अयोध्या के लिए रवाना होगी आस्था ट्रेन, विधायक एवं जिला अध्यक्ष दिखाएंगे हरी झंडी


अनूपपुर

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की डबल इंजन सरकार के द्वारा प्रभु श्री राम अयोध्या धाम तीर्थ क्षेत्र के दर्शन हेतु चलाई जा रही आस्था ट्रेन जो राम भक्तों को लेकर 21 फरवरी 2024 को अनूपपुर रेलवे स्टेशन से शाम 5:00 बजे रवाना होगी। भाजपा जिला अध्यक्ष रामदासपुरी ने कहा की आस्था ट्रेन को मध्य प्रदेश शासन के राज्य मंत्री अनूपपुर विधायक पूर्व मंत्री विसाहू लाल सिंह एवं भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर शाम 5:00 बजे अनूपपुर रेलवे स्टेशन से रवाना किया जाएगा। भाजपा जिला अध्यक्ष रामदासपुरी ने बताया कि उक्त ट्रेन में अनूपपुर जिले के सभी क्षेत्रों से 613 राम भक्त राम लाल के दर्शन करने हेतु इस ट्रेन से रवाना होंगे जिनके रहने खाने एवं भ्रमण करने की संपूर्ण व्यवस्था भारतीय जनता पार्टी के द्वारा की जाएगी ।श्री पुरी ने प्रभु श्री राम के दर्शन के लिए जाने वाले सभी भक्तों से अपेक्षा की है कि समय पर भजन कीर्तन के साथ उत्साहपूर्वक सभी भक्त रेलवे स्टेशन पहुंचे और अपनी यात्रा को प्रारंभ करें। उपरोक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह द्वारा दी गई।

विद्यालय में मीनू के अनुसार नही बन रहा है मध्यान्ह भोजन, बच्चो के हक पर स्वसहायता समूह डाल रहा है डाका

*मध्यान्ह भोजन बनाने वाली वाली महिलाओं कई माह से नही मिला वेतन*


अनूपपुर /कोतमा 

बच्चो को शिक्षा से जोडऩे के लिए सरकार ने  मध्यान्ह भोजन को शामिल किया है। किन्तु यह व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है ग्रामीण क्षेत्रो के विद्यालयों में कई-कई दिनों तक बच्चो को मध्यान्ह भोजन नही मिलता, जिम्मेदार लोगो के ध्यान न देने के कारण स्वसहायता समूह भोजन व्यवस्था अपनी मर्जी से नियम विरुद्घ चला रहे है। जिससे शासन की जनहितकारी योजनाओं पर पानी फिर रहा है। सरकार का कहना है हमारे तरफ से मध्यान्ह भोजन की सामग्री भेजने में कोई भी लापरवाही नही बरती जा रही है तो फिर गड़बड़ी कहा से हो रही है इस मामले में सवालिया निशान लग रहा है, गरीब बच्चों के मुंह से निवाला छीना जा रहा है। ऐसा क्यू हो रहा है जिम्मेदार ही बता सकते हैं जिले में सैकड़ो विद्यालय होंगे जहाँ मध्यान्ह भोजन नही बनता होगा लेकिन फिर भी यह व्यवस्था को देखने वाला कोई नही है केवल कागजो में सारी व्यवस्था चल रही है। शासकीय विद्यालय सड्डी में मीनू के हिसाब से खाना नहीं बनाया जा रहा है कभी दाल तो सब्जी नहीं बनती, ऐसा ही इस विद्यालय में ऐसा जी मध्यान भोजन चल रहा है ना तो सही तरीके से खाना बनता है  और ना ही बच्चों को भरपेट भोजन प्राप्त होता है। आए दिन कुछ ना कुछ  कमियां पाई जाती है अब देखना यह है कि समूह संचालकों पर कार्यवाही होती है या इसी तरह मध्यांह भोजन बच्चो को मिलता रहेगा। मध्यान भोजन बना रही महिलाओं का कहना है कि हमें कई माह से वेतन प्राप्त नहीं हुआ है करें तो करें क्या हमारे भी बाल बच्चे हैं  ना तो समूह ध्यान दे रहा है ना उच्चस्तर पर बैठे अधिकारी ध्यान दे  रहे हैं हमारा जीवन भगवान भरोसे ही चल रही है।

*इनका कहना है*

मैं जांच करवा लेती हूं अगर ऐसा है तो समूह को पत्र जारी कर कार्यवाही की जाएगी।

*पूनम सिंह मध्यान्ह भोजन प्रभारी जिला पंचायत अनूपपुर*

चिटफंड कंपनी मामले में एडीजीपी ने थाना प्रभारी को किया लाइन अटैच

अनूपपुर/भालूमाड़ा


शहडोल एडीजीपी डीसी सागर ने मंगलवार को चिट फंड मामले में भालूमाड़ा थाना प्रभारी आरके धारिया को लाइन अटैच कर दिया हैं। थाना प्रभारी चिट फंड कंपनी की शिकायत पर समझौता कर रहे थे, जिसकी शिकायत एडीजीपी से की गई थी। इसके बाद एडीजीपी डीसी सागर ने एसपी अनूपपुर को वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद सोमवार को थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी आरके धारिया चिटफंड कंपनी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज नहीं कर रहे थे। वह कंपनी के साथ सेटलमेंट करने की बात कर रहे थे। जिसकी शिकायत एडीजीपी शहडोल जोन डीसी सागर की गई थी। शिकायत मिलने पर थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया गया है। थाना प्रभारी आरके धारिया की लगातार शिकायतें भी मिल रही थीं। क्षेत्र में जुए के फड संचालित हो रहे थे और क्राइम का ग्राफ भी लगातार बढ़ रहा था। इन सभी शिकायतों की वजह से थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया गया हैं।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget