सोन नदी में पुल निर्माण में एजेंसी की धीमी रफ्तार, 15 कि.मी. ज्यादा पड़ती है दूरी, ग्रामीण परेशान

*चोलना-पड़ौर मार्ग पर सोन नदी में 12 करोड़ रुपये की लागत से पुल का निर्माण हो रहा है*


अनूपपुर

अनूपपुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत चोलना-पड़ौर मार्ग पर सोन नदी में पुल का निर्माण न होने के कारण यहां के ग्रामीणों को परेशानियों के बीच आवागमन करने की मजबूरी बनी हुई है। इसके कारण दो पहिया तथा पैदल चलने वाले लोग जलस्तर कम होने पर नदी को पार कर दूसरे गांव तक पहुंचते हैं।

चोलना-पड़ौर मार्ग पर सोन नदी में बीते सात दशक से पुल न होने की वजह से यहां के ग्रामीण नदी को पार करते हैं। इसके पश्चात दिसंबर 2022 में लोक निर्माण विभाग सेतु पुल निर्माण विभाग के द्वारा 12 करोड़ रुपये की लागत से यहां पुल निर्माण स्वीकृत करते हुए तत्कालीन खाद्य मंत्री बिसाहुलाल सिंह के द्वारा चार दिसंबर 2022 को इसका भूमि पूजन किया गया था। इसके निर्माण की जिम्मेदारी रीवा की फर्म मेसर्स क्लासिक इंफ्रास्ट्रक्चर रीवा को प्रदान की गई हैं।

पुल निर्माण के भूमि पूजन के 15 महीने बीतने के बाद अभी तक बेस लेवल पर ही निर्माण कार्य जारी है, जिसके कारण पुल निर्माण का कार्य लेटलतीफी का शिकार होता जा रहा है। ठेकेदार को 24 महीने में इसका निर्माण कार्य पूरा करना है और निर्माण का ज्यादातर कार्य अभी तक अधूरा है। ऐसे में यहां के ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही है।

*15 किलोमीटर दूर घूमकर जाने की मजबूरी*

बारिश के मौसम में चोलना-पड़ौर सहित इस गांव के समीप स्थित दर्जनों ग्रामों के लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। सोन नदी पर पुल निर्मित न होने के कारण उन्हें 15 किलोमीटर दूर भालूमाड़ा मार्ग से होकर आवागमन करना पड़ता है।

वर्तमान में यहां पर पुल का निर्माण नहीं हो पाने के कारण स्थानीय ग्रामीण दोपहिया साइकिल तथा पैदल चलने वाले राहगीर सोन नदी के रेतीले तथा पानी से भरे हुए इस मार्ग से होकर ही दूसरी तरफ आवागमन करते हैं। दिन के समय तो यह सफर हो भी जाता है, लेकिन रात के समय उन्हें काफी परेशानी होती है। अधिकारी ने कहा, मेरे द्वारा कार्यस्थल का निरीक्षण किया गया है। अभी थोड़ा धीमा है। लेकिन समय पूर्व इसे पूरा कर लिया जाएगा।

रकम को दुगना करने वाले चिटफंड कंपनी के छह कर्मचारियों पर मामला दर्ज



अनूपपुर

अनूपपुर जिले के भालूमाड़ा थाना अंतर्गत रुपये दोगुना करने की लालच देकर चिटफंड कंपनी के छह कर्मचारियों तथा एजेंट के विरूद्ध भालूमाड़ा थाने में अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच की जा रही है।

भालूमाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पयारी नंबर 1 कदम टोला निवासी मोतीलाल केवट पिता संपत केवट उम्र 66 वर्ष, श्याम दीन केवट निवासी देवगवा, हरी लाल केवट निवासी अमलई, रामदीन केवट निवासी पडौर के द्वारा शिकायत दर्ज कराते हुए बताया गया कि उन्हें रकम दोगुना करने का लालच देकर कंपनी के संचालक अरविंद त्रिपाठी निवासी रीवा, मैनेजर दीपक त्रिपाठी निवासी चुकान, एजेंट ताराचंद केवट निवासी पोंडी, एजेंट अरुण शर्मा निवासी अमलाई पयारी नंबर 1, बाल्मिक मिश्रा निवासी भाद, एजेंट मुरलीधर पाठक निवासी भाद के द्वारा षडयंत्र पूर्वक धोखाधड़ी करते हुए रकम दोगुनी करने का लालच देकर उनके खाते से अपने खाते में रिलायबल क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नाम पर लगभग 60 लाख रुपये सभी व्यक्तियों से लिए गए। इसके पश्चात निर्धारित समय पूर्ण हो जाने के बावजूद जमा राशि प्रदान नहीं की गई, जिसकी शिकायत सभी के द्वारा थाने में दर्ज कराई।

इस पर पुलिस के द्वारा सभी के विरूद्ध धारा-409, 420, 120 बी एवं मध्यप्रदेश निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2000 की धारा-6 के तहत अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच की जा रही है।इस मामले में पीड़ितों की शिकायत के बावजूद थाना प्रभारी भालूमाड़ा आरके धारिया के द्वारा लापरवाही बरतने तथा कार्रवाई नहीं किए जाने पर एडीजी-डीसी सागर के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार के द्वारा लाइन हाजिर कर दिया गया है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अज्ञात कारणों से सनराइज प्वाइंट में कूदकर की आत्महत्या


अनूपपुर/अमरकंटक

पवित्र नगरी अमरकंटक के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लक्ष्मी चंद जैन ने अज्ञात कारणों से सोनमुड़ा सनराइज प्वाइंट अमरकंटक में कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया उनके इस तरह चले जाने से नगर में शोक की लहर दौड़ गई आज अमरकंटक कांग्रेस ने एक अपना वफादार सिपाही खो दिया।।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget