एक माह से गोबरी के जंगल में हाथी, 6 दिनों से किसान के खेत की फसल कर रहा है चौपट


अनूपपुर

विगत एक से अधिक समय से दो दांत वाला एक नर हाथी अनूपपुर जिले के अनूपपुर एवं जैतहरी तहसील एवं वन परीक्षेत्र अंतर्गत गोबरी बीट के जंगल में निरंतर दिन में विश्राम करने बाद देर शाम एवं रात को जंगल से निकल कर जैतहरी-राजेन्दगाम मुख्य मार्ग को पार करता हुआ तिपान नदी के पुल के पास स्थित महावीर ढीमर के खेत में लगे गेहूं की फसल को विगत की 6 दिनों से निरंतर पूरी रात अपना आहार बनाता रहा है जो सुबह होने पर फिर से मुख्य मार्ग पार कर ठाकुरबाबा मंदिर के पास से गोबरी के जंगल कक्ष क्रमांक 302 में जाकर विश्राम करता है, ग्रामीणों ने बताया कि विगत रात से हाथी गेहूं चलते समय बीच-बीच में तेज-तेज से आवाज करता रहा वही इस हाथी के अपने एक साथी की करंट लगने से मौत हो जाने पर डरा एवं सहमा सा नजर आता है जिसके आंखों से निरंतर आंसू बहने की जानकारी भी ग्रामीण देते हैं, व विभाग जैतहरी एवं अनूपपुर के अधिकारी/कर्मचारी एक अकेले हाथी पर निरंतर नजर बनाए रखते हुए हाथी विचरण क्षेत्र के ग्रामीणों को विभिन्न तरह के बचाव की जानकारी देते हुये हाथी के पीछे-पीछे नहीं चलने,पत्थर एवं अन्य अनाधिकृत सामग्री हाथियों पर ना फेंकने, हल्ला नही करने की सलाह विभाग द्वारा दी जा रही है।

सीटू व किसान सभा के आह्वान पर अपनी मांगों को मनाने डटे रहे महिला, किसान एवं मजदूर


अनूपपुर

संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन सीटू एवं मध्य प्रदेश किसान सभा के आह्वान पर किसान एवं मजदूरों की मांगों को लेकर दूसरे दिन भी महिला, किसान एवं मजदूर बस स्टैंड जैतहरी में डेरा डालो- घेरा डालो आंदोलन में डटे रहे । मजदूर एवं किसानों की मांग है कि कृषि उत्पाद में एमएसपी की गारंटी ,मनरेगा के कार्य में कम से कम 200 दिन का रोजगार एवं ₹600 मजदूरी किसानों की कर्ज माफी एवं स्थानीय स्तर पर मोजर बेयर पावर प्लांट प्रबंधन के द्वारा खातेदारों को नौकरी , तीन-चार माह से वृद्धावस्था पेंशन डेयरी लाभांश एवं रोजगार के बदले दिए जाने वाले भत्ता का भुगतान नहीं किया गया है, जिसे तत्काल भुगतान करवाई जाए। ग्राम पंचायत धनगवा पूर्वी ग्राम पंचायत पड़रिया एवं ग्राम चोई के 40 से 50 महिलाओं के साथ माइक्रोफाइनेंस कंपनी एवं स्थानीय दलालों के साठ- गांठ से करोड़ों रुपया की ठगी की गई है, जिस पर आपराधिक मुकदमा एवं कर्ज माफी की मांग को लेकर के महिला किसान एवं मजदूर डटे हुए हैं ।आंदोलनकारियों का कहना है कि जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाती तब तक हम लोग डटे रहेंगे। उक्त आशय की जानकारी संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन सीटू के अध्यक्ष कामरेड जुगुल किशोर राठौर ने बताया कि प्रतिदिन डेरा डालो घेरा डालो आंदोलन स्थल बस स्टैंड में आम सभा की जाती है । जिसको आज प्रमुख रूप से मध्य प्रदेश किसान सभा के जिला समिति के अध्यक्ष कामरेड रमेश सिंह राठौर ,यूनियन के महासचिव कामरेड सहस राम चौधरी ने संबोधित किया।

तीन अलग-अलग घटनाओं में तीन की मौत, पुलिस जुटी जांच में

*अज्ञात कारण, फांसी लगाकर व कुएं में गिरने से हुआ हादसा*


अनूपपुर

जिला चिकित्सालय अनूपपुर एवं चचाई थाना अंतर्गत चचाई एवं चकेठी में तीन अलग-अलग घटनाओं में युवक,बालक एवं युवती सहित तीन की मौत की घटना पर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। शहडोल जिले के सिंहपुर थाना के उधिया गांव निवासी 21 वर्षीय युवक विजय पिता बब्बू चौधरी जो विगत रात अपने गांव से मोटरसाइकिल लेकर चचाई थाना अंतर्गत कैल्हौरी गांव में अपने रिश्तेदार के यहां जा रहा था तभी चचाई में शारदा मंदिर के पास अज्ञात कारण से सिर पर गम्भीर चोट आने से जिला चिकित्सालय लाने के पूर्व मृत हो गया दूसरी घटना चचाई नगर की है जहां अमनप्रीत सिंह के ढाई वर्षीय पुत्र हनीप्रीत सिंह जो शुक्रवार की शाम घर के पास स्थित कुएं के पास खेलते हुये अचानक कुएं में गिरने,डूबने से मृत हो गया परिजनों द्वारा बालक को आसपास खोजने बाद कांटा डालकर कुएं में भी खोज भी की जिस दौरान बालक के शर्ट का हिस्सा कांटे में फंसने से ऊपर आने के बाद चचाई थाने में सूचना दी तीसरी घटना चचाई थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत चकेठी के मौहारटोला निवासी पुनउवा सिंह की 21 वर्षीय पुत्री कुमारी ज्योति सिंह गोंड जो शनिवार की सुबह परिवार के साथ घर पर रही है मां तथा पिता एवं परिवार के अन्य सदस्य मजदूरी का काम करने गांव से बाहर गए रहे इसी दौरान 11:30 बजे के लगभग घर से 200 मीटर दूर दक्षिण दिशा में बरगद के पेड़ में चुनरी से फांसी लगाकर मृत स्थिति में ज्योति का शव दिखने पर हल्ला होने पर 15 वर्षीय पुत्र दीपक ने साइकिल से जाकर पिता को बताया घटना की जानकारी लगते ही मोहल्ला एवं गांव के लोग एकत्रित हो गए ग्राम पंचायत चकेठी सरपंच विश्वनाथ सिंह द्वारा घटना की जानकारी चचाई थाना को दिए जाने पर सहायक उप निरीक्षक संतोष सिंह पट्टा पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचकर मृतिका ज्योति सिंह के शव का पंचनामा कर जिला चिकित्सालय अनूपपुर में शव वाहन से पी,एम,हेतु भेजा। तीनों घटनाओं की सूचना पर जिला चिकित्सालय अनूपपुर पुलिस एवं चचाई थाना की पुलिस द्वारा पंचनामा,शव परीक्षण के साथ जांच कर रही है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget