रकम को दुगना करने वाले चिटफंड कंपनी के छह कर्मचारियों पर मामला दर्ज

रकम को दुगना करने वाले चिटफंड कंपनी के छह कर्मचारियों पर मामला दर्ज



अनूपपुर

अनूपपुर जिले के भालूमाड़ा थाना अंतर्गत रुपये दोगुना करने की लालच देकर चिटफंड कंपनी के छह कर्मचारियों तथा एजेंट के विरूद्ध भालूमाड़ा थाने में अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच की जा रही है।

भालूमाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पयारी नंबर 1 कदम टोला निवासी मोतीलाल केवट पिता संपत केवट उम्र 66 वर्ष, श्याम दीन केवट निवासी देवगवा, हरी लाल केवट निवासी अमलई, रामदीन केवट निवासी पडौर के द्वारा शिकायत दर्ज कराते हुए बताया गया कि उन्हें रकम दोगुना करने का लालच देकर कंपनी के संचालक अरविंद त्रिपाठी निवासी रीवा, मैनेजर दीपक त्रिपाठी निवासी चुकान, एजेंट ताराचंद केवट निवासी पोंडी, एजेंट अरुण शर्मा निवासी अमलाई पयारी नंबर 1, बाल्मिक मिश्रा निवासी भाद, एजेंट मुरलीधर पाठक निवासी भाद के द्वारा षडयंत्र पूर्वक धोखाधड़ी करते हुए रकम दोगुनी करने का लालच देकर उनके खाते से अपने खाते में रिलायबल क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नाम पर लगभग 60 लाख रुपये सभी व्यक्तियों से लिए गए। इसके पश्चात निर्धारित समय पूर्ण हो जाने के बावजूद जमा राशि प्रदान नहीं की गई, जिसकी शिकायत सभी के द्वारा थाने में दर्ज कराई।

इस पर पुलिस के द्वारा सभी के विरूद्ध धारा-409, 420, 120 बी एवं मध्यप्रदेश निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2000 की धारा-6 के तहत अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच की जा रही है।इस मामले में पीड़ितों की शिकायत के बावजूद थाना प्रभारी भालूमाड़ा आरके धारिया के द्वारा लापरवाही बरतने तथा कार्रवाई नहीं किए जाने पर एडीजी-डीसी सागर के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार के द्वारा लाइन हाजिर कर दिया गया है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget