नगर विकास मंच ने एक बार फिर जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन को सौंपा ज्ञापन


अनूपपुर/जैतहरी

नगर विकास मंच जैतहरी ने एक बार फिर जनता की आवाज को सुनते हुए रेलवे प्रशासन को अवगत कराया की शहडोल से नागपुर चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन जो शहडोल से प्रारंभ होकर नागपुर जाती है उसको सर्वप्रथम अनूपपुर से किया जावे और उसकी समय अवधि को बदला जाए क्योंकि वर्तमान में इस ट्रेन का शहडोल से छूटने का वक्त सुबह 5:00 बजे है जो की बहुत ही कठिनाई पूर्वक एवं खर्चीला है अगर अनूपपुर जिले से कोई व्यक्ति शहडोल नागपुर ट्रेन पकड़ने शहडोल जाता है तो उसे आधी रात को उठना होगा और 2000 से ₹3000 रुपए फोर व्हीलर में खर्च करने होंगे तब वह जाकर शहडोल पहुंच पाएगा और नागपुर पहुंचने के बाद फिर उसे वहां रुकने के लिए लॉज में रुकने की व्यवस्था करनी पड़ेगी तब वह दूसरे दिन अपना इलाज करवा सकेगा साथ ही साथ जैतहरी नगर की आवाज बन चुके नगर विकास मंच ने जैतहरी रेलवे स्टेशन में तीन और ट्रेनों के ठहराव की मांग रखी है जिसमें अमरकंटक एक्सप्रेस, बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस एवं छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस शामिल है जो जैतहरी के लोगों के लिए एवं व्यवसाय दृष्टिकोण से बहुत ही महत्वपूर्ण है ट्रेन है अमरकंटक ट्रेन व्यवसायिक, शैक्षणिक एवं उपचार हेतु सबसे महत्वपूर्ण ट्रेन है जिस पर नगर विकास मंच ने रेलवे प्रशासन का ध्यान आकर्षित करवाया है।

*इनका कहना है*

अगर रेलवे प्रशासन नगर विकास मंच की इस मांग को नहीं मानता है तो आगे चलकर कुछ ही दिनों में नगर विकास मंच फिर बहुत बड़ा आंदोलन अपनी मांगों को लेकर करेगा।

*अमित कुमार गुप्ता सदस्य नगर विकास मंच जैतहरी*

जंगल में 4 माह पूर्व केवल बिछाने के लिए खोदी गई लम्बी नाली, जानवरों के गिरने की आशंका, जिम्मेदार मौन


अनूपपुर

वन परिक्षेत्र अनूपपुर अंतर्गत अगरियानार बीट में खोलैया से अंकुआ के मध्य स्थित घने जंगल में केवल बिछाने वाले अज्ञात कंपनी द्वारा विगत 4 माह पूर्व जंगल के अंदर खोलैया के स्टाफडैम से अंकुआ तक लगभग एक किलोमीटर की लंबाई में केवल पाइप डालने के लिए नाली खोद दो से तीन फीट की गहराई में किया गया है जिस पर 4 माह बीत जाने के बाद भी कंपनी के ठेकेदार द्वारा पाइपलाइन या अपने कार्य को न करते हुए नाली को खुल्ला छोड़ दिया है जिससे घने जंगल के बीच रहने वाले विभिन्न प्रजाति के वन्यप्राणियों आसपास के ग्रामीणों के पालतू मवेशी जो जंगल मे चरने जाते हैं के साथ खोलैया से अंकुआ जाने वाला वन मार्ग भी पूर्णतः बंद पड़ा है जंगल के अंदर इस तरह के कार्य करने वालों के संबंध में वनविभाग को किसी तरह की जानकारी जो जिम्मेदार हैं को नहीं है विगत दिनों खोलैया एवं अंकुआ के ग्रामीणों द्वारा वनविभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से लेकर निचले स्तर तक के कर्मचारियों को अवगत कराए जाने के 15 दिनों के बाद भी वर्तमान समय तक किसी भी तरह की कार्यवाही नहीं की गई है जिससे ग्रामीण परेशान है, मंगलवार को ग्रामीणों ने फिर से इस बात को जिला प्रशासन के समक्ष चर्चा करते हुए स्थल का तत्काल निरीक्षण कराते हुए खोदी गई नाली को जल्दी से बंद कराये जाने एवं कम्पनी के ठेकेदार एवं अन्य जिम्मेदारों पर तत्काल कार्रवाई करने की बात कही है।

घड़ी की बैटरी में ब्लास्ट होने से विद्यालय में 2 बच्चे हुए घायल, अस्पताल में इलाज जारी


अनूपपुर

स्कूल में खेलने के दौरान घड़ी की बैटरी फटने से दो छात्र घायल हो गये जिन्हें स्थानिय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। दोनों छात्रों का इलाज जारी है। अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत दोनिया के ग्राम मिर्चादादर में घड़ी में लगने वाली बैटरी से खेल रहे दो बच्चे सेल के फूटने से इसकी चपेट में आकर के गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए राजेंद्रग्राम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

जानकारी अनुसार प्राथमिक विद्यालय मिर्चादादर में स्कूल पहुंचने पर सभी बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान विद्यालय के ही 8 वर्षीय छात्र संजय सिंह और 8 वर्षीय यशराज सिंह दोनों दीवार घड़ी में लगने वाली पुरानी बैटरी से खेल रहे थे। दोनों बैटरी को पत्थर से तोड़ने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान सेल ब्लास्ट हो गया और इसकी चपेट में आने से संजय सिंह के पैर में और यशराज के हाथ तथा सिर में गंभीर चोट आई है। घटना के बाद दोनों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेंद्रग्राम में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget