सरस्वती विद्यालय में संत रविदास जयंती के अवसर पर किया गया वृक्षरोपण


अनूपपुर

अनूपपुर भक्तिकालीन संत और महान समाज सुधारक थे संत रविदास जयंती के अवसर परसंत रविदास के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित किया गया । जयंती समारोह को संबोधित करते हुए आचार्य लक्ष्मीकांत ने  बताया कि हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल माघ पूर्णिमा के दिन रविदास की जयंती मनाई जाती है। वे भक्ति कालीन संत और महान समाज सुधारक थे। संत रविदास ने लोगों को बिना भेदभाव के आपस में प्रेम करने की शिक्षा दी और इसी तरह से वे भक्ति के मार्ग पर चलकर संत रविदास कहलाए। आचार्य सत्यव्रत पटेल ने अपने व्यक्तव्य में बताया की संत रविदास का कहना था कि शुद्ध मन और निष्ठा के साथ किए काम का हमेशा अच्छा परिणाम मिलता है।

दीदी सेजल के साथ कक्षा नवमी, एकादश की छात्राओं के साथ विद्या भारती के पर्यावरण विभाग के जिला संयोजक अंकित शुक्ला सहित व्यवस्थापक ,प्राचार्य एवम सभी विद्यालय परिवार ने मिलकर वृक्षरोपण कार्य किया ।

संत रविदास जी को याद कर उनसे जुड़ी कहानियां बच्चो ने सुनी । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संकल्प ग्रुप कालेज के संचालक अंकित शुक्ला जी एवम कार्यक्रम के अध्यक्ष विद्यालय के व्यवस्थापक आदर्श दुबे विद्यालय के प्राचार्य सतीष चंद्र प्रधान अध्यापक नित्यानंद आचार्य दीदी भैया बहन की उपस्थिति रही।

पुलिस के द्वारा अवैध खनिज रेत परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही, ट्रैक्टर को किया जप्त


अनूपपुर

अनूपपुर जिले में अवैध उत्खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा और आए दिन जिले में रेत माफियाओ के बीच  विवाद होता रहता है और आए दिन नदी नाले वह वन विभाग की भूमि से अवैध उत्खनन  खनन होता रहता है जिस पर अनूपपुर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार के द्वारा जिले के समस्त  थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए हैं कि जिले के प्रत्येक नदी घाटों का प्रतिदिन निरीक्षण करें यदि अवैध उत्खनन हो रहा है तो कड़ी कार्यवाही की जाए। जिस पर  रामनगर थाना प्रभारी अरविन्द जैन के नेतृत्व में सउनि०वेद प्रकाश सिहं, आर0 अंशू कुमार आर0 मदनलाल, आर0 मनोज उपाध्याय के द्वारा दिनांक 22 फरवरी 2024 की रात्रि गस्त के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक महिन्द्रा कम्पनी की ट्रेक्टर जिसका नम्बर एमपी 18 एए 9410 के अज्ञात वाहन चालक एवं वाहन मालिक के द्वारा शांतिनगर कालोनी के पीछे नाला से अवैध रेता चोरी कर रह है जो मुखबिर की सूचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतु हमराह स्टाफ के शांतिनगर कालोनी के पीछे नाला जाकर छापा मारा तो ट्रेक्टर वाहन चालक एवं मालिक पुलिस की भनक लगते ही मौके से फरार हो गया तथा मौके पर समक्ष गवाहान के उपरोक्त ट्रेक्टर ट्राली मय लोड अवैध खनिज रेता 03 घनमीटर कीमती 3000 रूपये को जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया एवं वाहन मालिक अजीत मिश्रा पिता एच०आर० मिश्रा उम्र 45 वर्ष निवासी शांतिनगर कालोनी राजनगर थाना रामनगर जिला अनूपपुर (म०प्र०) एवं अज्ञात वाहन चालक के विरूद्ध थाना रामनगर में अपराध क्र. 64/24 धारा 379,109,34 ता.हि. एवं 4/21 खनिज अधिनियम का कायम किया गया है।

सोन नदी में प्रदूषण केमिकल युक्त जल बहाव की जांच कर, कठोर दंडात्मक कार्रवाई की मांग- अध्यक्ष गीता गुप्ता

*जल एवं वायु प्रदूषण को लेकर राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को लिखा पत्र*


अनूपपुर

मैकल पर्वत श्रृंखला अमरकंटक नगरी जहां से नर्मदा एवं सोन नदी जैसी पवित्र नदियों की उद्गम स्थल और उसकी तलहटी पर बसा कोयलांचल एवं औद्योगिक नगरी  बरगवां अमलाई जो की निरंतर इन उद्योगों से निकलने वाले रसायन केमिकल युक्त हवा पानी मृदा के वर्षों से निरंतर प्रयोग करने की वजह से भीषण रोगों एवं बीमारियों से ग्रस्त हो रहे हैं यहां की हवाओं में इस प्रकार पर्यावरण को प्रदूषित किया जा रहा है जहां पर सांस लेना भी दूभर है एवं उद्योगों के संचालन के कारण यहां की निवासरत आबादी शोर गुल से त्रस्त है यही नहीं सोन नदी जैसे पवित्र नदियों को चोरी छुपे वर्षों से उद्योग से निकलने वाली कई प्रकार की रसायन एवं केमिकल युक्त पानी का बहाव खुले तौर पर ओरिएंट पेपर मिल प्रबंधन द्वारा अपने सह उद्योग सोडा कास्टिक यूनिट जहां पर खतरनाक हाइड्रोजन क्लोरीन हाइड्रोक्लोरिक अम्ल एसिड एवं कास्टिक ब्लीचिंग पाउडर जैसी रासायनिक पदार्थ का उत्पादन कार्य किया जाता है।

इस प्रकार सोन नदी जैसी पवित्र नदी में गंदगी एवं रसायन युक्त पानी के बहने को लेकर नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती गीता गुप्ता के द्वारा ओरिएंट पेपर मिल अमलाई एवं सोडा कास्टिक यूनिट ओरिएंट पेपर में अप्लाई के खिलाफ जिनके द्वारा जनहित को लेकर किसी भी प्रकार का कोई कार्य नहीं किया जाता है जिसमें वातावरण को प्रभावित कर रहे हवा में (स्लो प्वाइजन) धीमी जहर की तरह घुलकर रसायन एवं केमिकल यहां के निवासरक आबादी के जनजीवन को प्रभावित कर रहे हैं उसके आवाज में उद्योग प्रबंधन के द्वारा किसी भी प्रकार का बुनियादी एवं मूलभूत सुविधाओं के साथ पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर अपनी सजगता नहीं दिखाई जाती है इस पर नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती गीता गुप्ता ने कहा कि जिस प्रकार सोन नदी की जलधारा को प्रदूषित किया जा रहा है और यहां के निवासरण जनसंख्या को बीमारियों की सौगात दी जा रही है ऐसे में शासन और प्रशासन को बड़ी शक्ति के साथ प्रभावित जन समुदाय एवं वातावरण को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए अंकुश लगाना अत्यंत आवश्यक है। मानवीय जनजीवन के साथ जीव जंतु पशु पक्षी जलीय जीवों के लिए इनके द्वारा फैलाया जा रहा प्रदूषण हानिकारक है। इस प्रकार इस गंभीर समस्या को लेकर नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती गीता गुप्ता ने पत्र लिखकर महामहिम राष्ट्रपति महोदय एवं परमआदरणीय प्रधानमंत्री एवं संबंधित विभागों को अवगत कराते हुए सूक्ष्म जांच करने के साथ इनके ऊपर कठोर दंडात्मक कार्यवाही करने की मांग की है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget