सचिन चतुर्वेदी (अनुराग्यम) को निर्वाण वर्ल्ड सोसायटी ने किया सम्मानित


*सुशी सक्सेना, अनुराग्यम् नई दिल्ली*

नई दिल्ली के कॉनॉट प्लेस में, निर्वाण वर्ल्ड ने 'जीना इसी का का नाम है - कोरल गिग' नामक मेगा इवेंट के साथ अपनी तीसरी सालगिरह का आयोजन किया। निर्वाण वर्ल्ड की संस्थापिका और अध्यक्ष, नवींता गिननी, ने विशेष बच्चों के उत्साह और जीवन शैली की स्वीकृति के लिए समर्पित सफल कार्यक्रम का आयोजन किया।

सचिन चतुर्वेदी ने राष्ट्र को एक विशेष संदेश दिया, "आइए हम सब हाथ मिलाकर समृद्धि और करुणा की भावना को इन नन्हें परिंदों के साथ मिल कर मनाएं। आइए हम एक क्षण के लिए विचार करें कि हमारे विशेष बच्चों की देखभाल का महत्व क्या है, उनकी अनूठी क्षमताएं और अनचुभी संभावनाएं हमारे समाज की धनी विविधता में क्या योगदान करती हैं। हम यह संकल्प करें कि हम ऐसे हर बच्चों की क्षमताओं के बावजूद, प्रेम, समझ, और समर्थन के साथ आलिंगन करें। समारोह की मेज़बान ऐश्वर्या, ने शाम को चमक और उत्साह जोड़ते हुए विभिन्न प्रदर्शनों और प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शकों का मार्गदर्शन किया।

नीति आयोग, नई दिल्ली के संयुक्त सलाहकार कर्नल डॉ. उपदेश कुमार शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में समारोह को समृद्धि दिया। सचिन चतुर्वेदी (अनुराग्यम के संस्थापक), दीपंकर कांत, सुभाष सयाल, करण बुधिराजा, और सुबीर ठाकुर भी फूल और स्मृति से सम्मानित किए गए।

कार्यक्रम को नाग बिंदु बस्सुरी शिक्षा केंद्र के बच्चों ने बासुरी की मधुर ध्वनि के साथ शुरू किया, बच्चों ने अपने प्रदर्शनों, जैसे कि नृत्य, गायन, और वाद्य बजाने, के माध्यम से शाम को और हसीन बनाया। दर्शकों ने बच्चों के साहस और ऊर्जा के लिए अत्यधिक समर्थन दिखाया। प्रतिभागियों में यामिनी, श्रेयन, प्रत्यक्ष, आध्यायन, सत्यमेव, वृंदा, समीक्षा, और तन्मय शामिल थे। सतयुग दर्शन फरीदाबाद, और स्किल स्कूल फाउंडेशन के छात्र भी सक्रिय रूप से भाग लिए। सभी प्रतिभागियों को उनके प्रयासों की स्वीकृति में प्रमाण पत्र और अनेकों उपहारों दिए गए। कार्यक्रम नवींता गिननी, निर्वाण वर्ल्ड की संस्थापिका, द्वारा एक भावनात्मक धन्यवाद के साथ समाप्त हुआ।

अवैध रेत परिवहन करते ट्रेक्टर को रेत कर्मचारियों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले


अनूपपुर/कोतमा

लगातार भालूमाड़ा पुलिस के ऊपर माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाते आ रहा था, जिसमें पुलिस के द्वारा रेत माफिया, कबाड़ माफिया सहित अन्य अपराधों को बढ़ावा देने का काम किया जा रहा था, जिसे लेकर हाल ही के दोनों कांग्रेस के महामंत्री ने ज्ञापन भी सौंप कार्रवाई की मांग की थी, इसके बावजूद पुलिस कार्यवाही करने में आनाकानी कर रही थी, हालांकि लगातार रेत माफियाओं के द्वारा रेत का उत्खनन एवं परिवहन करने की सूचना रेत ठेकेदार के कर्मचारियों को मिल रही थी जिसे लेकर रेत कर्मचारियों ने ग्राम पोड़ी स्थित पिपरिया घाट से सुबह 6:00 बजे रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते एक ट्रैक्टर वाहन को पड़कर भालूमाड़ा पुलिस के हवाले किया है, बताया गया कि यह ट्रैक्टर वाहन युवराज केवट पिता राम फली निवासी पोड़ी का बताया जा रहा है, यह बात तो तय हो गई कि क्षेत्र में अवैध कारोबार संचालित है और इन कारोबार में पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही थी। रेत कर्मचारियों ने ट्रैक्टर वह पकड़कर पुलिस की पोल खोल दी है।

शिकारी खुद हुआ शिकार, विद्युत लाइन में करेंट फंसाते लगा करेंट हुई मौत

*मामला औढेरा के जंगल का, पुलिस व वन विभाग जुटा जांच में*


अनूपपुर

कोतवाली थाना अनूपपुर के औढेरा गांव में विगत रात एक शिकारी घर के पास से जंगल में अपने अन्य साथियों के साथ जंगली जानवर के शिकार के लिए बिछाए गए तार के बाद विद्युत लाइन से करेंट फसाते हुए फसाने के दौरान करेंट लगने पर स्थल पर ही मौत हो गई घटना की सूचना सुबह परिजनों को लगने पर ग्रामीण जनों द्वारा कोतवाली थाना एवं वन विभाग को सूचना दी गई जिस पर कोतवाली पुलिस एवं वन विभाग का अमला डाक एस्कॉर्ट सहित मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है पुलिस एवं वन विभाग द्वारा घटना स्थल से जंगल के निरीक्षण दौरान अनेकों स्थान पर करेंट फैलाने के लिए लगाए गए गढडे लड़कियों के टुकड़े मिले स्थल पर पूर्व में भी अनेको वार करेंट लगाए जाने की साक्ष्य मिले हैं।

 घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अनूपपुर से 20 कि,मी,दूर स्थित ग्राम औढेरा निवासी 48 वर्षीय रामप्रसाद यादव पिता गंगा यादव अपने दो अन्य साथियों के साथ रात में शराब पीने बाद घर के कुछ दूर पर स्थित बिजली की बड़ी लाइन में जंगल में लगभग 2 कि,मी,जमीन में गड्ढे कर खूंटी गाड़ने के साथ जीआई तार जंगल में फैलाने बाद करेंट लगाने हेतु प्रयास कर रहा था संभवत: इसी दौरान उसके दाएं हाथ की अंगूठा एवं अंगुली में करेंट लगने से स्थल पर ही मौत हो गई घटना के बाद दो अन्य शिकारी जंगल में लगाए,फैलाए गए तार एवं खूंटी को इकट्ठा कर भाग खड़े हुए सुबह होने पर कुछ ग्रामीणों ने रामप्रसाद यादव को बगार खेत में खंबे के पास मृत स्थिति में पड़ा होना देखते हुए परिवार को सूचना दी जिस पर परिवार एवं समाज के ही कुछ लोग घटना को छुपाने का प्रयास कर रहे थे कि इसी बीच कुछ ग्रामीणों द्वारा कोतवाली थाना अनूपपुर एवं वन विभाग किरर को जानकारी देते हुए मौके पर पहुंच कर जांच करने की बात कहे जाने पर कोतवाली निरीक्षक अमर वर्मा,सहायक उप निरीक्षक सुखीनंद यादव,वन परिक्षेत्र अधिकारी अनूपपुर स्वर्णगौरव सिंह परि,सहायक किरर देवेंद्र पांडेय के साथ मौके का निरीक्षण करते हुए मृतक के शव का पंचनामा कर मृतक की पत्नी एवं परिजनों की कथन दर्ज किया,इस दौरान स्थल निरीक्षण पर लगभग 2 किलोमीटर की परधि में जंगल के अंदर जमीन में खूटी लगाने के गड्ढे तथा कुछ स्थानों पर गड़ी हुई खूंटी बरामद की गई इस दौरान पाया गया कि इसके पूर्व शिकारियों द्वारा अनेकों बार जंगली जानवरों के शिकार के लिए जमीन में खूंटी गाड कर शिकार किया रहा होगा के साथ भी मिले हैं,बहरहाल घटना की गंभीरता को देखते हुए वन मंडला धिकारी अनूपपुर एस,के,प्रजापति,एसडीओ वन अनूपपुर प्रदीपकुमार खत्री के निर्देश पर शहडोल संभाग मुख्यालय से वन विभाग के डांग एस्कॉर्ट को बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण कराया जा रहा है वहीं पुलिस द्वारा मृतक के का शव जिला चिकित्सालय अनूपपुर के शव वाहन से भेज कर पी,एम,कराने के साथ घटना की जांच प्रारंभ की है,घटना के बाद से शिकार के प्रयास में सम्मिलित शिकारी फरार बताए गए हैं जिनकी तलाश की जा रही है।

ज्ञातव्य है कि घने वनों से गिरे औढेरा,किरर,बडहर गांव में कुछ शिकारी प्रवृत्ति के ग्रामीण जिन्हें वन विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा पूर्व में भी शिकार की सूचनाओं पर अपराध दर्ज करते हुए कार्यवाही की गई है के बाद भी शिकार करने की आदतें नहीं छोड़ पा रहे हैं यही कारण है कि विगत 5 वर्षों के मध्य जंगली जानवरों के शिकार के लिए लगाए जाते करेंट से कई लोगों की जाने जा चुकी है वहीं कई जंगली जानवर शिकार के लिए लगाए गए करेंट के शिकार हो चुके हैं।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget