कोटमी में बीड गार्ड व डिप्टी रेंजर के द्वारा वन भूमि को कर दी भू माफियाओं के हवाले

*भू माफिया के हौसले हुए बुलंद शिकायत करने पर दे रहे है जान से मारने की धमकी*


अनूपपुर

अनूपपुर वन परिक्षेत्र कोतमा सर्किल लतार अंतर्गत ग्राम कोटमी जंगल की भूमि में तेजी से हो रहा है अवैध अतिक्रमण  वन परिक्षेत्र कोतमा से लेकर वन मंडल अनूपपुर के अधिकारियो तक लिखित शिकायत देकर कार्यवाही की अनुरोध किया गया मगर अतिक्रमणकर्ताओ से साठ गाठ कर मोटी रकम के दम पर सौदा कर बीड गार्ड डिप्टी रेंजर के झूठे प्रतिवेदन तैयार कर झूठे प्रतिवेदन के आगे सभी अधिकारी ह नतमस्तक हो गए है, जबकि जंगल की भूमि पर अवैध अतिक्रमण है उसके बाबजूद भी वन विभाग के अधिकारियो द्वारा अभी तक अवैध अतिक्रमण को खाली नही करा पा रही है और ना ही अतिक्रमणर्ताओ के विरुद्ध कोई कार्यवाही कर रही है, जिससे साफ साफ पता चलता हैं की बीड गार्ड डिप्टी रेंजर की सह पर अतिक्रमण को हो रहा है। जिस वजह से वन भूमि में अवैध अतिक्रमणकर्ताओं के हौसले को भी बुलंद है और इस कदर बुलंद हुआ है की शिकायतकर्ता को भी जान से मारने की दे रहे है धमकी और इसके पहले भी वन चौकीदार दार के साथ मारपीट कर वन चौकीदार सहित अन्य 3 निर्दोष ग्रामीणों के ऊपर झूठा मुकदमा अतिक्रमणकर्ता के द्वारा  दर्ज करा दिया गया है वीड गार्ड डिप्टी रेंजर के सह पर वन मुनारा भी परिवर्तन हो गया मुनारा  परिवर्तन कराकर वन भूमि मुनारा के स्थान पर ही खलिहान मेडबधान खेत बनाकर अवैध कब्जा कर लिया गया।

*इनका कहना है*

डीएफओ साहब को अवगत करा दिया गया है हफ्ते भर में अनूपपुर शहडोल से टीम गठित कराकर जांच कर वन भूमि से अतिक्रमण को हटाया कर कार्यवाही किया जायेगा।

*रेंजर वन परिक्षेत्र कोतमा*

खदान में प्रबंधन कर रहा खुलेआम भ्रष्टाचार मामले की निष्पक्ष हो जांच- श्रीकांत शुक्ला


अनूपपुर

अनूपपुर जिले के कोयलांचल नगरी जमुना कोतमा क्षेत्र में श्रमिकों की समस्याओं एवं भ्रष्टाचार के  विरुद्ध में कोयला मजदूर सभा संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्रीकांत शुक्ला द्वारा औद्योगिक विवाद नियम 1947 के धारा 22 के तहत हड़ताल नोटिस दिया गया था, हड़ताल नोटिस के पश्चात प्रबंधन द्वारा तीन बार मीटिंग कर चुका है मीटिंग में विभिन्न विषयों पर सहमति बन चुकी है, किंतु अभी तक सहमति के बाद भी कोई भी प्रबंधन द्वारा उचित कदम नहीं उठाया गया है। प्रबंधन के झूठे वादे के कारण श्रमिकों में आक्रोश व्याप्त है और भ्रष्टाचारियों को बल मिल रहा है, भ्रष्टाचार का मामला बरतराई खदान में पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। प्रबंधन की भेदभाव एवम द्वेषपूर्ण नीति का ताजा उदाहरण देखिए जहा एक भूमिगत खदान में कार्यरत बुधसेन नाम का श्रमिक जिसको बिना किसी साक्ष्य के महज एक रूफ बोल्टिंग रॉड के चोरी के आरोप में तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया वही दूसरी तरफ प्रबंधन द्वारा अजीत सिंह नाम के  डाटा एंट्री ऑपरेटर को विगत 7 वर्षो से लिव सिक बिलिंग पोस्टिंग टेंडरिंग का कार्य करा रही जिसमे अत्यधिक त्रुटि सामने आई है फर्जी हजारी लगाना और हाजरी छोड़ना लिव सिक चार्ज अलाउंस ओवर टाइम छोड़ना फिर उसको बनाने के लिए पैसे वसूली कर प्रबंधन के साथ साठ - गाठ कर कंपनी को करोड़ों का नुकसान करने का खेला विगत कई वर्षों से किया जा रहा है जिसकी भरपाई संभव नहीं है इसमें साफ - साफ प्रबधन की मुक सहमति नजर आ रही है।

पूर्व में दिसंबर माह में 180 कर्मचारी की हाजिरी में लीपा पोती का कार्य किया गया इसी प्रकार माह जनवरी में भी अजीत कुमार डाटा एंट्री ऑपरेटर द्वारा इसी प्रकार की पोस्टिंग की गई इसका एक उदाहरण संदीप कुमार कुजूर वरिष्ठ ओवरमैन 9 जनवरी 2024 को अनुपस्थित थे दिनांक 22 जनवरी 2024 की चेक लिस्ट एवं  फॉर्म सी में वह अनुपस्थित थे 22 जनवरी 2024 तक SAP अनुपस्थिति दर्ज थी किंतु फाइनल पोस्टिंग 31 जनवरी 2024 को उनकी उपस्थित दर्ज कर दी गई यह सभी विसंगतियों को लेकर दिनांक 3 फरवरी 2024 को आईआर बैठक में श्री श्रीमान महाप्रबंधक संचालन के समक्ष यह बातें रखी गई जिसमें उन्होंने इस पर उचित कार्रवाई उच्च स्तरीय जांच कर दोषी जा पाए जाने पर कठोर दंड दिए जाने का निर्देश दिया गया परंतु प्रबंधन द्वारा अजीत सिंह को  शह देते हुए महज औपचारिकता पूरी करते हुए सिर्फ कारण बताओ नोटिस दी गई जहा एक और एक रूफ बोल्ट रॉड के लिए बुद्धसेन को सस्पेंड किया आया दूसरी तरफ मात्र औपचारिकता पूरी की गई  इसलिए कोयला मजदूर सभा संघ के एरिया अध्यक्ष श्री श्रीकांत शुक्ला माग करते है  कंपनी एवं कर्मचारियों के हितों के साथ हो रहे अन्याय को देखते हुए जल्द से जल्द अजीत सिंह को हटाते हुए उचित कार्रवाई की जाए ताकि इस तरह से भ्रष्टाचार से कंपनी और कर्मचारी को बचाया जा सके अन्यथा ऐसे भ्रष्टाचारी कंपनी को दीमक की तरह खोखला कर देंगे इसलिए श्रमिकों के हितों की रक्षा के लिए श्री श्रीकांत शुक्ला जी द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि यदि मीटिंग में सहमति बनने के बाद भी सारे कार्य को अभिलंब पूर्ण नहीं किया जाएगा तो दिनांक 15 फरवरी 2024 से महा प्रबंधक कार्यालय के समक्ष के समक्ष धरना प्रदर्शन कार्मिक भूख हड़ताल भ्रष्टाचार का पुतला दहन अधिकार 1:00 से शाम 5:00 बजे तक किया जाएगा इसके बाद भी प्रबंधन मागे पूरी नहीं करती तो संघ बाध्य होकर जमुना कोतमा क्षेत्र की समस्त खदानों एवं अमादंड ओपन कास्ट में क्रमिक भूख हड़ताल धरना प्रदर्शन धर्म प्रदर्शन 20 फरवरी 2024 से किया जाएगा अगर इससे किसी प्रकार का उत्पादन क्षति एवं शांति भंग होती है तो समस्त जिम्मेदारी प्रबंधन की होगी।

दो मंदिरों में चोरो ने बोला धावा, आभूषण के साथ सीसीटीवी कैमरे चुरा ले गए चोर


अनूपपुर/कोतमा

अनूपपुर के कोतमा थाना क्षेत्र में दो मंदिरों के ताले टूट गए। चोर यहां से भगवान के आभूषणों के साथ मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी चुरा ले गए। पुलिस जांच कर रही है।

अनूपपुर जिले के कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत अब चोरों के खौफ से मंदिर भी नहीं बचे हैं। चोरों ने मंदिर का ताला तोड़ते हुए यहां भगवान के सोने-चांदी के आभूषण पार कर दिए। इसकी शिकायत मंदिर के पुजारी ने कोतमा थाने में दर्ज कराई है।कोतमा थाना क्षेत्र के नगर के वार्ड क्रमांक 2 पुरानी टॉकीज के पास चोरों ने रात्रि को मां शारदा मंदिर तथा काली मंदिर परिसर का ताला तोड़ दिया। चोर यहां से मां शारदा और मां काली के प्रतिमा पर लगे हुई सोने की चार आंख, दो नग सोने की बिंदिया तथा दान पेटी में रखी नगदी सहित यहां लगे हुए सीसीटीवी कैमरा भी चोरों ने पार कर दिया। घटना की सूचना सुबह मंदिर के पुजारी चंदन को लगी जो सुबह पूजा करने आए। चोरी की जानकारी मंदिर समिति एवं नगर वासियों को लगते ही हलचल मच गई। 

*फिंगरप्रिंट टीम पहुँची जांच करने*

थाना प्रभारी व पुलिस बल के द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच निरीक्षण की गई। चोरी की गंभीरता को देखते हुए शहडोल से फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम ने भी घटना स्थल की जांच की।

*मामला हुआ दर्ज*

शिकायत पर पुलिस ने चोरों के खिलाफ धारा 457, 380 आईपीसी में केस दर्ज करते हुए चोरों की तलाश में जुट गई है। मंदिर के पुजारी चंदन मंगलवार रात 10:00 बजे गेट बंद कर घर चले गए थे। सुबह मंदिर में पूजा करने आए तो देखा कि मंदिर के मुख्य द्वार में ताला लगा हुआ है, लेकिन अंदर वाले दरवाजे का ताला टूटा हुआ है एवं दान पेटी का भी ताला टूटा हुआ है। देवी प्रतिमा की आंख एवं बिंदी चोरी हो गई। साथ ही दान पेटी से नगदी व रुपये भी गायब थे। मंदिर में लगे तीन कैमरे को भी चोरों द्वारा तोड़कर मंदिर के पास कुछ दूरी में फेंक कर भाग गए।। चोरी की सूचना पर नगर पालिका अध्यक्ष अजय सराफ ने मंदिर पहुंचकर जानकारी ली एवं थाना प्रभारी को इसकी जानकारी देते हुए कार्रवाई किए जाने की बात कही।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget