जंगल में 4 माह पूर्व केवल बिछाने के लिए खोदी गई लम्बी नाली, जानवरों के गिरने की आशंका, जिम्मेदार मौन

जंगल में 4 माह पूर्व केवल बिछाने के लिए खोदी गई लम्बी नाली, जानवरों के गिरने की आशंका, जिम्मेदार मौन


अनूपपुर

वन परिक्षेत्र अनूपपुर अंतर्गत अगरियानार बीट में खोलैया से अंकुआ के मध्य स्थित घने जंगल में केवल बिछाने वाले अज्ञात कंपनी द्वारा विगत 4 माह पूर्व जंगल के अंदर खोलैया के स्टाफडैम से अंकुआ तक लगभग एक किलोमीटर की लंबाई में केवल पाइप डालने के लिए नाली खोद दो से तीन फीट की गहराई में किया गया है जिस पर 4 माह बीत जाने के बाद भी कंपनी के ठेकेदार द्वारा पाइपलाइन या अपने कार्य को न करते हुए नाली को खुल्ला छोड़ दिया है जिससे घने जंगल के बीच रहने वाले विभिन्न प्रजाति के वन्यप्राणियों आसपास के ग्रामीणों के पालतू मवेशी जो जंगल मे चरने जाते हैं के साथ खोलैया से अंकुआ जाने वाला वन मार्ग भी पूर्णतः बंद पड़ा है जंगल के अंदर इस तरह के कार्य करने वालों के संबंध में वनविभाग को किसी तरह की जानकारी जो जिम्मेदार हैं को नहीं है विगत दिनों खोलैया एवं अंकुआ के ग्रामीणों द्वारा वनविभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से लेकर निचले स्तर तक के कर्मचारियों को अवगत कराए जाने के 15 दिनों के बाद भी वर्तमान समय तक किसी भी तरह की कार्यवाही नहीं की गई है जिससे ग्रामीण परेशान है, मंगलवार को ग्रामीणों ने फिर से इस बात को जिला प्रशासन के समक्ष चर्चा करते हुए स्थल का तत्काल निरीक्षण कराते हुए खोदी गई नाली को जल्दी से बंद कराये जाने एवं कम्पनी के ठेकेदार एवं अन्य जिम्मेदारों पर तत्काल कार्रवाई करने की बात कही है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget