ठेकेदार चोरी के बिजली से नल जल योजना का कर रहा है कार्य, जिम्मेदार मौन

*एलटी लाइन में कटिया फंसाकर मशीनों से करवा रहा है कार्य,  विद्युत विभाग को लगाया लाखो का चूना*


अनूपपुर/कोतमा

अनूपपुर जिले के ग्राम पंचायतों मी घर-घर नल कनेक्शन कर पानी देने का सरकार का वादा ग्रामीण क्षेत्रों में झूठा साबित हो रहा है, कई गांवों में नल-जल योजना के अंतर्गत सरकार ने लाखों रुपए पीएचई विभाग व ग्राम पंचायत के माध्यम से गरीब लोगों को पानी पिलाने की मंशा से खर्च तो किया है लेकिन जिम्मेदारों की अनदेखी ने सरकार के वादे खोखले साबित कर दिए.  ऐसा ही एक मामला ग्राम पंचायत बेलिया बड़ी में हाल ही में नल जल योजना शुरू की गई नल जल कनेक्शन के लिए गांव में पाइप लाइन बिछाने के लिए ड्रिल मशीन का उपयोग किया जा रहा है, निर्माण स्थल पर भी विभिन्न हैवी विद्युत उपकरणों का उपयोग किया जा रहा है जबकि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के ठेकेदार के द्वारा विद्युत विभाग से कोई अस्थाई कनेक्शन नहीं लिया गया है,विद्युत विभाग एवं उनके आला अधिकारियों को इस बात की भनक तक नहीं है की उनकी नाक के नीचे शासन के अन्य विभाग के ठेकेदार द्वारा उनके विभाग को लाखो रुपए का चूना लगाया जा रहा है, उक्त हैवी मशीन के उपयोग से लगातार ग्रामीण क्षेत्र में वोल्टेज की समस्या उत्पन्न हो रही है जिससे आम जनता के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। नल जल योजना का कार्य कर रहा ठेकेदार बिजली विभाग से कार्य करने हेतु विद्युत कनेक्शन न लेकर नल जल योजना टंकी निर्माण कार्य के लिए गए टीसी कनेक्शन लिया गया है उसी कनेक्शन के दम पर पूरे गांव में पाइप लाइन डालने के दौरान एलटी लाइन में कटिया फंसाकर बड़े बड़े मशीनों से सड़क कटिंग करके पाइप डाली जा रही है और बिजली की चोरी की जा रही है। एलटी सप्लाई लाइन से ही बिना विभाग को सूचित किये बिजली कनेक्शन खींचकर दिन दहाड़े बिजली चोरी करके विद्युत मंडल को चपत लगाकर अपनी जेब भर रहा है। ठेकेदार कई दिनों से चोरी की बिजली से नल जल योजना का कार्य कर रहा है। अभी तक ठेकेदार लाखो रुपये की चपत बिजली विभाग को लगा चुका है। अगर बिजली विभाग के अधिकारी ध्यान नही दिये तो इसी तरह ठेकेदार आगे भी विभाग को चूना लगाता रहेगा।

*इनका कहना है*

अभी मैं बाहर ड्यूटी में हूँ पुरे मामले को दिखवा लेता हूँ कि ठेकेदार ने टी सी कनेक्शन लिया है कि नहीं।

*सहायक यंत्री विद्युत विभाग कोतमा*

आप मुझे कार्य स्थल की फोटो भेजें मैं दिखवा लेता हूँ।

*कार्यपालन यंत्री विद्युत विद्युत विभाग अनूपपुर*

युवक सोशल मीडिया में अश्लील वीडियो डालकर युवती को कर रहा है बदनाम, हुई शिकायत 


अनूपपुर

अनूपपुर जिले के कोतमा थाना क्षेत्र में युवती का अश्लील वीडियों वा फोटो सोशल मीडिया में फेक आईडी बनाकर पोस्ट करते हुए ब्लैकमेल करने तथा छवि धूमिल कर बदनाम किए जाने तथा सामाजिक जीवन बर्बाद करने की शिकायत कोतमा थाना प्रभारी से की गई है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती ने शिकायत दर्ज कराई है कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक, इंस्टाग्राम में उसके नाम से फेक आईडी बनाते हुए कटकोना गांव का युवक आशीष तिवारी द्वारा उसकी अश्लील फोटो और वीडियों डालकर उसे ब्लैकमेल कर रहा है। शिकायत में उसने बताया कि आशीष तिवारी से उसकी पहचान है और बातचीत होती थी, लेकिन युवती की शादी हो जाने बाद उससे कोई संबंध नही है। युवती ने बताया कि उसकी और आशीष तिवारी की व्यक्तिगत फोटो और वीडियो उसके पास है, जिसे वह सोशल मीडिया प्लेटफार्म में फेक आईडी बनाकर परेशान करते हुए जाने से मारने की धमकी दिया गया और बाद में अश्लील वीडियो और फोटो डालकर उसे बदनाम किया जा रहा है।

अवैध रेत परिवहन करते दो ट्रैक्टर को पुलिस ने पकड़कर किया जप्त


अनूपपुर/कोतमा

रेत माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि आधी रात को ट्रैक्टर पर लोड कर खनिज संपदा रेत की चोरी की जा रही है।  अनूपपुर जिले में कोतमा विधानसभा क्षेत्र में वन कर्मी कारण सिंह के ऊपर रेत माफियाओं ने हमला कर अवैध रूप से रेत से भरे ट्रैक्टर को लूट लिया गया था और गाड़ी से कुचलने की धमकी भी दी थी। जिसका मामला भी थाना में पंजीबद्ध है।

रात में बृजेश पांडे सहायक उप निरीक्षक ने गस्त के दौरान पैरीचुआ तिराहे पर घेराबंदी किया गया चालक अजयपुरी पिता सोरत पूरी उम्र 25 वर्ष ग्राम चंगेरी थाना कोतमा से एक पावर ट्रैक्टर एमपी 65 ए ए 38 90 में लोड रेत को पकड़ कार्यवाही की गई।

इसी प्रकार दूसरी कार्यवाही बिना नंबर के ट्रैक्टर में रेत लोड था जिसका वाहन चालक दलपत सिंह पिता राम प्रसाद सिंह गोड उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम रेऊला से रेत के संबंध में कागजात की मांग की गई किंतु कागजात न देने पर दोनों ट्रैक्टर को थाना कोतमा में रेत सहित जप्त कर लिया गया थाना कोतमा में दलपत सिंह के विरुद्ध अपराध क्रमांक 52/ 24 एव अजय पुरी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 51/24 दोनों के विरुद्ध धारा 379 भारतीय दंड विधान 4/ 21 खान एवं खनिज अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया। दोनों अलग अलग ट्रैक्टर की कीमत 4-4 लाख बताई जा रही हैं

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget