खेल प्रतियोगिता से वापस लौट रहे बच्चो को अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर, अस्पताल में भर्ती


अनूपपुर

अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ लख़ौरा एक्सीलेंस विद्यालय के बच्चों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। बच्चे एकलव्य विद्यालय अनूपपुर में खेल प्रतियोगिता में भाग लेने गए थे। जब बच्चे पैदल एकलव्य विद्यालय से बस स्टैंड अनूपपुर जा रहे थे। तभी अनियंत्रित होकर अज्ञात वाहन ने बच्चों को टक्कर मार दी। जिसमें पांच बच्चों को चोट आई है, जिन्हें जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया हैं। जहां उनका इलाज किया जा रहा हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एकलव्य महाविद्यालय में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें कई स्कूल से बच्चे भाग लेने के लिए आए हैं। राजेंद्रग्राम स्थित लखौरा एक्सीलेंस स्कूल के बच्चे भी खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आए थे। जब बच्चे एकलव्य महाविद्यालय से पैदल बस स्टैंड जा रहें थे। तभी फॉरेस्ट ऑफिस के पास पैदल आ रहे बच्चों को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी मौके से फरार हो गए। जिसमें पांच बच्चों को चोट आई है। जिन्हें जिला अस्पताल अनूपपुर में भर्ती कराया गया। खेल प्रतियोगिता में भाग लेने आए शांति देवी पिता भजन सिंह उम्र 17 वर्ष निवासी नागवाका, राधिका देवी पिता रुकमन सिंह उम्र 15 वर्ष, लक्ष्मी टांडिया पिता गलिराम उम्र 17 वर्ष निवासी धीरूटोला, लक्ष्मी यादव पिता सुखदेव यादव उम्र 17 वर्ष निवासी धीरूटोला एवं एक अन्य छात्र हेमसिंह पिता मैकू सिंह उम्र 14 वर्ष निवासी गाड़ासरई इन सभी छात्रों के हाथ-पैर में चोट आई है।

*बच्चों को नहीं दिलाई गई बस की सुविधा*

बता दें की खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों को बस की सुविधा दिलाई जाती है, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने पैसे बचाने के लिए बच्चों को बस एवं अन्य वाहन की सुविधा नहीं दिलाई। निजी बस से बच्चे खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आए थे। खेल प्रतियोगिता खत्म होने के बाद एकलव्य विद्यालय से बच्चों को पैदल ही बस स्टैंड लेकर जा रहे थे। तभी यह हादसा हो गया।


पत्नी से विवाद होने पर युवक ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या


अनूपपुर/बिजुरी

अनूपपुर जिले के बिजुरी में एक युवक ने पत्नी से विवाद होने पर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना परिजनों ने बिजुरी पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस ने शव को पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी भिजवाया हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अनूपपुर जिले के बिजुरी थाना क्षेत्र के कपिलधारा कालोनी में निवासरत 23 वर्षीय राजमणी कोल की पत्नी से विवाद हुआ था। इसी विवाद की वजह से राजमणी कोल पति ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। पड़ोसियों के मुताबिक, बीती रात पत्नी से किसी बात को लेकर कहा सुनी होने पर युवक ने जान दी हैं। 2-3 वर्ष पहले ही राजमणी कोल शादी हुई थी। इसकी सूचना डायल-100 को दी है। बिजुरी पुलिस ने पंचनामा बनाकर मामले की जांच में जुटी हैं।

हाथियों के आतंक से भयभीत ग्रामीण, हाथियों को भगाने की अब तक नहीं बनी रणनीति

*दो हाथियों का समूह जंगल में जमाया डेरा, ग्रामीणों का रात में घरों में रहना हो रहा दूभर*


अनूपपुर

विगत कई दिनों से दो नर हाथियों का समूह अनूपपुर जिले के अनूपपुर एवं जैतहरी तहसील के जंगलों में दिन में ठहरकर देर रात जंगल से 8-10 किलोमीटर की परधि में बसे ग्रामों में ग्रामीणों के घरों,बांड़ी एवं खेतों में लगी,रखी फसलों को खाकर,फैला कर नष्ट एवं नुकसान कर रहे हैं हाथियों के निरंतर विचरण एवं नुकसान के कारण ग्रामीण जन बुरी तरह भयभीत है निरंतर हाथियों के विचरण एवं ग्रामीणों के विभिन्न तरह के सामग्रियों,संपत्तियो का किए जा रहे नुकसान की जानकारी जिले के साथ प्रदेश स्तर के जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन को होने के बाद भी हाथियों को जिले से बाहर करने तथा जिले की सीमा में हाथियों के प्रवेश को रोकने की अब तक कोई रणनीति नहीं बन सकी है जिस पर पूछे जाने पर कुछ जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मुआवजा दिए जाने की बात कह कर ग्रामीणों को बहला-फसला देते हैं लेकिन किसी भी तरह की रणनीति अब तक स्थल पर न होने से ग्रामीण हाथियों से द्वंद युद्ध करने को बाध्य हो रहे हैं हाथियों के विचरण दौरान सिर्फ वन विभाग का मैदानी अमला ग्रामीणों की मदद से हाथियों को बीच बस्ती में प्रवेश करने से रोकने का प्रयास पूरी रात करता रहता है। रात दोनों हाथियों का समूह ठेगरहा के जंगल से निकलकर बांका गांव में स्थित दो ग्रामीणों के घरों में बुरी तरह तोड़फोड़ कर घरों में रखे विभिन्न तरह के सामानों को खाता हुआ शुक्रवार की सुबह दुधमनिया बीट के जामुना गढई नामक जंगल में जाकर विश्राम कर रहा है जो देर शाम एवं रात को किस ओर जाएगा यह देर रात होने पर ही पता चल सकेगा।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget