तीन अलग-अलग घटनाओं में तीन की मौत, पुलिस जुटी जांच में *अज्ञात कारण, फांसी लगाकर

तीन अलग-अलग घटनाओं में तीन की मौत, पुलिस जुटी जांच में

*अज्ञात कारण, फांसी लगाकर व कुएं में गिरने से हुआ हादसा*


अनूपपुर

जिला चिकित्सालय अनूपपुर एवं चचाई थाना अंतर्गत चचाई एवं चकेठी में तीन अलग-अलग घटनाओं में युवक,बालक एवं युवती सहित तीन की मौत की घटना पर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। शहडोल जिले के सिंहपुर थाना के उधिया गांव निवासी 21 वर्षीय युवक विजय पिता बब्बू चौधरी जो विगत रात अपने गांव से मोटरसाइकिल लेकर चचाई थाना अंतर्गत कैल्हौरी गांव में अपने रिश्तेदार के यहां जा रहा था तभी चचाई में शारदा मंदिर के पास अज्ञात कारण से सिर पर गम्भीर चोट आने से जिला चिकित्सालय लाने के पूर्व मृत हो गया दूसरी घटना चचाई नगर की है जहां अमनप्रीत सिंह के ढाई वर्षीय पुत्र हनीप्रीत सिंह जो शुक्रवार की शाम घर के पास स्थित कुएं के पास खेलते हुये अचानक कुएं में गिरने,डूबने से मृत हो गया परिजनों द्वारा बालक को आसपास खोजने बाद कांटा डालकर कुएं में भी खोज भी की जिस दौरान बालक के शर्ट का हिस्सा कांटे में फंसने से ऊपर आने के बाद चचाई थाने में सूचना दी तीसरी घटना चचाई थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत चकेठी के मौहारटोला निवासी पुनउवा सिंह की 21 वर्षीय पुत्री कुमारी ज्योति सिंह गोंड जो शनिवार की सुबह परिवार के साथ घर पर रही है मां तथा पिता एवं परिवार के अन्य सदस्य मजदूरी का काम करने गांव से बाहर गए रहे इसी दौरान 11:30 बजे के लगभग घर से 200 मीटर दूर दक्षिण दिशा में बरगद के पेड़ में चुनरी से फांसी लगाकर मृत स्थिति में ज्योति का शव दिखने पर हल्ला होने पर 15 वर्षीय पुत्र दीपक ने साइकिल से जाकर पिता को बताया घटना की जानकारी लगते ही मोहल्ला एवं गांव के लोग एकत्रित हो गए ग्राम पंचायत चकेठी सरपंच विश्वनाथ सिंह द्वारा घटना की जानकारी चचाई थाना को दिए जाने पर सहायक उप निरीक्षक संतोष सिंह पट्टा पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचकर मृतिका ज्योति सिंह के शव का पंचनामा कर जिला चिकित्सालय अनूपपुर में शव वाहन से पी,एम,हेतु भेजा। तीनों घटनाओं की सूचना पर जिला चिकित्सालय अनूपपुर पुलिस एवं चचाई थाना की पुलिस द्वारा पंचनामा,शव परीक्षण के साथ जांच कर रही है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget