पुलिस के द्वारा अवैध खनिज रेत परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही, ट्रैक्टर को किया जप्त
अनूपपुर
अनूपपुर जिले में अवैध उत्खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा और आए दिन जिले में रेत माफियाओ के बीच विवाद होता रहता है और आए दिन नदी नाले वह वन विभाग की भूमि से अवैध उत्खनन खनन होता रहता है जिस पर अनूपपुर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार के द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए हैं कि जिले के प्रत्येक नदी घाटों का प्रतिदिन निरीक्षण करें यदि अवैध उत्खनन हो रहा है तो कड़ी कार्यवाही की जाए। जिस पर रामनगर थाना प्रभारी अरविन्द जैन के नेतृत्व में सउनि०वेद प्रकाश सिहं, आर0 अंशू कुमार आर0 मदनलाल, आर0 मनोज उपाध्याय के द्वारा दिनांक 22 फरवरी 2024 की रात्रि गस्त के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक महिन्द्रा कम्पनी की ट्रेक्टर जिसका नम्बर एमपी 18 एए 9410 के अज्ञात वाहन चालक एवं वाहन मालिक के द्वारा शांतिनगर कालोनी के पीछे नाला से अवैध रेता चोरी कर रह है जो मुखबिर की सूचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतु हमराह स्टाफ के शांतिनगर कालोनी के पीछे नाला जाकर छापा मारा तो ट्रेक्टर वाहन चालक एवं मालिक पुलिस की भनक लगते ही मौके से फरार हो गया तथा मौके पर समक्ष गवाहान के उपरोक्त ट्रेक्टर ट्राली मय लोड अवैध खनिज रेता 03 घनमीटर कीमती 3000 रूपये को जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया एवं वाहन मालिक अजीत मिश्रा पिता एच०आर० मिश्रा उम्र 45 वर्ष निवासी शांतिनगर कालोनी राजनगर थाना रामनगर जिला अनूपपुर (म०प्र०) एवं अज्ञात वाहन चालक के विरूद्ध थाना रामनगर में अपराध क्र. 64/24 धारा 379,109,34 ता.हि. एवं 4/21 खनिज अधिनियम का कायम किया गया है।
