कोटमी में बीड गार्ड व डिप्टी रेंजर के द्वारा वन भूमि को कर दी भू माफियाओं के हवाले
*भू माफिया के हौसले हुए बुलंद शिकायत करने पर दे रहे है जान से मारने की धमकी*
अनूपपुर
अनूपपुर वन परिक्षेत्र कोतमा सर्किल लतार अंतर्गत ग्राम कोटमी जंगल की भूमि में तेजी से हो रहा है अवैध अतिक्रमण वन परिक्षेत्र कोतमा से लेकर वन मंडल अनूपपुर के अधिकारियो तक लिखित शिकायत देकर कार्यवाही की अनुरोध किया गया मगर अतिक्रमणकर्ताओ से साठ गाठ कर मोटी रकम के दम पर सौदा कर बीड गार्ड डिप्टी रेंजर के झूठे प्रतिवेदन तैयार कर झूठे प्रतिवेदन के आगे सभी अधिकारी ह नतमस्तक हो गए है, जबकि जंगल की भूमि पर अवैध अतिक्रमण है उसके बाबजूद भी वन विभाग के अधिकारियो द्वारा अभी तक अवैध अतिक्रमण को खाली नही करा पा रही है और ना ही अतिक्रमणर्ताओ के विरुद्ध कोई कार्यवाही कर रही है, जिससे साफ साफ पता चलता हैं की बीड गार्ड डिप्टी रेंजर की सह पर अतिक्रमण को हो रहा है। जिस वजह से वन भूमि में अवैध अतिक्रमणकर्ताओं के हौसले को भी बुलंद है और इस कदर बुलंद हुआ है की शिकायतकर्ता को भी जान से मारने की दे रहे है धमकी और इसके पहले भी वन चौकीदार दार के साथ मारपीट कर वन चौकीदार सहित अन्य 3 निर्दोष ग्रामीणों के ऊपर झूठा मुकदमा अतिक्रमणकर्ता के द्वारा दर्ज करा दिया गया है वीड गार्ड डिप्टी रेंजर के सह पर वन मुनारा भी परिवर्तन हो गया मुनारा परिवर्तन कराकर वन भूमि मुनारा के स्थान पर ही खलिहान मेडबधान खेत बनाकर अवैध कब्जा कर लिया गया।
*इनका कहना है*
डीएफओ साहब को अवगत करा दिया गया है हफ्ते भर में अनूपपुर शहडोल से टीम गठित कराकर जांच कर वन भूमि से अतिक्रमण को हटाया कर कार्यवाही किया जायेगा।
*रेंजर वन परिक्षेत्र कोतमा*