारम्भ होने के दिन से मंडल के वेंकटनगर स्टेशन में ठहराव की सुविधा उपलब्ध रहेगी। गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस, वेंकटनगर स्टेशन 21.47 बजे पहुंचेगी एवं 21.48 बजे रवाना होग। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस, वेंकटनगर स्टेशन 05.29 बजे पहुंचेगी एवं 05.30 बजे रवाना होगी। गाड़ी संख्या 11751/11752 रीवा-चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस का पुनः परिचालन प्रारम्भ होने के दिन से मंडल के नौरोजाबाद स्टेशन में ठहराव की सुविधा उपलब्ध रहेगी । गाड़ी संख्या 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस, नौरोजाबाद स्टेशन 23.21 बजे पहुंचेगी एवं 13.22 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस, नौरोजाबाद स्टेशन 23.50 बजे पहुंचेगी एवं 23.51 बजे रवाना होगी।

मुख्य मार्ग में जंगली सुअर से टकराने पर तीन घायल, घटना में जंगली सुअर की मौत


 अनूपपुर

अनूपपुर से अमरकंटक जाने वाले मुख्य मार्ग पर बुधवार की दोपहर किरर के सजहाटोला से अनूपपुर आ रहे मोटरसाइकिल सवार जेल भवन के पास सकरिया गांव में मुख्य मार्ग पार कर रहे जंगली सुअरों के समूह से टकरा गए जिससे मोटरसाइकिल में सवार युवक एवं दो महिलाएं घायल हो गई वहीं मोटरसाइकिल से टकराने पर जंगली सुअर की स्थल पर मौत हो गई घटना की जानकारी राहगीरों,ग्रामीणों द्वारा वन विभाग अनूपपुर को दिए जाने पर वन परीक्षेत्र अनूपपुर के वन अधिकारी/कर्मचारी मौके पर पहुंचकर मृत जंगली सुअर के शव को अपने कब्जे में लिया इसी दौरान 32 वर्षीय चालक युवक मनोज पिता कतहुरा महोबिया,29 वर्षीय उमा महोबिया एवं 22 वर्षीय रैना महरा सभी नि,सजहां (किरर)को गम्भीर चोट आने पर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया इस दौरान वन मंडलाधिकारी अनूपपुर शुश्री श्रद्धा पन्दे की उपस्थिति में वन चौकी जमुडी में मृत जंगली सुअर के शव का पंचनामा,पी,एम,कराने बाद अनूपपुर तहसीलदार गौरीशंकर शर्मा,ग्राम पंचायत सकरा सरपंच संतोष सिंह,वन परिक्षेत्र अधिकारी अनूपपुर स्वर्णगौरव सिंह एवं वन कर्मचारियों की उपस्थिति में दाह संस्कार किया गया।

 ज्ञातव्य है कि अनूपपुर -अमरकंटक मार्ग में अनूपपुर से बैरीबांध एवं जेल भवन के आसपास अक्सर सैकड़ो की संख्या में जंगली सुअर जो लेन्टाना की झाड़ियो में दिन में विश्राम करने बाद देर शाम एवं रात को आसपास के ग्रामों में ग्रामीणों द्वारा लगाए गए विभिन्न प्रकार की फसलों को खाने के लिए निरंतर विचरण करते हैं तथा तेज गति से आवागमन करने के कारण कभी-कभी जंगली सुअर एवं विभिन्न तरह के वाहनों में सवार लोगों को दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है।

शराबी बाइक सवार लाइनमैन के बाइक को मारी टक्कर लाइनमैन जबलपुर रेफर


अनूपपुर/जैतहरी

अनूपपुर जिले की वितरण केंद्र जैतहरी के अंतर्गत क्योंटार में कार्यरत सहायक लाइन मैन गंगा राम राठौर रात्रि लगभग 9 बजे फाल्ट लाइन सुधार कर अपनी मोटर साइकिल से वापस लौट रहे थे उसी दौरान उनके कार्यक्षेत्र के ग्राम धनगवां में शराब पीकर उल्टी दिशा में मोटर साइकिल चला रहे व्यक्ति द्वारा जोरदार ठोकर मारने से गंगा राम राठौर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उनका दाहिना पैर फेक्चर होने  के साथ साथ उनके मुंह और कान में भी गंभीर चोट लगी है। जिला अस्पताल अनूपपुर में प्राथमिक उपचार और पुलिस कार्यवाही  कराने के बाद जामदार हॉस्पिटल जबलपुर में उच्च चिकित्सा हेतु रेफर कराकर एम्बुलेंस से रवाना कराया गया है।

*इनका कहना है*

ये घटनाएं रोजाना होती है, किसी न किसी के साथ इसका प्रमुख कारण जगह-जगह शराब बिकना और प्रशासन का इन पर लगाम न लगाना है।

*आर के गुप्ता सहायक अभियन्ता जैतहरी*

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget